For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio Phone 2 की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें, 15 अगस्‍त से कर सकते हैं बुक

यहां पर आपको बताएंगे कि आप जियो फोन 2 की ऑनलाइन बुकिंग कैसे कर सकते हैं। साथ ही आपको जियो फोन को बुक करने का समय, तारीख और फीचर भी बताएंगे।

|

जियो फोन 2 की बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों लिए खुशखबरी है क्‍योंकि 15 अगस्‍त से फोन की बुकिंग शुरु हो रही है। रिलायंस जियो कंपनी जियो फोन 2 को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्‍च कर रही है। बता दें कि जियो फोन 2 की घोषणा रिलायंस ने अपने वार्षिक एजीएम मीटिंग में की थी। जिसकी कीमत 2999 रुपए रखी गई है। तो वहीं इससे पहले जियोफोन का पहला वर्जन लॉन्‍च हुआ था जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय भी हुआ था।

 

जियो फोन 2 का एक्‍सचेंज ऑफर

जियो फोन 2 का एक्‍सचेंज ऑफर

पिछले साल जब जियो फोन लॉन्‍च किया गया था तो उसकी प्रभावी कीमत शून्‍य रुपए थी। यह फोन मात्र 1500 रुपए में खरीदा जा सकता था। इस बारे में रिलायंस का दावा है कि साल भर में 2.5 करोड़ से अधिक जियोफोन बेचे गए। आप अपने पुराने जियो फोन से नए जियो फोन 2 को एक्‍सचेंज कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको 501 रुपए का पेमेंट करना होगा। तो आइए आपको बताते हैं कि जियोफोन 2 की बुकिंग आप कैसे कर सकते हैं:

ऐसे बुक करें जियो फोन 2
 

ऐसे बुक करें जियो फोन 2

जियो फोन 2 को पाने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले माय जियो एप या जियो डॉट कॉम पर जाना होगा। इसके बाद JioPhone 2 के रजिस्‍ट्रेशन पेज पर क्लिक करें और Get Now विकल्‍प को चुनें। यहां जाकर कस्‍टमर को अपना नाम, मोबाइल नंबर और पता दर्ज करना होगा। साथ ग्राहक को 2,999 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा क्‍योंकि जियो फोन 2 पर कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा नहीं दी जा रही है। रजिस्‍ट्रेशन होते ही जियो फोन 2 की शिपिंग शुरु हो जाएगी।

जियोफोन-2 के फीचर

जियोफोन-2 के फीचर

  • लोकप्रिय एप्स, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब 15 अगस्त 2018 से जियोफोन के दोनों मॉडलों पर उपलब्ध हो जाएंगे।
  • मौजूदा जियोफोन ग्राहक भी इन एप्स को अपने फोन पर जियोफोन एप स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे।
  • जियोफोन-2 एक हाई-एंड मॉडल है जिसमें हॉरिजॉन्टल स्क्रीन डिस्प्ले, फुल कीपैड के साथ कई एडवांस फीचर और फंक्शनस् उपलब्ध हैं।
  • 15 अगस्त, 2018 से जियोफोन-2 केवल 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।
  • इन घोषणाओं के बारे में और अधिक जानकारी जल्द ही jio.com पर उपलब्ध कराई जाएगी।
  •  

    ये मिलेंगी सुविधाएं

    ये मिलेंगी सुविधाएं

    गूगल असिस्‍टेंट हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में उपलब्‍ध होगा। इस फोन में सिंगल नेनौ-सिम स्‍लॉट है। इसके अलावा फोन में जियो टीवी की सुविधा, जियो मैसेजिंग की भी सुविधा होगी। जियो टीवी में आप 400 से ज्‍यादा चैनल लाइव देख सकेंगे। जियो सीरियल, म्‍यूजिक, फिल्‍म और न्‍यूज चैनल शामिल होंगे।

English summary

How To Book JioPhone 2 Online?

Here you will know the process to book JioPhone2 online in Hindi. You will also read here booking time, date and features of JioPhone2.
Story first published: Tuesday, August 14, 2018, 15:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X