For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काम धार्मिक पर कमाई करोड़ों रुपए की

By Pratima
|

त्‍योहारों का सीजन शुरु हो चुका है अलग-अलग धर्म और जाति के लोगों के अलग-अलग त्‍योहार पूरे महीने चलने वाले हैं। ऐसे में अगर आप बिजनेस करने के शौकीन हैं और कम समय में ज्‍यादा पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपको हम बताएंगे कैसे स्‍माल बिजनेस आइडिया आपको बड़े-बड़े फायदे दे सकते हैं। पूजा के सामानों की दुकान खोलकर आप घर बैठे करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

 

छोटा बिजनेस बड़ा फायदा

छोटा बिजनेस बड़ा फायदा

फेस्टिवल सीजन में कम पैसे में छोटा बिजनेस शुरु करके लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। त्‍योहारों में भी सबसे खास होता है दीपावली का त्‍योहार, इस अवसर पर कई तरह के कारोबार कर सकते हैं जिससे आपकी लाखों की कमाई भी हो सकती है। पूजा सामग्री की दुकान खोलना वैसे तो देखने में छोटा लगता है लेकिन इसमें आप लाखों से करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।

पूजा के सामान का व्‍यापार

पूजा के सामान का व्‍यापार

दिवाली के समय में लक्ष्‍मी-गणेश की मूर्तियां, डेकोरेटिव कैंडल्‍स, लक्ष्‍मीजी के पैर, झालर, कैंडल , रंगोली, सजावटी दीए, कैंडल की सेल पीक पर होती है। दिवाली के दो दिन पहले रीटेलर इन्‍हें मंहगे दाम पर बेचते हैं। त्‍योहार के समय इन प्रोडक्‍ट को बेचकर कारोबारी 20-25 फीसदी का प्रॉफिट कमा सकते हैं। ये कारोबार 5,000 रुपए के निवेश से शुरु किया जा सकता है।

नहीं होती लाइसेंस की जरुरत
 

नहीं होती लाइसेंस की जरुरत

अगर आप पूजा सामग्री बेचने के लिए दुकान चाहते हैं तो यह काम आसानी से कर सकते हैं क्‍योंकि इसके लिए आपको किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्‍यकता नहीं होती है। यानी कि बिना किसी समस्‍या के आप ये बिजनेस शुरु कर सकते हैं।

कहां से खरीदें सामान

कहां से खरीदें सामान

ये डेकोरेटिव सामान दिल्‍ली के सदर बाजार में तो मिलेंगे ही। साथ ही हर शहर में एक ऐसी जगह होती है जहां पर पूजा की सामग्री भी थोक में मिलती है। यहां से सामान आपको बल्‍क में मिल जाएंगे। इन सामानों में मार्जिन ज्‍यादा मिलता है। लक्ष्‍मी जी के पैर बने स्टिकर के 10 पीस 10 रुपए में सदर बाजार से खरीदे हैं। अब रीटेल में लक्ष्‍मी जी पैर बने स्‍टीकर का एक पीस 10 रुपए में बेच रहे हैं।

हर सीजन में कारगर है यह व्‍यापार

हर सीजन में कारगर है यह व्‍यापार

आपको जानकर यह खुशी होगी कि पूजा सामग्री के सामान न केवल दीपावली में बल्कि हर सीजन में खरीदे जाते हैं। भारतीय लोग अपनी आस्‍था को पूरी करने के लिए अलग-अलग भगवान की फोटो-मूर्तियां, दीपक, चुनरी जैसी चीजें हमेशा ही खरीदते रहते हैं।

Read more about: business news
English summary

How to start small business in this Diwali

know the tips to start a small business in this Diwali in India.
Story first published: Saturday, October 14, 2017, 12:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X