For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कितने तरह की बीमा पॉलिसी होती हैं?

By Ashutosh
|

बीमा शब्द से हम सभी परिचित हैं। आज के दौर में विभिन्न प्रकार की बीमा पॉलिसी बाजार में आ गयी हैं। इसमें कुछ से आप परिचित होंगे और कुछ के बारे में आप नहीं जानते होंगे। यहां हम बाजार में मौजूद कुछ लोकप्रिय बीमा पॉलिसी के बारे में आपको बता रहे हैं।

ट्रैवेल बीमा

ट्रैवेल बीमा

हाल के दिनों में यात्रा बीमा या ट्रैवेल बीमा पॉलिसी काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। तमाम लोग विदेश घूमने जाते हैं ऐसे में उन्हें ट्रैवेल बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए प्रेरित किया जाता है। देश में भी छोटी या बड़ी यात्रा के लिए भी टैवेल बीमा उपलब्ध हैं। इसमें ट्रेन से यात्रा करने पर 1 रुपए की मामूली राशि पर 10 लाख रुपए का कवर मिलता है। ऐसे ही हवाई जहाज से यात्रा करने पर बैगेज और ट्रैवेल बीमा मिलता है। ये वैकल्पिक रहता है। इसमें आप चुनाव कर सकते हैं। यात्रा बीमा कराने से आपको प्राकृतिक आपदा, सामान की चोरी या सामान का खो जाना, यात्रा के दौरान किसी प्रकार की चिकित्सकीय ज़रूरत की सुविधा मिलती है।

वाहन का बीमा

वाहन का बीमा

जितने भी लोग दो पहिया या कार का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए वाहन का बीमा करवाना अनिवार्य होता है। वाहन बीमा के बिना गाड़ी नहीं चलाई जा सकती है। वाहन बीमा में सिर्फ वाहन का ही बल्कि थर्ड पार्टी बीमा भी शामिल रहता है। इससे दुर्घटना में किसी तीसरे व्यक्ति को हुए नुकसान की भी भरपायी होती है।

स्वास्थ्य बीमा

स्वास्थ्य बीमा

हेल्थ इंश्योरेंश आज के दौर में बहुत आवश्यक है। किसी आपात स्थिति में ये आपके बहुत काम आता है। मेडिकल ट्रीटमेंट आज के दौर में मंहगा होता जा रहा है ऐसे में स्वास्थ्य बीमा करवाना एक समझदारी भरा काम है। हालांकि इसमें आपको ये ध्यान रखना होगा कि बीमा पॉलिसी का लाभ सिर्फ उन्ही अस्पतालों में मिलता है जो पॉलिसी के साथ जुड़े हुए होते हैं। बाजार में ऐसी स्वास्थ्य बीमा योजनाएं हैं जो आपके परिवार के सभी सदस्यों को बीमा सुरक्षा प्रदान करती हैं। आपको अपने संपूर्ण परिवार के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त होती है। कुछ बैंकों द्वारा अगले साल के लिए प्रीमियम पर 5% की छूट दी जाती है।

घर का बीमा

घर का बीमा

किसी सामान्य मध्यम वर्गीय व्यक्ति के लिए घर एक सपने जैसे होता है। वह अपने जीवन की पूरी पूंजी जमा करके घर का बनवाता है। ऐसे में यदि किसी आपदा या दुर्घटना में घर को क्षति पहुंचे तो उसकी पूरी जिंदगी की मेहनत बेकार हो जाती है। इसलिए घर का बीमा बहुत जरूरी है। खासकर कि ऐसे इलाकों में जहां भूकंप-बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के आने की संभावना बहुत ज्यादा रहती हैं। गृह बीमा पॉलिसी के अंतर्गत सभी प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाएं जैसे आग, भूकम्प, आकाशी बिजली, बाढ़, दंगा, हड़ताल, दुर्भावनावश की गई क्षति, चोरी, आतंकवाद इत्यादि आती हैं। घर के अन्दर की वस्तुओं के लिए घर के अन्दर की आपकी सभी वस्तुएं जैसे फर्नीचर, कपड़े, बरतन, गहने इत्यादि के मूल्य बाजार मूल्य पर तय किए जाते हैं। आमतौर पर आपका घर बीमाकृत होता है न कि उसके अन्दर की वस्तुएं।

जीवन बीमा

जीवन बीमा

ये बीमा पॉलिसी भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। बहुत कम लोग होंगे जिनके पास जीवन बीमा की पॉलिसी ना हो। जीवन बीमा, पॉलिसी धारक व्यक्ति की मृत्यु या दुर्घटना हो जाने के कारण होने वाली आर्थिक क्षति पर एक सुरक्षा है। बीमा कम्पनी एक निश्चित अवधि के अंत में अथवा पॉलिसी धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर एक निश्चित धनराशि के भुगतान का वचन देती है। कोई व्यक्ति जो जीवन बीमा की सुरक्षा चाहता है उसे बीमा प्रदाता को प्रीमियम का मासिक, तिमाही या फिर वार्षिक स्तर पर भुगतान करना होता है।

English summary

Types Of Insurance Policy or Bima Policy ke prakar

Here We Are Giving Types Of Insurance Policy or Bima Policy ke prakar that You Can Read In Hindi
Story first published: Monday, May 14, 2018, 16:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X