For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

राष्‍ट्रीय बचत पत्र (NSC) पर ब्‍याज दर और कर लाभ

यहां पर आपको राष्‍ट्रीय बचत पत्र/ नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) के फीचर्स के अलावा आपको इसमें मिलने वाली ब्‍याज दर और कर लाभ के बारे में बताएंगे।

|

राष्‍ट्रीय बचत पत्र या नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट किसी बैंक के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की तरह होता है। यह पोस्‍ट ऑफिस की बचत सेवा है, जिसके अंतर्गत आपको ब्‍याज पर टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं होती है और रिटर्न लगभग उतना ही मिलता है। यदि आप टैक्‍स बचत के साथ सुरक्षित निवेश एवं गारंटेड रिटर्न चाहते हैं तो नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश आपके लिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है।

आगे आपको बताएंगे कि राष्‍ट्रीय बचत पत्र के फीचर्स और फायदे के बारे में-

राष्‍ट्रीय बचत पत्र के फीचर्स

राष्‍ट्रीय बचत पत्र के फीचर्स

इस योजना की सफलता को देखते हुए विभाग के द्वारा 5 साल के लॉक इन पीरियड के साथ अब 10 साल साल लॉक इन पीरियड की शुरुआत की गई है जिसमें 8.8 प्रतिशत का ब्‍याज दिया जाता है। यहां पर 100 रुपये न्‍यूनतम राशि से लेकर 10 हजार तक की राशि पर निवेश कर सकते हैं। साथ ही इसमें प्राप्‍त ब्‍याज पर TDS कटौती भी नहीं होती है।

NSC में निवेश करने की पात्रता

NSC में निवेश करने की पात्रता

कोई भी वयस्‍क व्‍यक्ति स्‍वयं या ज्‍वाइंट रुप से इस स्‍कीम में निवेश कर सकता है। बच्‍चे भी अपने माता-पिता के माध्‍यम निवेश कर सकते हैं। एनआरआई और एचयूएफ को इस स्‍कीम में निवेश करने की पात्रता नहीं है।

राष्‍ट्रीय बचत पत्र में निवेश की राशि

राष्‍ट्रीय बचत पत्र में निवेश की राशि

राष्‍ट्रीय बचत पत्र योजना में न्‍यूनतम 100 रुपये एवं अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। एनएससी 100 रुपये से लेकर 500, 1000, 5000 एवं 10000 रुपये के डिनॉमिनेशन में उपलब्‍ध होती है।

राष्‍ट्रीय बचत पत्र में निवेश की अवधि

राष्‍ट्रीय बचत पत्र में निवेश की अवधि

एनएससी में निवेश की कुल अवधि 6 साल होती है। इसमें 6 साल का लॉक-इन होने की वजट से प्रीमैच्‍योर विदड्राउल नहीं कर सकते। इसके अलावा इसमें टीडीएस कटौती भी नहीं की जा सकती है।

NSC से लोन लेने की भी मिलती है सुविधा

NSC से लोन लेने की भी मिलती है सुविधा

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट/ राष्‍ट्रीय बचत पत्र स्‍कीम में बैंक एवं अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थान से लोन प्राप्‍त किया जा सकता है। साथ ही इसमें फिक्‍स डिपॉजिट की ही तरह नॉमिनेशन किया जा सकता है।

एनएससी पर मिलने वाली ब्‍याज दर

एनएससी पर मिलने वाली ब्‍याज दर

आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के अंतर्गत एनएससी में निवेश पर आय से 1 लाख रुपए तक की छूट प्राप्‍त की जा सकती है। NSC पर अर्जित ब्‍याज प्रत्‍येक वर्ष की आय में शामिल किया जाता है। प्रथम वर्ष का ब्‍याज मैच्‍योरिटी पर दिया जाता है इसलिए उसे संबंधित वर्ष में रिइन्‍वेस्‍टमेंट मानकर उसकी भी छूट धारा 80 सी के तहत मिल जाती है। इस योजना में निवेश करने के लिए आप किसी भी पोस्‍ट ऑफिस जहां पर सेविंग खाता खोलने की सुविधा उपलब्‍ध हो वहां से कर सकते हैं।

English summary

National Saving Certificate (NSC): Interest Rate, Tax Benefit

Here you will read about National Savings Certificates (NSC) interest rates, tax benefits and featurs in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X