For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे री-सेट करें SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड का पिन

डेबिट कार्ड फ्रॉड से संबंधित खबरों को लेकर अक्‍सर आप सुनते और देखते हैं। इसी के चलते ज्‍यादातर बडे़ बैंकों जैसे कि एसबीआई में कस्‍टमर से उनका पिन चेंज करने के लिए बोला जाता है।

By Pratima
|

डेबिट कार्ड फ्रॉड से संबंधित खबरों को लेकर अक्‍सर आप सुनते और देखते हैं। इसी के चलते ज्‍यादातर बडे़ बैंकों जैसे कि एसबीआई में कस्‍टमर से उनका पिन चेंज करने के लिए बोला जाता है। इसलिए कुछ दिन के अंतराल में पिन नम्‍बर बदलते रहना चाहिए। यह पिन नम्‍बर कभी भी डेबिट कार्ड के पीछे नहीं लिखना चाहिए। यहां पर आपको एसबीआई का पासवर्ड चेंज करने के लिए कुछ विधि बताएंगे जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है:

 

इंटरनेट बैंकिंग

इंटरनेट बैंकिंग

इंटरनेट बैंकिंग के माध्‍यम से वही व्‍यक्ति पिन नम्‍बर चेंज कर सकता है जो कि इंटरनेट बैंकिंग में खुद को रजिस्‍टर करके रखा हो। जिनका खुद का कस्‍टमर आईडी और पासवर्ड हो। यहां पर आपको स्‍टेप वाय स्‍टेप पिन बदलने की प्रक्रिया समझाएंगे।

1.एसबीआई पोर्टल में लॉगिन करें
2.मेन्‍यू हेडर में जाकर ई-सर्विस पर क्लिक करें
3.रिक्‍वेस्‍ट टैब पर क्लिक करें जो स्‍क्रीन के राइट साइड में दिया गया है
4.कार्ड डिटेल डालें जैसे कि डेबिट कार्ड नम्‍बर और एक्‍सपायरी नंबर
5.नया पिन बनाएं

यह भी पढें:एसबीआई खाते में कितना न्‍यूनतम बैलेंस होना चाहिए? कितनी देनी होगी पेनाल्‍टी?यह भी पढें:एसबीआई खाते में कितना न्‍यूनतम बैलेंस होना चाहिए? कितनी देनी होगी पेनाल्‍टी?

 

फोन बैंकिंग के द्वारा
 

फोन बैंकिंग के द्वारा

जो लोग इंटरनेट बैंकिंग को सुविधाजनक नहीं समझते हैं उन्‍हें हेल्‍प डेस्‍क पर कॉल करके पिन रिसेट करने के लिए वॉयस कॉल पर पूछे गए सभी जरुरी सेक्‍योरिटी प्रश्‍नों के उत्‍तर देने होंगे। स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए फोन बैंकिंग नंबर 02227566598 है। 

एसबीआई 'नो क्‍यू एप' क्‍या है और किस तरह से उपयोग किया जाता है ?एसबीआई 'नो क्‍यू एप' क्‍या है और किस तरह से उपयोग किया जाता है ?

ब्रांच में जाकर

ब्रांच में जाकर

अगर आपको फोन बैंकिंग की भी सुविधा रास न आए तो आप एसबीआई के नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना पिन नंबर रिसेट करवा सकते हैं। यह आप एटीम के द्वारा भी करवा सकते हैं। एक बार जब आप एटीम को स्‍वाइप मशीन में स्‍वाइप करेंगे आपको स्‍क्रीन पर सारे ट्रांजेक्‍शन दिखाई देंगे जो कि आप रख सकते हैं। उसके बाद चेंज पिन को सलेक्‍ट करके अपने पुराने पासवर्ड को बदल सकते हैं। 

बिना बैंक गए एटीएम से कर सकते हैं ये 16 कामबिना बैंक गए एटीएम से कर सकते हैं ये 16 काम

English summary

How To Reset SBI Debit Card PIN Online And Offline?

There are different ways to reset your SBI password, one is through internet banking, ATM and phone banking.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X