For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बॉलीवुड की फिल्‍में जो मिडिल क्‍लास के लोगों को देती हैं बिजनेस आइडिया

By Pratima
|

बॉलीवुड में हमेशा कुछ ऐसी फिल्‍में बनती रहती है जो कि हमें कुछ न कुछ सिखाने का प्रयास करती हैं। कुछ ऐसी हिंदी फिल्‍में भी बॉलीवुड में बन चुकी हैं जो कि नवयुवकों को बिजनेस करने के लिए प्रेरित करती हैं। ये फिल्‍में उद्यमिया को बढ़ावा देती हैं साथ ही नए बिजनेस आइडिया लोगों तक पहुंचाने का काम भी किया। आपको यहां पर हम ऐसे ही कुछ हिंदी फिल्‍मों के बारे में बताएंगे जो कि बिजनेस का गुण सिखाती हैं।

 

बदमाश कंपनी

बदमाश कंपनी

बदमाश कंपनी कुछ दोस्‍तों की कहानी है। जो कि मिडिल क्‍लास फैमली से हैं उनके पास बिजनेस करने का अजीब सा हुनर है जिसके बलबूते पर गलत तरीके से सफलता पाने की कोशिश करते हैं लेकिन बाद में उन्‍हे अपनी गलती का एहसास होता है और वह अपने इस हुनर का उपयोग इमानदारी के बिजनेस में लगाकर खुद का बिजनेस शुरु करते हैं।

अवतार

अवतार

अवतार एक बहुत ही पुरानी फिल्‍म है जिसमें राजेश खन्‍ना और शबाना आजमी ने मुख्‍य किरदार निभाया है। यह फिल्‍म यह कहती है कि आप अपना जीवन किसी भी दिन से शुरु कर सकते हैं आप अपनी किस्‍मत अपने दम पर बना और बिगाड़ सकते है। साथ ही यह फिल्‍म बताती है कि कैसे एक पिता अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्‍चों के भविष्‍य का सवारने में बिता देता है।

कारपोरेट्स
 

कारपोरेट्स

यह फिल्‍म पॉवर गेम पर आधारित है जिसमें दो बड़ी कंपनियों के बीच ताकत और पैसे का खेल चलता है। इसमें दिखाया गया है कि पैसा और राजनीति कैसे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। साथ ही बिजनेस ट्रिक्‍स को भी बताया गया है। फिल्‍म में बिपासा बासु ने अहम भूमिका निभायी है।

त्रिशूल

त्रिशूल

त्रिशूल पिता-पुत्र की मेलोड्रामा फिल्‍म है लेकिन साथ ही यह फिल्‍म एक बिजनेस आयडिया भी लेकर आयी। इसमें बेटा अपने पिता को साबित करने के लिए किस तरह से एक सफल बिजनेस मैन बनता है उसकी पूरी कहानी बतायी गई है। फिल्‍म में मुख्‍य किरदार में संजीव कपूर और अमिताभ बच्‍चन हैं।

रॉकेट सिंह सेल्‍स मैन ऑफ द ईयर

रॉकेट सिंह सेल्‍स मैन ऑफ द ईयर

रणवीर कपूर की इस फिल्‍म के बारे में भले ही ज्‍यादा लोग ना जानते हों पर यह फिल्‍म बहुत ही सराहनीय बनी थी। क्रिटिक्‍स ने भी इस फिल्‍म की खूब सराहना की थी। यह फिल्‍म कॉलेज स्‍टूडेंट्स पर बनी है जिसमें रणवीर कपूर एक सेल्‍समैन की जॉब करते हैं लेकिन उनके काम की कोई कद्र नहीं करता है। धीरे-धीरे हीरो के अन्‍य साथी मिलकर अपना एक खुद का काम शुरु करते हैं जो कि आगे चलकर बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्‍कर देता है।

बैंड बाजा बारात

बैंड बाजा बारात

बैंड बाजा बारात सन 2010 में रिलीज हुई थी। वैसे तो यह एक रोमांटिक फिल्‍म थी, लेकिन साथ ही यह एक बिजनेस ओरियंटेड फिल्‍म थी। यह फिल्‍म एक नया बिजनेस आयडिया लेकर आयी थी। जिसमें हीरोइन अनुष्‍का शर्मा और हीरो रनवीर सिंह मुख्‍य किरदार निभाते हुए वेडिंग प्‍लॉनर का बिजनेस चलाते हैं। उनके बिजनेस में किस तरह का उतार-चढ़ाव आता है वेडिंग प्‍लानर को किन-किन मुसीबतों से होकर गुजरना पड़ता है इन सब चीजों को बड़े ही बखूबी के साथ दर्शाया गया है।

गुरु

गुरु

गुरु फिल्‍म से तो हर कोई अवगत होगा। यह फिल्‍म एक रियल स्‍टोरी धीरुभाई अंबानी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्‍म में बताया गया है कि कैसे एक छोटे से गांव का नौजवान अभाव हीनता को पीछे छोड़ते हएु बहुत कम समय में भारत का एक अमीर आदमी बन जाता है। इस फिल्‍म में मुख्‍य किरदार में अभिषेक बच्‍चन और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन हैं।

Read more about: business news bollywood
English summary

Do you know the Bollywood movies that give business idea?

Know about the Bollywood movies that give business ideas to middle-class people.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X