For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किस राशि के लोग होते हैं सबसे ज्‍यादा पैसे वाले?

By Pratima
|

फोर्ब्‍स मैग्‍जीन में हमेशा अमीरों और बड़े बिजनेस कारोबारियों की लिस्‍ट प्रस्‍तुत की जाती है। लेकिन यह जो लिस्‍ट हम आपको बताने वाले हैं वह अमीर व्‍यक्तियों की राशियों से संबंधित है। दो साल पहले फोर्ब्‍स के द्वारा अमीर व्‍यक्तियों के जन्‍मदिवस के आधार पर उनकी राशि निकालकर कर एक सर्वे किया गया था जिसके मुताबिक कई ऐसी राशि के लोग हैं जो कि उनके भविष्‍य को एक नया और अलग मोड़ देती है।

 

तो ये राशि है अरबपतियों की

तो ये राशि है अरबपतियों की

राशियों के आधार पर दुनियाभर के टॉप 100 अमीरों के अध्‍ययन के बाद यह देखा गया है कि अरबपतियों की लिस्‍ट में कुंभ राशि के लोग सबसे ज्‍यादा शामिल हैं। टॉप 10 अमीरों की लिस्‍ट में कुंभ राशि के लोगों की संख्‍या करीब 13 फीसदी है।

इस राशि के इतने अरबपति

इस राशि के इतने अरबपति

कुंभ-12.5 प्रतिशत
वृषभ-10.3 प्रतिशत
मकर-10 प्रतिशत
सिंह-9.8 प्रतिशत
वृश्चिक-9.2 प्रतिशत
धनु-8.6 प्रतिशत
मिथुन-7.8 प्रतिशत
कन्‍या-6.7 प्रतिशत
मेष-6.2 प्रतिशत
तुला-6.1 प्रतिशत
कर्क-5.9 प्रतिशत

आपको बता दें कि यह सर्वे फोर्ब्‍स मैग्‍जीन के द्वारा 1996 से साल 2015 तक हर साल टॉप 100 अमीरों की लिस्‍ट के आधार पर किया था। हर साल टॉप 100 अमीरों की राशि के आधार पर 19 सालों का यह औसत है।

 

कुंभ राशि के लोग
 

कुंभ राशि के लोग

फोर्ब्‍स के सर्वे में कहा गया है कि कुंभ राशि के लोग दूसरी राशियों के लोगों की अपेक्षा ज्‍यादा स्‍वतंत्र तरीके से जीते हैं। वहीं, इस राशि के लोगों में ज्‍यादा मौलिकता होती है। यानी उनमें दिखावा कम होता है, वास्‍तविकता ज्‍यादा होती है। सर्वे में यह भी कहा गया है कि यह जरुरी नहीं कि दूसरी राशि के लोग बिजनेस में कम सफल हों। यह उनके लगन और कार्य पर निर्भर करता है।

कहा जाता है कि कुंभ राशि के लोग कर्म के दाता का प्रतीक हैं। इस राशि के लोग कर्म में विश्‍वास रखते हैं। ऐसा देखा जाता है कि कुंभ राशि के लोग दूसरी राशि के लोगों की तुलना में कारोबार में ज्‍यादा होते हैं।

 

शिक्षा के मामले में

शिक्षा के मामले में

1996 से 2016 तक टॉप 100 अमीरों की लिस्‍ट के आधार पर अरबपतियों की शिक्षा पर अध्‍ययन में यह सामने आया है कि 14 फीसदी अरबपति तो बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। इसमें 14 प्रतिशत लोग ड्रॉपआउट, 52 प्रतिशत लोग बैचलर डिग्री, 27 प्रतिशत लोग मास्‍टर डिग्री और 7 प्रतिशत लोग डॉक्‍टरेट हैं।

बच्‍चों के मामलों में

बच्‍चों के मामलों में

1996 ये 2016 तक टॉप अमीरों की लिस्‍ट के आधार पर देखा गया कि अरबपतियों के कितने बच्‍चे होते हैं। जिसमें पाया गया 21 प्रतिशत अमीरों के 5 या ज्‍यादा बच्‍चे होते हैं। तो वहीं 17 प्रतिशत के 4 बच्‍चे, 25 प्रतिशत के 3 बच्‍चे, 23 प्रतिशत के 2 बच्‍चे और 9 प्रतिशत लोगों के 1 बच्‍चा होता है। तो 5 प्रतिशत अरबपति ऐसे भी हैं जिनके कोई बच्‍चा नहीं था।

English summary

Know most popular astrological signs of billionaire

Here you can find which astrological signs of a billionaire.
Story first published: Thursday, September 21, 2017, 13:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X