For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गौरव नारी नीति योजना गुजरात से सशक्‍त हो रही हैं महिलाएं

यहां पर आपको गुजरात की महिलाओं के लिए गौरव नारी नीति योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

|

गुजरात सरकार ने अपने प्रदेश की महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए महिला बाल विकास मंत्रालय की सहायता से गौरव नारी नीति योजना के नाम से एक योजना शुरु की है। इस योजना के तहत राज्‍य सरकार लैंगिक समानता पर ध्‍यान केंद्रित कर रही है ताकि पुरुषों और महिलाओं के साथ सामाजिक, आर्थिक और समाज के अन्‍य सभी पहलुओं में समान रुप से व्‍यवहार किया जाए न कि लिंग के आधार पर भेदभाव हो। तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में थोड़ा विस्‍तार से-

गौरव नारी नीति योजना का उद्देश्‍य

गौरव नारी नीति योजना का उद्देश्‍य

इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य है गुजरात की महिलाओं को सशक्‍त बनाना। यह योजना महिलाओं को अनुबंध कृषि, कृषि सेवाओं, प्रसंस्‍करण, डेयरी और पोल्‍ट्री एवं कृषि उत्‍पाद आदि के लिए प्रोत्‍साहित करती है। जिससे महिलाएं विपणन जैसी गतिविधियों में भाग लें और इस योजना में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गुजरात की सभी महिलाएं इस योजना के माध्‍यम से लाभ प्राप्‍त कर सकें। इस योजना की अधिक जानकारी नजदीकी के महिला और बाल विकास विभाग से प्राप्‍त की जा सकती है।

गौरव नारी नीति योजना का लाभ

गौरव नारी नीति योजना का लाभ

इस योजना के कई लाभ हैं जैसे कि-
1. महिलाओं को बेहतर आर्थिक वातावरण प्रदान करना।

2. गैर सरकारी संगठनों, सहकारी समितियों और निजी निकायों की मदद से विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के माध्‍यम से कारीगर और गरीब महिलाओं और अकुशल गैर-युवा महिलाओं को तकनीकि उद्यम और प्रबंधकीय कौशल को मजबूत करना।

3. रोजगार की जानकारी के साथ महिलाओं के लिए संस्‍थानों को बढ़ावा देने की योजना।

4. सभी जिलों और प्रमुख शहरों में काम कर रही महिलाओं के लिए हॉस्‍टल बनाने की योजना।

5. महिला सहकारी समितियों को समर्थन देने के लिए एक योजना एसएचजी निधि स्‍थापित करना और उन्‍हें आर्थिक गतिविधियों को शुरु करने में सझम बनाना।

6. कृषि, वन और गैर-कृषि आय सृतन संबंधी गतिविधियों के लिए महिला एचएचजी को ऋण प्रदान करने के लिए सहकारी और राष्‍ट्रीयकृत बैंकों को प्रोत्‍साहित करने की योजना।

7. महिलाओं के प्रति हिंसा की घटनाओं को कम करने के लिए मौजूदा सामाजिक कार्यकर्ताओं के के एक बड़े समूह को प्रतिशिक्षत करना और हिंसा के ऐसी शिकार महिलाओं को व्‍यवस्थित रुप से संरक्षण प्रदान करने की योजना।

 

गौरव नारी नीति योजना के लिए पात्रता

गौरव नारी नीति योजना के लिए पात्रता

 

  • इस योजना का लाभ केवल गुजरात की निवासी महिलाओं को ही प्राप्‍त हो सकता है। 
  • इसके तहत ग्रामीण या शहरी इलाकों में रह रही अशिक्षित, गरीब, अकुशल महिलाएं इस योजना का लाभ पाने के योग्‍य हैं।

गुजरात की महिलाओं के लिए कुन्‍वरबाई नु मामेरू योजना गुजरात की महिलाओं के लिए कुन्‍वरबाई नु मामेरू योजना

गौरव नारी नीति योजना के लिए कैसे करें आवेदन

गौरव नारी नीति योजना के लिए कैसे करें आवेदन

गौरव नारी नीति योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन को महिला और बाल विकास के निकटतम विभाग से संपर्क करना होता है। किसी विशिष्‍ट आवेदन प्रक्रिया का उल्‍लेख नहीं किया गया है। योजना के कार्यान्‍वयन के लिए महिला और बाल विकास विभाग नोडल एजेंसी है। इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी के लिए आवेदक महिला एवं बाल विकास के निकटतम विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

गौरव नारी नीति योजना के लिए जरुरी दस्‍तावेज

गौरव नारी नीति योजना के लिए जरुरी दस्‍तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र, बिजली का बिल 
  • आधार कार्ड या वोटर आईडी 
  • बीपीएल कार्ड यदि हो तो 
  • जन्‍म प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट के आकार की तस्‍वीर

English summary

Gaurav Nari Niti Yojana Gujarat For Women

Here you will read about Gaurav Nari Niti Yojana for Gujarati women in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X