For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयर मार्केट का 'महागुरू' बनने के लिए यहां से लीजिए टिप्स

By Ashutosh
|

स्टॉक मार्केट में अनुमान लगाना बहुत कठिन काम होता है। सबसे पहले आप ये बात दिमाग में बैठा लीजिए कि दूर से देखकर आप शेयर मार्केट के एक्सपर्ट बन सकते हैं। जाहिर है इसके लिए आपको मौलिक और तकनीकी रूप से बहुत मज़बूत होना आवश्यक होता है। यद्यपि आप इस क्षेत्र में बहुत मज़बूत होंगे परन्तु हमेशा यह आवश्यक नहीं है कि आपने इस क्षेत्र में जो सैद्धांतिक तरीके से सीखा है वही व्यावहारिक तौर पर भी लागू हो। इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट में गोता लगाना पड़ेगा और पैसों का निवेश करना होगा ताकि आप इससे परिचित हो जाएं। इसे सीखने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे वर्चुअल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर सीखा जाए जहाँ आपको मेहनत से कमाए गए अपने पैसों से संबंधित जोखिम नहीं उठाना पड़ता और आपको अनुभव भी मिल जाता है।

कई ऐसे प्लेटफ़ॉर्म हैं जो वर्चुअल स्टॉक ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करते हैं परन्तु कुछ साइट्स ऐसी हैं जो बहुत अधिक प्रचलित हैं। इनके बारे में नीचे बताया गया है:

ट्रैक इन्वेस्ट (Trakinvest)

ट्रैक इन्वेस्ट (Trakinvest)

अभी तक की सभी साइट्स में ये सबसे अच्छी ट्रेडिंग साइट है। कोई भी सदस्य इस प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी ट्रेडिंग स्किल्स दिखाकर जॉब या इंटर्नशिप प्राप्त कर सकता है। यह प्लेटफ़ॉर्म विभिन्न टूल्स जैसे न्यूज़, ट्विटर फीड्स, विश्लेषण करने और निर्णय लेने के लिए स्टॉक से संबंधित फाइनेंशियल जानकारी आदि उपलब्ध करवाता है। आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता और अपने दोस्तों भी ट्रैक कर सकते हैं।

मनीभाई (Moneybhai)
 

मनीभाई (Moneybhai)

भारतीय स्टॉक मार्केट के लिए यह एक फ्री वर्चुअल ट्रेडिंग गेम है। यह एक नकली गेम है जहाँ आपको 1 करोड़ रूपये काल्पनिक तौर पर मिलते हैं जिसमें से आप एक दिन में 1 करोड़ रूपये तक की सीमा में ट्रेडिंग कर सकते हैं। आपके पास स्टॉक्स, बांड्स, फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचल फंड्स में निवेश करने के विकल्प उपलब्ध होते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आप अपने दोस्तों के साथ एक लीग गेम भी बना सकते हैं और अन्य यूज़र्स के साथ के इंटरेक्ट भी कर सकते हैं।

दलाल स्ट्रीट स्टॉक मार्केट चैलेंज (Dalal Street Stock Market Challenge)

दलाल स्ट्रीट स्टॉक मार्केट चैलेंज (Dalal Street Stock Market Challenge)

दलाल स्ट्रीट जर्नल के साथ मिलकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग सीखने हेतु एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है। स्टॉक मार्केट तीन तरह के दर्शकों पर ध्यान केंद्रित करता है - गंभीर ट्रेडर्स, युवा निवेशक और ऐसे लोग जो स्टॉक मार्केट में अपना विश्वास खो चुके हैं। इसके कई लेवल होते हैं और हर स्तर पर कठिनाई का स्तर बढ़ता जाता है। एक डेमों के द्वारा आपको सिखाया जाता है कि इसे किस तरह खेलना है और आपके प्रश्नों के उत्तर देने के लिए एक गेम मास्टर भी होता है।

एनएसई पाठशाला (NSE Paathshala)

एनएसई पाठशाला (NSE Paathshala)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग सीखने के लिए यह भी एक अच्छा डमी प्लेटफॉर्म है। आभासी व्यापार के माध्यम से निवेशकों को शिक्षित करने के लिए यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया द्वारा की गयी एक पहल है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट वर्चुअल स्टॉक (ICICI Direct Virtual Stock)

आईसीआईसीआई डायरेक्ट वर्चुअल स्टॉक (ICICI Direct Virtual Stock)

