For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

परिवार के लिए कौन से बैंक के सेविंग अकाउंट सबसे बेहतर हैं?

यहां पर आपको सबसे बेहतर फैमिली सेविंग बैंक अकाउंट के बारे में बताएंगे।

|

जी हाँ, परिवार के सभी लोग एक सिंगल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। फैमिली सेविंग अकाउंट में कई सिंगल अकाउंट्स का ग्रुप होता है और इसे अलग-अलग ओपरेट किया जा सकता है। फैमिली सेविंग अकाउंट में औसत तिमाही बैलेंस भी ग्रुप लेवल पर मैंटेन हो सकता है, यानि के एक-एक अकाउंट को मैनेज करने की आवश्यकता नहीं है। निजी रूप से, एसोशिएशन, सोसाइटी, क्लब, ट्रस्ट और भारत में विदेशी नागरिक फैमिली सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।

 

इसके साथ ही, कई बैंक गोल्ड, लॉकर, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, डिमेट अकाउंट आदि पर डिस्काउंट और वेवर भी देते हैं, इसलिए इन सभी चीजों का लाभ कम दरों पर उठाया जा सकता है। फैमिली सेविंग अकाउंट की सुविधा देने वाले कुछ अच्छे बैंक हम आपको यहाँ बता रहे हैं।

कोटक माई फैमिली

कोटक माई फैमिली

माई फैमिली अकाउंट में आप 6% का वार्षिक ब्याज पा सकते हैं। मेंबर्स एक्टिव मनी का फीचर ले सकते हैं जिससे आपके बैलेंस का कुछ हिस्सा टर्म डिपॉजिट में बदल जाता है और आप ज़्यादा ब्याज पा सकते हैं। फैमिली मेंबर्स किसी एक खाते में या सभी में मिलाकर मिनिमम बैलेंस रख सकते हैं।

फैमिली के लिए एक रिलेशनशिप मैनेजर नियुक्त किया जाता है। इस खाते के दो विकल्प हैं, पहला है एज, इसमें 3 लोग हो सकते हैं और मासिक औसत बलेंस 50,000 रुपए रखना ज़रूरी है। दूसरा है प्रो-अकाउंट, इसमें 5 लोग हो सकते हैं और 1 लाख का औसत मासिक बैलेंस रखना ज़रूरी है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि बैंकिंग सुविधा सीधा आपके दरवाजे पर मिलती है, समय खराब नहीं होता है।

-एसीई और प्रो अकाउंट वालों के लिए फ्री एटीएम का इस्तेमाल

-25% छूट के साथ ट्रेवल कार्ड- क्लासिक या प्लेटिनम डेबिट कार्ड के साथ ज़्यादा विदड्रोल लिमिट और स्पेशल ऑफर हेशटैग बैंकिंग उपलब्ध

-तीन केटेगरी में प्रोग्राम से संबन्धित लाभ जिसमें डेबिट कार्ड के खर्च पर कैश बैक

 

एचडीएफ़सी फैमिली सेविंग अकाउंट
 

एचडीएफ़सी फैमिली सेविंग अकाउंट

परिवार के सभी लोग जिनका एचडीएफ़सी में व्यक्तिगत खाता है है वे एचडीएफ़सी फैमिली सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। सेविंग मैक्स, करंट और एचयूएफ़ खाताधारक यह खाता खोलने के योग्य नहीं हैं। एक फैमिली सेविंग अकाउंट में कम से कम 2 और ज़्यादा से ज़्यादा 4 अकाउंट जोड़े जा सकते हैं।

ग्रुप खाता खोलते समय जो शर्त है उसका शुरुआती अमाउंट उस वेरियंट के औसत मासिक बैलेंस के बराबर होना चाहिए। इसे सीधे तरीके से समझें तो बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का अकाउंट 5000 रुपए में खोला जा सकता है जबकि रेगुलर सेविंग अकाउंट 10,000 रुपए के शुरुआती अमाउंट से खाता खोला जा सकता है।

सभी खातों को मिलाकर, 40,000 रुपए का औसत मासिक बैलेंस रखा जाना ज़रूरी है।

-अलोटमेंट के पहले साल में लॉकर रेंटल पर 50% की छूट मिलती है।

-सभी खाताधारकों के लिए फ्री इंटरनेशनल डेबिट कार्ड। बैंक के किसी भी एटीएम पर फ्री कैश विदड्रोल।

-नोमिनेटेड अकाउंट में साधारण सेविंग अकाउंट को सेविंग अकाउंट स्वीप में बदलने की सुविधा भी उपलब्ध है। लेकिन एनआरओ अकाउंट से स्वीप-इन नहीं करवा सकते हैं।

