For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सस्ते में मिल जाएगा हवाई जहाज का टिकट, ये है लेने का तरीका

|

नई दिल्ली। मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने हवाई जहाज का टिकट बुक कराने वालों के लिए बड़ा कैशबैक ऑफर जारी किया है। इस ऑफर के तहत अगर कोई हवाई जहाज का टिकट बुक कराता है तो उसे 2000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। पेटीएम का यह विशेष ऑफर है, जिसका फायदा कोई भी उठा सकता है। इस ऑफर का फायदा कोई भी यूजर केवल 2 बार ही फायदा ले सकता है। आइये जानते हैं इस ऑफर का डिटेल।

सस्ते में मिल जाएगा हवाई जहाज का टिकट, ये है लेने का तरीका

-इस ऑफर का नाम SUMMERFLY है।
-इस ऑफर का फायदा हर यूजर केवल 2 बार ही उठा सकता है।
-इस ऑफर का फायदा उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिनका मोबाइल नंबर पेटीएम पर वेरीफाइड हो।
-कैशबैक अधिकतम 2000 रुपये तक है। यह कितना मिलेगा, यह इससे तय होगा कि टिकट बुक कराने की राशि कितनी है।
-पेटीएम से हवाई जहाज का टिकट लेने के 24 घंटे के अंदर कैशबैक का फायदा मिल जाएगा।
-अगर किसी की पेटीएम पर केवाईसी पूरी नहीं है, या उसने अपनी महीने की लिमिट पूरी कर ली है तो उसे यह कैशबैक गोल्डबैक के रूप में दिया जाएगा। इस पर 3 फीसदी के हिसाब से जीएसटी काटा जाएगा।

-इस ऑफर के तहत हवाई जहाज का टिकट खरीदने के लिए कोई न्यूनतम राशि तय नहीं है।
-पेटीएम इस कैशबैक ऑफर के तहत न्यूनतम 100 रुपये का कैशबैक 5000 रुपये के हवाई टिकट खरीदने पर देगा।
-इस ऑफर के तहत अधिकतम 2000 रुपये का कैशबैक लेने के लिए लोगों को 1 लाख रुपये के हवाई टिकट खरीदने होंगे।

पेटीएम देता रहता है ऑफर
पेटीएम हरदम कैशबैक ऑफर देता रहता है। अगर ऐसे कैशबैक ऑफर की और जानकारी चाहिए हो तो पेटीएम के ऑफर वाले हिस्से में जाना चाहिए। यहां पर मदर डेरी से लेकर अन्य कई ऑफर दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Bank में 1 लाख से ज्यादा जमा वाले रहें सावधान, जान लें ये नियम

English summary

Cashback of Rs 2000 on booking air tickets from Paytm How to take advantage of Paytm Cashback Offers

How to take advantage of Cashback on Air Ticket Purchase from Paytm.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X