For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ पर‍िवारों को फ्री हेल्‍थ इंश्‍योरेंस की सुव‍िधा

सरकार की महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत योजना' में अस्पताल में भर्ती से तीन दिन पहले से 15 दिन बाद तक की दवाओं और जांच खर्च भी शामिल होगा इस बात की जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने दी।

|

सरकार की महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत योजना' में अस्पताल में भर्ती से तीन दिन पहले से 15 दिन बाद तक की दवाओं और जांच खर्च भी शामिल होगा इस बात की जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने दी। दरअसल इस योजना के तहत गरीब और वंचित परिवारों के पांच लाख रुपये तक के अस्पताल खर्च का वहन किया जाएगा।

 

बता दें कि नड्डा ने कहा कि 'आयुष्मान भारत ' योजना के तहत करीब 55 करोड़ लोगों को लाभ होगा। क्योंकि 10.74 करोड़ परिवार को इसके दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा, '29 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने सहमति पत्र पर दस्तखत किए और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन पर काम शुरू किया।

क्‍या हैं आयुष्मान भारत योजना।

क्‍या हैं आयुष्मान भारत योजना।

10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए

  •  इसके तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा देने की योजना है। 
  •  इस स्कीम में हॉस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद के खर्च को भी शामिल किया गया है।
  •  

    5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा

    5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा

    •  राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले हर परिवार को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा।
    •  इस बीमा कवर से आप छोटे और बड़े सभी तरह के अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। सरकारी और चुने हुए निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा मिलेगी।
    • आयुष्मान भारत योजना पूरी तरह से कैशलेस
       

      आयुष्मान भारत योजना पूरी तरह से कैशलेस

      •  आयुष्मान भारत योजना पूरी तरह से कैशलेस होगी। परिवार चाहे जितना बड़ा हो, उसके हर सदस्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ मिलेगा। 
      •  महिला-पुरुष, बच्चे-बूढे सब इस योजना के लाभार्थी हो सकते है। बता दें क‍ि उम्र की भी कोई सीमा नहीं है।
      •  

        केंद्र सरकार 60%, राज्य सरकार 40% खर्च उठाएगी

        केंद्र सरकार 60%, राज्य सरकार 40% खर्च उठाएगी

        •  प्रीमियम का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार करेंगी। बता दें कि केंद्र सरकार 60%, राज्य सरकार 40% खर्च उठाएगी।
        •  अस्पताल में भर्ती होने के पहले के स्वास्थ्य संबंधी खर्चे और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद के खर्चे भी इसमें शामिल होंगे।
        •  

          करीब 50 करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा

          करीब 50 करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा

          •  पॉलिसी लेने के पहले दिन से ही ये सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आने जाने का भत्ता (निर्धारित दर पर परिवहन भत्ता) भी दिया जाएगा। 
          •  इस योजना के तहत करीब 50 करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा, योजना में गरीब, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कमजोर परिवारों को शामिल किया जाएगा।
          •  

            फर्जी वेबसाइट चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

            फर्जी वेबसाइट चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

            कार्यक्रम में डेटा निजता एवं सूचना सुरक्षा नीति तथा धोखाधड़ी रोधी दिशानिर्देश भी जारी किये गए। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी फर्जी वेबसाइट चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जो सरकार की बीमा योजना के नाम पर नकली योजनाओं से लोगों को लुभाकर उनसे ठगी करते हैं।

            गौरतलब है कि योजना के तहत लाभार्थी के रूप में व्यक्ति की पहचान के साथ उसे एक कार्ड जारी किया जाएगा। ताकि वह सालाना पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सके। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत एक लाख आरोग्य मित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, और आरोग्य मित्र योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान में मदद करे स‍कते है।

             

English summary

Ayushman Bharat Scheme To Cover 55 Crore People

Under the Ayushman Bharat Scheme, there is a plan to provide free health insurance up to Rs. 5 lakhs to 10 crore families of the country।
Story first published: Tuesday, August 28, 2018, 12:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X