For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI में प्रधानमंत्री जनधन खाते से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

यहां पर आपको SBI के प्रधानमंत्री जनधन खाते के बारे में और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में बताएंगे।

|

देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल - @TheOfficialSBI पर कहा है कि एसबीआई में प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में इस योजना के तहत किए गए कुल जमा का 26 प्रतिशत से अधिक है। एसबीआई के पोर्टल के अनुसार, प्रधानमंत्री जन-धन योजना वित्तीय सेवाओं, अर्थात बैंकिंग / बचत और जमा खाते, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा, पेंशन को एक किफायती तरीके से पहुंच सुनिश्चित करने के लिए लिए एक राष्ट्रीय मिशन है। SBI का यह भी कहना है कि जनधन खाते में किसी प्रकार की न्‍यूनतम बैलेंस रखने की बाध्‍यता भी नहीं है।

 

चलिए तो आपको एसबीआई के प्रधानमंत्री जनधन खाते के बारे में थोड़ा और विस्‍तार से बताते हैं। साथ ही आपको बताएंगे कि स्‍टेट बैंक के PMJDY खाते से आपको कितना लाभ प्राप्‍त होगा।

गांव से शहर तक मिलते हैं इतने लाभ

गांव से शहर तक मिलते हैं इतने लाभ

एसबीआई का जनधन खाता पूरे गांव को कवरेज देने पर नहीं बल्कि गांव के प्रत्‍येक घर के लोगों को लाभ प्रदान करने पर केंद्रित है। इसका ध्‍यान गांव के साथ शहरी क्षेत्रों को योजना का लाभ प्रदान करने पर है।

एसबीआई में पीएमजेडीवाई खाते कुछ विशेष लाभ प्रदान करते हैं जैसे जमा पर ब्याज, 1 लाख रुपये का आकस्मिक बीमा कवर, 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर। आसानी से पैसे ट्रांसफर करने, पेंशन प्राप्‍त करने और बीमा उत्‍पादों को प्रदान करने में सहायक है।

 

जीरो राशि पर खोल सकते हैं PMJDY खाता
 

जीरो राशि पर खोल सकते हैं PMJDY खाता

एसबीआई में पीएमजेडीवाई खातों को खोलने के लिए न्यूनतम शेषराशि की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने और रुपे कार्ड में बैलेंस मेंटेन करने के लिए आपको थोड़ा बहुत पैसे रखना चाहिए। बचत बैंक खातों (वर्तमान में अधिकांश बैंकों में 4 प्रतिशत पर) के लिए लागू ब्याज दर PMJDY योजना के तहत खोले गए खातों के लिए स्वीकार्य होगी।

एसबीआई के जनधन खाते में आप ज्‍वॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।

 

अलग से खाता खुलवाने की जरुरत नहीं

अलग से खाता खुलवाने की जरुरत नहीं

देश के किसी भी एसबीआई शाखा में जाकर आप प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवा सकते हैं। एक व्यक्ति जिसके पास पहले से ही किसी बैंक के साथ बैंक खाता है, उसे पीएमजेडीवाई के तहत एक अलग खाता खोलने की जरूरत नहीं है। बीमा के लाभ के लिए उसे अपने मौजूदा खाते में केवल रुपे कार्ड जारी करना होगा। मौजूदा खाते में क्रेडिट सुविधा को बढ़ाया जा सकता है यदि इसे संतोषजनक ढंग से संचालित किया जा रहा है।

खाते के साथ सुरक्षा के लिए दें आधार नंबर

खाते के साथ सुरक्षा के लिए दें आधार नंबर

6 महीने तक खाते के संतोषजनक चलने की प्रक्रिया के बाद आपको एसबीआई के प्रधानमंत्री जनधन खाते के तहत 5,000 रुपये प्रति परिवार के हिसाब से खाताधारक को उपलब्‍ध होगा। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए अपना आधार नंबर भी जरुर दें। यदि आधार नंबर नहीं है तो बैंक अपने कस्‍टमर को अतिरिक्‍त सावधानी प्रदान करता है।

कभी भी ट्रांसफर कर सकते हैं अपना अकाउंट

प्रधानमंत्री जन-धन योजना में भाग लेने वाले सभी CBS (Core Banking Solution) के एक मंच पर हैं जो कि खाताधारक के अनुरोध के अनुसार खाते को किसी भी शहर / कस्‍बे में आसानी से बैंक की किसी भी शाखा में स्थानांतरित किया जा सकता है। एसबीआई में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने में ग्राहक को 20 रुपए का शुल्‍क देना होता है।

English summary

SBI Account Under Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

Here you will know about SBI's Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana accounts in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X