For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अटल पेंशन योजना: ऑनलाइन करें आवेदन, पाएं पेंशन-बचाएं टैक्स

अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक प्रमुख और महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस योजना का लक्ष्य देश के निचले, गरीब कामगारों को पेंशन प्रणाली के तहत लाना है।

By Ashutosh
|

अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक प्रमुख और महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस योजना का लक्ष्य देश के निचले, गरीब कामगारों को पेंशन प्रणाली के तहत लाना है। अटल पेंशन योजना में अब तक 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। योजना का मुख्य फोकस असंगठित क्षेत्र के लोगों पर है, जिन्हें 60 वर्ष की आयु के बाद एक पेंशन के रुप में एक निश्चित राशि मिलती रहे। अब अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।

 

आइए पहले जानते हैं कि अटल पेंशन योजना से आपको क्या लाभ मिलेगा और फिर आगे आपको बताएंगे कि अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाए।

 
अटल पेंशन योजना: ऑनलाइन करें आवेदन, पाएं पेंशन-बचाएं टैक्स

अटल पेंशन योजना का परिचय

अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीबों और मजदूर-कामगारो को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन देना है। इसके लिए उन्हें 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने गुजर-बसर करने के लिए एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर मिलती रहेगी। बुढ़ापे में जब व्यक्ति का बल क्षीण हो जाता है और वह मेहनत करके पैसे नहीं कमा पाता है तो उसकी सबसे बड़ी शक्ति पैसा ही होता है। अगर बुढ़ापे में किसी को पैसे मिलते रहें वह अपने पूरे आत्मसम्मान से आगे का जीवन जी सकता है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए अटल पेंशन योजना को शुरु किया गया है।

किसके लिए है अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के वाले व्यक्ति की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 40 वर्ष से अधिक के व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

अटल पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए। ये बैंक खाता आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। जब आप अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफ लाइव आवेदन करेंगे तो आपको अपना आधार नंबद देना होगा। आधार नंबर के जरिए अटल पेंशन योजना की राशि अपने आप ही बैंक से कट जाएगी, आपको इसके प्रीमियम की चिंता नहीं करनी होगी।

अटल पेंशन योजना के तहत कितना प्रीमियम देना होगा

जनउपयोगी स्कीम अटल पेंशन योजना के लिए आपको बहुत कम प्रीमियम देना होगा। इसमें 42 रुपए प्रति माह से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह के बीच आप प्रीमियम जमा कर सकते हैं। यानि कि 42 रुपए न्यूनतम राशि है और 210 रुपए अधिकतम राशि है। इस तरह से आप अटल पेंशन योजना का लाभ एक न्यूतम राशि चुका कर उठा सकते हैं।

अटल पेंशन योजना के तहत कितनी मिलेगी पेंशन

अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों को न्यूनतम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 5000 रुपए तक की पेंशन मिलेगी। ये पेंशन 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद से आपको हर महीने आजीवन मिलती रहेगी। इसमें लाभार्थी की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को हर महीने 5000 रुपए मिलते रहेंगे (210 रुपए की प्रीमियम की राशि पर)। पति-पत्नि दोनों की मृत्यु के बाद बच्चों को अटल पेंशन योजना का सारा कॉर्पस यानि कि कुल 8 लाख 50 हजार रुपए एक मुश्त बच्चों को मिल जाएगा।

अटल पेंशन योजना की राशि निवेश में लगाएगी सरकार

योजना की अच्छी बात ये है कि सरकार अटल पेंशन योजना की राशि को निवेश में लगाएगी, जिससे मिलने वाले रिटर्न्स में लाभार्थी को भी हिस्सा मिलता रहेगा। यानि कि आपकी पेंशन 5000 रुपए तो आपको मिलती ही रहेगी इसके अलावा रिटर्न हुए लाभ का भी अंश आपकी पेंशन के साथ जुड़ कर आएगा।

अटल पेंशन योजना के लिए कैसे करें आवेदन

अटल पेंशन योजना का आवेदन करना बहुत ही आसान है। आपका खाता जिस बैंक में है वहां जाकर आपक अटल पेंशन योजना का फॉर्म ले लीजिए। फार्म को साफ-सुथरा भरकर उसे बैंक में जमा कर दीजिए। बैंक में फॉर्म जमा होने के बाद आपका अटल पेंशन योजना का खाता शुरु हो जाएगा। इसका प्रीमियम अपने आप हर महीने या वार्षिक जैसे भी आप चाहें वह कटता रहेगा। 60 वर्ष की आयु होते ही आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा।

किन बातों का रखें ध्यान

अटल पेंशन योजना का लाभ लेने से पहले आपको एक जरूरी बात का ध्यान रखना होगा। इसके लिए आप जितनी जल्दी योजना शुरु करेंगे उतना कम प्रीमियम आपको अदा करना पड़ेगा। यदि आप 18 की बजाय 35 वर्ष की आयु में योजना शुरु करेंगे तो आपको ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसलिए आप 20 से 25 वर्ष की आयु में ही अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करें ये आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। हालांकि बाद की उम्र में भी ये योजना सही रहेगी पर आपको प्रीमियम ज्यादा देना होगा।

अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अटल पेंशन योजना के लिए आप 5 चरणों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html के लिंक पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको APY अप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • अपने आधार कार्ड की डिटेल टाइप करें।
  • अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। वन टाइम पासवर्ड को उपयुक्त ब्रैकिट में डालें।
  • इसके बाद बैंक का विवरण दें, जिसमें अकाउंट नंबर और पता टाइप करें। बैंक इन जानकारियों को वैरिफाइ करेगा फिर आपका खाता सक्रिय हो जाएगा।
  • इसके बाद आप नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने के बार में जानकारी दें।
  • वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म को ई-साइन करने पर अटल पेंशन योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

इस तरह से आप अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

English summary

Atal Pension Yojana Details in Hindi: How to apply APY Online & More

Read All Details About Atal Pension Yojana (APY) in Hindi,
Story first published: Tuesday, March 27, 2018, 16:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X