For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Aadhaar पेंशनर्स के लिए किस तरह से हो सकता है फायदेमंद

आधार प्रमाणीकरण से जीवन प्रमाण बनाना हुआ आसान। माइक्रो एटीएम से, घर बैठे, पेंशन राशी की निकासी मुमकिन। यहां पर आपको आधार के फायदे बताएंगे।

|

UIDAI के अनुसार आधार जीवन प्रमाण (Aadhaar Jeevan Praman) के साथ लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्‍त करना आसान है। यह बात भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के द्वारा कही गई। यूआईडीएआई 12 अंकों की आधार संख्या, आधार कार्ड, साथ ही साथ मोबाइल ऐप के प्रदाता, एमएधारा है। वैधानिक प्राधिकरण ने यह भी कहा कि आधार माइक्रोएटीएम पेंशनरों को उनके दरवाजे पर पैसे विद्ड्राउल करने जैसी सेवाओं के साथ मदद करते हैं। 1.93 करोड़ से अधिक पेंशनधारियों ने अपने आधार कार्ड नंबर को अपने पेंशन खातों से जोड़ा है, यह बात खुद UIDAI ने अपने टिट्वीटर अकाउंट के माध्‍यम से कही है।

आधार पेंशनधारियों के लिए कैसे लाभप्रद है

आधार जीवन प्रमाण एक डिजिटल सर्विस है जो कि पेंशनर्स के लिए लाभदायक है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशनर्स इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। जीवन आधारित आधार प्रमाणीकरण से जीवन प्रमाण बनाना अब आसान हो गया है।

अन्‍य लोगों के लिए आधार के फायदे

अन्‍य लोगों के लिए आधार के फायदे

इसके अलावा, यूआईडीएआई ने गुरुवार को कहा कि आधार प्राप्तकर्ता के बैंक खाते में एलपीजी सब्सिडी के सीधे ट्रांसफर करके आधार पारदर्शिता लाता है। 52 हजार करोड़ रुपए से अधिक सब्सिडी के रुप में सीधे ग्राहक के बैंक अकाउंट में जाता है। जिसके तहत केंद्र सरकार के 22,000 करोड़ रुपए की बचत हुई है ऐसा यूआईडीएआई का कहना है।

यह भी आधार की सुविधा

यह भी आधार की सुविधा

हाल ही में, यूआईडीएआई ने डिजिटली हस्ताक्षरित QR कोड ई-आधार पर भी लाया है जिसमें आधार कार्ड धारक की तस्वीर भी होगी, साथ ही ऑफलाइन सत्‍यापन सुविधा के लिए जनसांख्यिकीय विवरण भी प्रदान किया जाएगा। आधार की मदद से घर बैठे मंगाएं पैसा, जानिए कैसे

आधार लिंकिंग को लेकर याचिकाएं

आधार लिंकिंग को लेकर याचिकाएं

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट आधार कार्ड नंबर के साथ अनिवार्य रूप से बैंक खातों, स्थायी खाता संख्या (पैन) और मोबाइल फोन नंबर जैसी सेवाओं के साथ याचिकाएं सुन रहा है। हाल ही में, सरकार ने 30 जून को पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड नंबर जोड़ने के लिए समय सीमा तय की। यह चौथा समय था कि पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड नंबर जोड़ने के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई थी।

English summary

How Aadhaar Is Beneficial For Pensioners

Getting a life certificate is easier with Aadhaar based Jeevan Praman. Aadhaar MicroATMs are helping the pensioners with money withdrawal services at doorstep.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X