For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

WhatsApp पर अब मिलेगी PNR status और Train यात्रा की जानकारी

ट्रेन से आप भी अकसर यात्रा करते है तो यह खबर जरूर पढ़ लें। अब वॉट्सऐप पर ही पीएनआर स्‍टेटस, ट्रेन की लाइव लोकेशन सहित सभी जरूरी जानकारी म‍िल जाएगी।

|

नई द‍िल्‍ली: ट्रेन से आप भी अकसर यात्रा करते है तो यह खबर जरूर पढ़ लें। अब वॉट्सऐप पर ही पीएनआर स्‍टेटस, ट्रेन की लाइव लोकेशन सहित सभी जरूरी जानकारी म‍िल जाएगी। यूं कहें कि बार-बार ट्रेन से जुड़ी जानकारी के लिए गूगल करने की समस्या से निजात पाने का वक्त आ गया है।

 
WhatsApp पर अब मिलेगी PNR status और Train यात्रा की जानकारी

FD : WhatsApp पर ही खोले, ये बैंक दे रहा है खास सुविधा ये भी पढ़ेंFD : WhatsApp पर ही खोले, ये बैंक दे रहा है खास सुविधा ये भी पढ़ें

 ट्रेन की लाइव लोकेशन सहित सभी जरूरी जानकारी

ट्रेन की लाइव लोकेशन सहित सभी जरूरी जानकारी

जी हां पहले अक्सर यात्रियों को ट्रेन से जुड़ी जानकारी के लिए अलग-अलग वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ता था। रेलोफाई नामक मोबाइल ऐप में एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से आपको वॉट्सऐप के जरिये पीएनआर स्टेटस, ट्रेन जर्नी इन्फर्मेशन, ट्रेन लाइव स्टेटस समेत अन्य जानकारी मिलेगी और इसके लिए बार-बार आपको गूगल की शरण में नहीं जाना पड़ेगा। मुंबई बेस्ड स्टार्टअप के बनाए रेलोफाई ऐप के इस नए फीचर्स से रेल यात्रियों की बहुत सी परेशानियों का हल निकल जाएगा और उन्हें उनके मोबाइल पर ट्रेन जर्नी से जुड़ीं जानकारियां मिलती रहेंगी।

 अब वॉट्सऐप पर मिलेगी पीएनआर नंबर
 

अब वॉट्सऐप पर मिलेगी पीएनआर नंबर

तो अगर अब आप यात्रा करने का सोच रहे है तो अब आप वॉट्सऐप से ही सारी जानकारी ले सकते है। पीएनआर स्टेटस से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप +91 98811 93322 नंबर एक बार अपना 10 डिजिट का पीएनआर नंबर शेयर करेंगे, उसके बाद उन्हें रेगुलर पीएनआर स्टेटस के बारे में पता चलता जाएगा कि उनका टिकट वेटिंग है, कन्फर्म हो गया या आरएसी पर आकर लटका रह गया। इसके साथ ही उन्हें वॉट्सऐप पर ही ट्रेन डिले स्टेटस की भी जानकारी मिलेगी। वहीं अगर यात्री ट्रेन में हैं तो उन्हें अगले स्टेशन, पिछले स्टेशन समेत अन्य जानकारी मिलती रहेगी।

 रेलोफाई ऐप से यात्रा हो जाएगी आसान

रेलोफाई ऐप से यात्रा हो जाएगी आसान

आपकी जानकारी के ल‍िए बता दें कि रेलोफाई के मुताब‍िक हर महीने 60 लाख से ज्यादा ट्रेन यात्री ट्रेन यात्रा से जुड़ी जानकारियों के लिए सर्च इंजन गूगल के भरोसे रहते हैं और उन्हें ट्रेन लाइव स्टेटस या डेस्टिनेशंस की सही-सही जानकारी भी नहीं मिल पाती है। इसके साथ ही ट्रेन यात्रा से जुड़ी जानकारियों के लिए वह मल्टिपल ऐप्स या गूगल पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में रेलोफाई ने दावा किया है कि यूजर्स को एक ही प्लैटफॉर्म पर सारी जानकारियां, वो भी वॉट्सऐप के जरिये देने की कोशिश की जाएगी, ताकि उन्हें ज्यादा परेशानी न हो। मालूम हो कि रेलोफाई की मदद से आप टिकट काटते वक्त प्राइस कंपरीजन कर यात्रा के दूसरे विकल्पों के बारे में भी पता कर सकते हैं। साथ ही इसमें यात्रा में लगने वाले समय की भी जानकारी दी जाती है।

English summary

Check Train PNR Status Directly From WhatsApp With New Service

Now all the necessary information including the live location of the train, PNR status will be available on WhatsApp itself.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X