For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Digilocler App : ऐसे बदलें मोबाइल नंबर, आसान है प्रोसेस

|

नई दिल्ली, सितंबर 17। डिजिलॉकर, जिसे हम एक डिजिटल लॉकर के रूप में भी जानते हैं। डिजिलॉकर को भारत सरकार ने मान्यता दी है। यह एक डिजिटल दस्तावेज वॉलेट है जो आपको अपने जरूरी दस्तावेजों को डिजिटल रुप से संग्रहीत करने और सुविधा के अनुसार एक्सेस करने का विकल्प देता है।

 

Business को आगे बढ़ाने में SBI करेगा मदद, इस स्कीम से मिलेगा फायदाBusiness को आगे बढ़ाने में SBI करेगा मदद, इस स्कीम से मिलेगा फायदा

डिजिटल रख सकते हैं दस्तावेज

डिजिटल रख सकते हैं दस्तावेज

आप डिजिलॉकर ऐप में ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और बीमा पॉलिसी के दस्तावेजों सहित कई सारे जरूरी कागजात को सहेज सकते हैं। इसका एक्सेस आपके पास 24 घंटे रहेगा। डिजिलॉकर खाता बनाने के बाद, आप दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं और उन्हें सुरक्षित रूप से सहेज सकते हैं। डिजिलॉकर आपको मिला क्लाउड स्टोरेज स्पेस आपके आधार नंबर से जुड़ा हुआ होता है।

सभी दस्तावेज होते हैं मान्य
 

सभी दस्तावेज होते हैं मान्य

भौतिक कागजों के उपयोग को बदलने के प्रयास में, डिजिटल लॉकर ऑनलाइन दस्तावेजों की "प्रामाणिकता" को सत्यापित करने की एक विधि है। यह सरकारी संस्थाओं को एक दूसरे के साथ ई-दस्तावेज साझा करने की अनुमति देता है। आपके डिजिलॉकर खाते का मोबाइल नंबर, जो की आपके आधार कार्ड से भी जुड़ा है। इसे आप किसी भी समय नए नंबर के साथ अपडेट कर सकते हैं। चलिए आपकों इसकी प्रक्रिया बताते हैं।

नंबर बदलने का प्रोसेस

नंबर बदलने का प्रोसेस

- अपने स्मार्टफ़ोन पर डिजिलॉकर ऐप को ओपेन करे।

- अपने यूजर आईडी के साथ अपने खाते में साइन इन करें और अपना 6 अंकों का सुरक्षा कोड डाले।
- आपका डिजिलॉकर मोबाइल नंबर आपकी लॉगिन जानकारी को सत्यापित करने के लिए आपके फोन पर ओटीपी भेजेगा।
-ओटीपी को बाक्स में लिखे और उसके बाद "अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें" विकल्प का चुनाव करे।
- अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए यूआईडीएआई ओटीपी को भरें।
-आपके लॉग-इन के विवरण को सत्यापित करने के लिए डिजिलॉकर द्वारा आपके नए मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को फीर से दर्ज करें। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर बदल जाएगा।

English summary

Digilocker App Change mobile number like this process is easy

Re-enter the OTP sent by Digilocker to your new mobile number to verify your login details. After this your mobile number will be changed.
Story first published: Saturday, September 17, 2022, 21:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X