आईसीआईसीआई डायरेक्ट वर्चुअल स्टॉक एक पुरस्कार प्राप्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आईसीआईसीआई डायरेक्ट (भारत में आईसीआईसीआई बैंक के सौजन्य से) द्वारा की गयी पहल है जिसका उद्देश्य ट्रेडिंग के माध्यम से स्टॉक मार्केट का प्रायोगिक ज्ञान और अनुभव देना है। स्टॉक के अलावा आप विभिन्न डेरिवेटिव्स जैसे वायदा और विकल्प भी खरीद या बेच सकते हैं। आप वर्चुअल पैसे से वास्तविक मार्केट डेटा में व्यापार भी कर सकते हैं।

वॉल स्ट्रीट मैग्नेट (Wall Street Magnate)

वॉल स्ट्रीट मैग्नेट (Wall Street Magnate)

इस प्लेटफॉर्म पर आप 1,00,000 डॉलर की आभासी मुद्रा के साथ आप न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवायएसई), एनएएसडीएक्यू और एमेक्स से उपलब्ध डाटा पर आधारित स्टॉक की ट्रेडिंग कर सकते हैं। इस पर उपलब्ध लगभग 25,000 यूज़र्स के साथ आप इंटरेक्ट भी कर सकते हैं और उनसे प्रतियोगिता भी कर सकते हैं।

मार्केटवॉच (MarketWatch)

मार्केटवॉच (MarketWatch)

मार्केट वॉच डो एंड जोन्स कंपनी की एक फाइनेंशियल वेबसाइट है जो रियल टाइम मार्केट डेटा के साथ वर्चुअल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाती है। आपके पास अपना स्वयं का गेम विकसित करने का विकल्प भी उपलब्ध होता है अथवा आप अन्य लोगों द्वारा बनाये गए गेम से भी जुड़ सकते हैं।

वॉल स्ट्रीट सर्वाइवर (Wall Street Survivor)

वॉल स्ट्रीट सर्वाइवर (Wall Street Survivor)

डब्ल्यूएसएस आपको वर्चुअली तरीके से ट्रेड करने और अपना पोर्टफोलियो बनाने और उसे प्रबंधित करने की अनुमति देता है। इसमें आप अपने दोस्तों और अन्य यूज़र्स के साथ प्रतियोगिता भी कर सकते हैं। आप ब्लॉग्स आदि के माध्यम से ट्रेडिंग स्टॉक्स, बांड, वायदा और मुद्राओं के मूल सिद्धांत को भी सीख सकते हैं। इनके द्वारा चलाई जाने वाली लीग में आपको 300 डॉलर तक कमाने का अवसर मिल सकता है।

इंडिया बुल्स सिक्यूरिटीज़ स्टॉक गेम (India Bulls Securities’ Stock Game)

इंडिया बुल्स सिक्यूरिटीज़ स्टॉक गेम (India Bulls Securities’ Stock Game)

यह इंडियाबुल्स वेंचर्स लिमिटेड का एक वर्चुअल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो भारत की एक प्रमुख पूंजी बाज़ार कंपनी है जो प्रतिभूति ब्रोकिंग सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है। बाज़ार में खेलने के लिए आपको प्रति सप्ताह 10 लाख आभासी रूपये मिलते हैं और जीतने वालों को कुछ रोमांचिक अवसर भी मिलते हैं।

मनी प्लाट (Money Plot)

मनी प्लाट (Money Plot)

यह भारतीय स्टॉक मार्केट पर आधारित स्टॉक मार्केट सिमुलेशन गेम है। इस पर रजिस्टर करने के बाद आपको प्रत्येक गेम के लिए 20 लाख आभासी रूपये मिलते हैं और रियल स्टॉक न्यूज़ के अपडेट पर आधारित जानकारी के अनुसार आप बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की सूची में स्थित स्टॉक चुन सकते हैं। इसका उपयोग भारत में शीर्ष बी-स्कूलों द्वारा अपने पाठ्यक्रम या कॉलेज के कार्यक्रमों में किया जाता है।

इन्वेस्ट फ्लाई (Investfly)

इन्वेस्ट फ्लाई (Investfly)

यह भी एक अच्छा ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपने स्टॉक का वर्चुअल पोर्टफोलियो बना सकते हैं और उसका प्रबंधन सीख सकते हैं तथा साथ ही आप अपनी ऑटोमेटेड ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी भी बना सकते हैं। यह यूज़र्स को ट्रेडिंग टूल्स भी उपलब्ध करवाता है और हर महीने ट्रेडिंग की प्रतियोगिता भी आयोजित करता है।

English summary

11 Best Platforms To Learn Trading In Stocks

The best way to learn is through online virtual trading platform, where you can get hands-on experience in the stock market without risking your hard earned money.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X