For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये काम नहीं किया तो पेटीएम से नहीं भेज पाएंगे पैसे, ये है लास्ट डेट

By Ashutosh
|

आप जिस पेटीएम से रोज पैसे भेजते हैं अब वो भी आपसे केवाईसी (KYC) की डिटेल मांग रहा है। अब पेटीएम भी बैंक की तर्ज पर अपने ग्राहकों से केवाईसी मांग रहा है। इसमें आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल देनी होगी। आज यानि 28 फरवरी इस केवाईसी को कंप्लीट करने की लास्ट डेट है। इस पूरी प्रक्रिया में आपको पेटीएम से अपना आधार नंबर जोड़ना है, यह प्रक्रिया बेहद सरल है जिसके बारे में हमने आगे बताया है। इसके अलावा इस लेख में केवाईसी के बारे में पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से पढ़ें।

पेटीएम में कैसे केवाईसी अपडेट करें

पेटीएम में कैसे केवाईसी अपडेट करें

इसके लिए आपको पेटीएम एप ओपन करना होगा, इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपग्रेड आइकन दिखेगा। इस आइकन पर अंगूठे की रेखाओं जैसे चिह्न बने होंगे।

दिल्ली में आज सोने का भाव

आगे क्या करें

आगे क्या करें

इस आइकन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना आधार नंबर टाइप करना होगा। यहां पर आधार नंबर खोजने का भी विकल्प दिया गया है। आधार नंबर टाइप करने के बाद आपको आधार पर दर्ज अपना नाम लिखना होगा। इसके बाद आप केवाईसी में रजिस्टर्ड हो जाएंगा।

लखनऊ में आज सोने का भाव

क्या है केवाईसी

क्या है केवाईसी

केवार्इसी बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाला एक लोकप्रिय शब्द है। अपने ग्राहक की पहचान से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए केवार्इसी विधि का प्रयोग किया जाता है। इस विधि से वित्तीय संस्थाएं सूचनाओं का संग्रह करते हैं, जिसके आधार पर ग्राहक की पहचान और उसके पत्ते की सही जानकारी प्राप्त की जाती है।

पटना में आज सोने का भाव

कौन-कौन से दस्तावेज हैं केवाईसी के लिए जरूरी

कौन-कौन से दस्तावेज हैं केवाईसी के लिए जरूरी

भारत सरकार ने व्यक्ति की पहचान लिए छ: प्रकार के दस्तावेजों को केवार्इसी के लिए प्रमाणित कर्यालयी दस्तावेज के रुप में विज्ञापित किया है, जिन्हें व्यक्ति की पहचान के रुप में प्रमाण माना गया है।

जयपुर में आज सोने का भाव

क्या बैंक बार-बार दस्तावेज मांगते हैं

क्या बैंक बार-बार दस्तावेज मांगते हैं

यदि आपने एक बार केवार्इसी डोक्युमेंट बैंक में दे दिये हैं, फिर भी बैंक दुबारा आपकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए एक समयावधि के पश्चात केवार्इसी रिकार्ड को अपडेट करने के लिए इन दस्तावेजों को मांग सकता है।

चंडीगढ़ में आज सोने का भाव

 

कहां-कहां जरूरी है केवाईसी

कहां-कहां जरूरी है केवाईसी

नए नियमों के बाद केवाईसी बहुत जरूरी हो गया है। बैंक में अकाउंट खोलने, म्युचल फंड़ अकाउंट, बैंक लोकर्स तथा ऑन लाइन म्युचल फंड और सोने में निवेश के लिए केवार्इसी को अपडेट कराते रहना आवश्यक रहता है।

मुंबई में आज सोने का भाव

केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज

केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज

यहां दस्तावेजों की एक सूची दी जा रही है जिसके आधार पर व्यक्ति की पहचान और उसके पत्ते को प्रमाणित किया जा सकता है:

  • पासपोर्ट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • पैनकार्ड 
  • आधार कार्ड जोकि यूएआर्इडीआर्इ द्वारा जारी किया जाता है।

कोलकाता में आज सोने का भाव

 

पते के संबंध में क्या प्रमाण दे सकते हैं

पते के संबंध में क्या प्रमाण दे सकते हैं

पते के लिए विभिन्न दस्तावेज दिए जा सकते हैं जिसमें उपभोक्ता बिल जैसे टेलिफोन, बिजली या गैस का रि- फिलिंग बिल, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जो मेल द्वारा भेजा गया हो/कूरियर जिसके हस्ताक्षर को बैंकर्स ने सत्यापित किया हो, राशन कार्ड, नियोक्ता द्वारा जारी नियुक्ति पत्र, व्यावसायिक बैंकों के बैंक मैनेजर द्वारा भेजा गया पत्र।

नागपुर में आज सोने का भाव

आज ही अपडेट करें केवाईसी

आज ही अपडेट करें केवाईसी

कर्इ वर्षों से उपभोक्ता को प्रचलित तरीके सेवाएं उपलब्ध करार्इ जा रही है, जिसे सभी को पालन करना आवश्यक रहता है। अत: आप किसी बैंक में अकाउंट खोलने की इच्छा रखते हैं तो आपको केवार्इसी का अनुपालन करना जरुरी है। अब पिछले अकाउंट को पुन: खोलना या म्युचल फंड के लिए अकाउंट खोलना बिना केवार्इसी के सम्भव नहीं है।

सूरत में आज सोने का भाव

 

English summary

How To Link Aadhar with paytm to compleat KYC In Hindi

Now KYC Mandatory For Paytm Also, Read How to Update KYC in Paytm In hindi,
Story first published: Wednesday, February 28, 2018, 11:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X