-हर खाते पर हर महीने 50,000 रुपए तक फ्री डीडी की सुविधा भी उपलब्ध है।

 

आईसीआईसीआई फैमिली बैंकिंग

आईसीआईसीआई फैमिली बैंकिंग

परिवार के लोग अपने अलग-अलग बैंक खातों को एक सिंगल आईडी में जुड़वा सकते है जो कि 'फैमिली आईडी' कहलाती है। फैमिली के स्तर पर यानि सब खातों को मिलाकर औसत मासिक बैलेंस मैनेज रखा जाता है। किसी एक खाते में मिनिमम राशि रखना ज़रूरी नहीं है।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको फॉर्म भरकर संबन्धित जानकारी प्रदान करनी होती हैं। फैमिली को परिवार का मुखिया बताना होता है जिसका खाता मुख्य खाता होता है और वह आईडी प्राइमरी कस्टमर आईडी होती है जो आईसीआईसीआई बैंक जारी करता है।

1) सिल्वर फैमिली अकाउंट में औसत मासिक बैलेंस 50,000 रुपए रखना ज़रूरी होता है, इससे कम होने पर 100 रुपए + औसत मासिक बैलेंस से जितना कम है उसका 2% या 500 रुपए जो भी कम है वह चार्ज लगता है।

2) गोल्ड प्रिव्लेज फैमिली अकाउंट में औसत मासिक बैलेंस कम से कम 1 लाख रुपए रखना ज़रूरी होता है, इससे कम होने पर 100 रुपए + औसत मासिक बैलेंस से जितना कम है उसका 2% या 500 रुपए जो भी कम है वह चार्ज लगता है।

3) सेविंग फैमिली अकाउंट में ब्रांच पर निर्भर करता है, शहरी या मैट्रो क्षेत्रों में कम से कम औसत मासिक बैलेंस 30,000 जब कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 20,000 है।

4) सिंगल क्लब अकाउंट में कई अन्य प्राइवेट बैंकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस बैंक द्वारा प्रदान की जाती हैं।

 

स्टैंडर्ड चार्टेड परिवार अकाउंट

स्टैंडर्ड चार्टेड परिवार अकाउंट

स्टैंडर्ड चार्टेड परिवार अकाउंट आपको पैसे की सेविंग और जमा करने की आसान सुविधा देता है। इसमें ग्रुप में बैलेन्स शेयर करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

परिवार अकाउंट में सभी खातों में हर तिमाही में औसत 25,000 का बैलेंस रखना ज़रूरी है। इस अकाउंट में पत्नी, बच्चे, माता-पिता या सास-ससुर और भाई-बहन मिलाकर 4 एक्सेस प्लस अकाउंट्स को परिवार अकाउंट में जोड़ा जा सकता है।

ये अकाउंट संयुक्त रूप से या अकेले खोले जा सकते हैं। इसलिए 5 लोग फैमिली अकाउंट इसमें शामिल हो सकते हैं और किसी भी मिश्रण में 4 अकाउंट जोड़े जा सकते हैं।

 

यूनियन फैमिली सेविंग स्कीम

यूनियन फैमिली सेविंग स्कीम

यूनियन फैमिली सेविंग स्कीम में कम से कम 2 और ज़्यादा से ज़्यादा 6 फैमिली मेंबर्स का ग्रुप हो सकता है। कस्टमर्स जिनके पास एक से अधिक एसबी अकाउंट हैं वे अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ इस स्कीम में अकाउंट एक साथ जोड़ने का लाभ ले सकते हैं।

फैमिली मेंबर्स दादा-दादी, पिता, माता, भाई, बहन, बेटा, बेटी को शामिल कर सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए ग्रुप को एसबी खातों में 1 लाख रुपए का एक्यूबी या 10 लाख रुपए का टर्म डिपोजिट रखना होता है। अगर नए खाते खोले गए हैं और उन्हें ग्रुप करके फैमिली सेविनह अकाउंट बनाया जा रहा है तो इसमें कम से कम52,000 रुपए रखा जाना ज़रूरी है।

फैमिली अकाउंट स्कीम में ध्यान देने वाली बात है कि, इसकी गोपनीयता और निजी खाते के संचालन का तरीका बताए नियमानुसार होना चाहिए। यूनियन बैंक फैमिली सेविंग स्कीम का दूसरा आकर्षक लाभ है कि इसमें मिनिमम एक्यूबी ना रखने पर कोई पैनेल्टी नहीं है। लेकिन फ्री बेनिफ़िट सेस देना होगा।

 

Read more about: बैंक hdfc bank icici bank
English summary

Which Are The Best Family Savings Account In A Bank?

Here you will know about best family savings account in a bank.
Story first published: Monday, September 10, 2018, 15:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X