For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI बैंक के NEFT ट्रांजेक्शन को कैंसिल कैसे करें?

यहां पर आपको एसबीआई बैंक में एनएफटी ट्रांजेक्‍शन को कैंसिल करने का तरीका बताएंगे।

|

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या एसबीआई अपने सभी कस्टमर्स को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से नेशनल इलेक्ट्रानिक फंडस ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा देता है। एनईएफ़टी सेवा का उपयोग एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने में किया जाता है। क्रेडिट कार्ड और अन्य बिलों के भुगतान के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

देश भर में जल्दी, सुविधाजनक और झंझट फ्री तरीके से पैसा भेजने का एनईएफ़टी एक बेहतर तरीका है।

एसबीआई से एनईएफ़टी के माध्यम से पैसा कैसे भेजें

एसबीआई से एनईएफ़टी के माध्यम से पैसा कैसे भेजें

1. अपने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें।
2. पेमेंट ट्रांसफर विकल्प पर क्लिक करें।
3. यहाँ आपको फंड ट्रांसफर के दो विकल्प मिलेंगे: एसबीआई और एसबीआई से बाहर।
4. उचित लेनदेन का चयन करें।
5. ‘इंटर- बैंक बेनीफिशियरी' पर क्लिक करें और ‘एनईएफ़टी' चुनें।
6. प्रोसीड पर क्लिक करें।
7. अपना खाता चुनें जिससे आप एनईएफ़टी ट्रांसफर करना चाहते हैं।
8. अमाउंट के कॉलम में राशि चुनें जो आप एनईएफ़टी करना चाहते हैं।
9. बेनीफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और लिमिट दर्ज़ करें।
10. फंड भेजने के लिए ‘सलेक्ट ए शेड्यूल ऑप्शन' में दिये गए तीन में से 1 विकल्प को चुनें: ‘पे नाऊ', ‘शेड्यूल लेटर', या ‘स्टेंडिंग इन्सट्रक्शन'।
11. नियम व शर्तें स्वीकार करें।
12. पासवर्ड दर्ज़ कर ‘सबमिट' पर क्लिक करें।
13. डिटेल्स की जांच करें और ‘कंफर्म' पर क्लिक करें।
14. इसके बाद आपको अपने ट्रांजेक्शन का कन्फर्मेशन प्राप्त होगा।

NEFT ट्रांसफर के लिए आवश्यक जानकारी

NEFT ट्रांसफर के लिए आवश्यक जानकारी

एनईएफ़टी ट्रांसफर करते समय आपको एसबीआई को ये जानकारी देनी होती है।
1. भेजे जाने वाली राशि
2. आपका एसबीआई बैंक का खाता नंबर
3. जिसको पैसा भेजना है उसके बैंक का नाम
4. जिसको पैसा भेजना है उसका नाम
5. जिसको पैसा भेजना है उसकी खाता संख्या
6. भेजने वाले से प्राप्त करने वाले की जानकारी
7. जिसको पैसा भेजना है उसके बैंक का आईएफ़एससी कोड

ऑनलाइन एनईएफ़टी हफ़्ते में 24 घंटे की जा सकती है। बेनीफिशियरी को यह फंड अगले वर्किंग डे को बताए समय अनुसार मिल जाएगा।

 

  • सुविधा: एनईएफटी
  • समय: -
  • वीक डेज : सुबह 9.00 से शाम 6.45 घंटे
  • शनिवार: सुबह 9.00 से 12.45 बजे तक

 

 

SBI में NEFT लेनदेन रद्द (कैंसिल) कैसे करें?

SBI में NEFT लेनदेन रद्द (कैंसिल) कैसे करें?

ऑनलाइन एनईएफ़टी दिये गए समयानुसार की जा सकती है। हम पहले से किए गए एनईएफ़टी ट्रांजेक्शन को कैंसिल नहीं कर सकते हैं।

NEFT ई-ट्रांसफर का एक पसंदीदा तरीका बन रहा है। यह इस्तेमाल करने में आसान, सुरक्षित और तेज़ है। अधिकतर लोग बैंक की लंबी लाइन में लगने के बजाय अपने घर से एनईएफ़टी ही करते हैं। लेकिन भुगतान की इस आसानी में एक जोखिम है। यदि आपने जानकारी भरने में कोई भी गलती की है तो पेमेंट दी गई जानकारी के अनुसार गलत व्यक्ति को हो जाएगा।

 

यह भी ध्‍यान रखें

यह भी ध्‍यान रखें

यदि आप गलत व्यक्ति को पैसा भेज देते हैं तो तुरंत मेल भेजकर बैंक को सूचित करें। आप इसके लिए हमेशा मेल ही करें क्यों कि इससे आपके पास प्रूफ रहेगा। आपकी तरफ से, बैंक पैसा प्राप्त करने वाले से पैसा वापस लेने क रिक्वेस्ट करेगा। बेनीफिशियरी के स्वीकार करने के बाद पैसा आपके खाते में 3-5 दिन में क्रेडिट हो जाएगा।

English summary

How To Cancel An NEFT Transaction At SBI Bank?

Here you will know the process to cancel an NEFT transaction at SBI bank in Hindi.
Story first published: Friday, June 15, 2018, 11:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X