सेंसेक्‍स और निफ्टी सपाट, आईटी सेक्‍टर में नजर आयी ग्रोथ

यहां पर आपको आज का शेयर मार्केट अपडेट, सेंसेक्‍स समाचार, निफ्टी समाचार और स्‍टॉक मार्केट की ताजा अपेडट पढ़ने को मिलेगी।

बुधवार को शेयर बाजार में फिर गिरावट नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी सपाट खुले तो वहीं निफ्टी के आईटी सेक्‍टर में आज बढ़त देखने को मिल रही है। इस समय बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स जहां -0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 37394.66 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्‍स निफ्टी -0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 11276.00 के स्‍तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।

Advertisement

निफ्टी बैंक भी -0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 26657.70 के स्‍तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है जबकि निफ्टी आईटी सेक्‍टर 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ आज कारोबार कर रहा है।

Advertisement

यदि मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों की बात करें तो यहां पर थोड़ा खरीदारी का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्‍स जहां -0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 15909.01 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं बीएसई के स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स भी -0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 15867.91 के स्‍तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।

इसके अलावा बीएसई कैप गुड्स, हेल्‍थकेयर, बीएसई ऑयल एण्‍ड गैस, बीएसई मेटल और बीएसई टेक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

आज की टॉप गेनर्स कंपनियों की बात करें तो पावर ग्रिड कॉर्प, ग्रेसिम, ओएनजीसी, एचयूएल और बजाज फाइंसर्व बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं जबकि टॉप लूजर्स कंपनियों में एचपीसीएल, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और बीपीसीएल गिरावट के साथ कारोबार करती नजर आ रही हैं।

एशियाई मार्केट में भी आज गिरावट का असर देखने को मिल रहा है। इस समय जापान का बाजार जहां -0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 22542.78 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं हैंग सेंग -0.40 फीसदी की गिरावट और स्‍ट्रेट्स टाइम्‍स -0.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

English Summary

Here you will read about todays share market update, Sensex latest news and Nifty news in Hindi.
Advertisement