For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Indian Oil कल और देगा सस्ता Petrol, जानें ऑफर

|

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) एक ऑफर लाई है, जिसके तहत आप इंडियन ऑयल (IOC) के पेट्रोल पंप (petrol pump) पर सस्ता पेट्रोल (Cheap petrol offer) और सस्त डीजल (Cheap diesel offer) खरीद सकते हैं। इस ऑफर के तहत पेट्रोल पंप (petrol pump) पर पेमेंट कार्ड से करने पर 10 फीसदी का कैशबैक (Cashback) मिलेगा। हालांकि प्रति ट्रांजैक्शन 50 रुपये तक का अधिकतम का कैशबैक ही मिलेगा। सस्ते पेट्रोल के इस ऑफर (Cheap petrol offer) का फायदा 31 मार्च तक ही उठाया जा सकता है।

Indian Oil कल और देगा सस्ता Petrol, जानें ऑफर

ऐसे मिलेगा सस्ते पेट्रोल ऑफर (Cheap petrol offer) का फायदा
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड या UPI मोड में भुगतान करना होगा। यह सस्ते पेट्रोल का ऑफर (Cheap petrol offer) इंडियन ऑयल और असम ऑयल डिविजन के सभी खुदरा आउटलेट पर उपलब्ध है। इस आफर का लाभ इ18 साल से अधिक उम्र के लोग ही ले सकेंगे।

करना होगा ये काम

सस्ते पेट्रोल ऑफर (Cheap petrol offer) का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को कार्ड से पेट्रोल खरीदना होगा। फिर उसे चार्ज स्लिप पर छपे 6 अंकों के एप्रूवल या अथॉराइज्ड कोड को एक नंबर 9222222084 पर SMS करना होगा। इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा ‘Approval/Auth-code space Amount.' और उसे 9222222084 पर भेजना होगा। इस उदाहरण से समझें पूरी बात कि अगर 1200 रुपये का पेट्रोल खरीदा तो SMS भेजते समय या तो आप ट्रांजेक्शन राशि की जगह 1200 टाइप करना होगा। अगर आप यूपीआई मोड से पेट्रोल खरीदने के लिए भुगतान करना चाहते हैं तो आपको 12 अंकों वाला UPI रेफ्रेंस नंबर राशि के साथ मैसेज करना होगा। इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा- "12 Digit UPI Ref No space Amount" और इसे 9222222084 पर SMS करना होगा। बाद में कंपनी आपको पैसों का भुगतन करेगी।

यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Yojana : ऐसे लें 5 लाख रुपये का फ्री मेडिकल इंश्‍योरेंसयह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Yojana : ऐसे लें 5 लाख रुपये का फ्री मेडिकल इंश्‍योरेंस

एक मोबाइल नंबर पर 6 बार ले सकेंगे कैशबैक

एक मोबाइल नंबर पर 6 बार ले सकेंगे कैशबैक

सस्ते पेट्रोल ऑफर (Cheap petrol offer) के तहत एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 6 बार कैशबैक (Cashback) का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा अधिकतम 300 रुपये का कैशबैक (Cashback) पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : एक SMS दिला देगा SBI से लोन, जानें तरीका यह भी पढ़ें : एक SMS दिला देगा SBI से लोन, जानें तरीका

सस्ते पेट्रोल ऑफर (Cheap petrol offer) की शर्तें

सस्ते पेट्रोल ऑफर (Cheap petrol offer) की शर्तें

-इस ऑफर का लाभ लेने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड या यूपीआई मोड में भुगतान करना होगा।
-यह ऑफर ट्रांसफरेबल नहीं होगा।
-साथ ही इसे कैश के बदले भुनाया नहीं जा सकता है।
-ऑफर के बदले कोई नगद दावा नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें : 31 मार्च तक LIC के इस प्लान में लगाएं पैसा, मिलेगा दोहरा फायदायह भी पढ़ें : 31 मार्च तक LIC के इस प्लान में लगाएं पैसा, मिलेगा दोहरा फायदा

पेट्रोल (petrol) में कितना हिस्सा टैक्स का

पेट्रोल (petrol) में कितना हिस्सा टैक्स का

खुदरा बिकने वाले पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 प्रतिशत पेट्रोल (petrol) के लिए और 47.3 प्रतिशत डीजल (diesel) के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

डीलर भी जोड़ते हैं अपना मार्जिन
डीलर पेट्रोल (petrol) पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल (petrol) बेचते हैं। पेट्रोल रेट (petrol rate) और डीजल रेट (diesel rate) में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

 ये है Petrol का रेट बदलने का फार्मूला, जो काटता है आपकी जेब ये है Petrol का रेट बदलने का फार्मूला, जो काटता है आपकी जेब

English summary

Indian Oil offering cheap petrol, this is the way to take advantage

Indian Oil giving cheap petrol offer on payment by UPI, Indian Oil Offer Of Cheap Petrol By 31st March.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X