For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ITR रिटर्न, जानिए किसके लिए कौन सा फॉर्म जरुरी है?

31 जुलाई आईटीआर रिटर्न करने की आखिरी तारीख है। तो आपको ITR से जुड़ी हर खबर समझना और जानना चाहिए।

By Pratima
|

31 जुलाई आईटीआर रिटर्न करने की आखिरी तारीख है। तो आपको ITR से जुड़ी हर खबर समझना और जानना चाहिए। इनकम टैक्‍स रिटर्न से संबंधित ऐसी कई सारी बाते हैं जिनके बारे में लोग टैक्‍स फाइल करने के बाद भी नहीं जानते हैं। यहां पर आपको आईटीआर रिटर्न से संबंधित फॉर्म के बारे में बताएंगे कि किसके लिए कौन सा फॉर्म जरुरी है और कौन सा फॉर्म आपको भरना चाहिए।

 

फॉर्म 1 से 4 तक इंडिविजुअल के लिए

फॉर्म 1 से 4 तक इंडिविजुअल के लिए

इस साल इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने के लिए 7 फॉर्म जारी किए गए हैं। आईटीआर फॉर्म नंबर 1 से लेकर फॉर्म नंबर 4 तक इंडिविजुअल के लिए हैं, जबकि आईटीऑर फॉर्म 5 से लेकी 7 तक नॉन-इंडिविजुअल के लिए हैं। आगे जानिए आपके लिए कौन सा फॉर्म होगा?

आईटीआर-1
 

आईटीआर-1

सैलरी, पेंशन या मकान के किराए से 50 लाख रुपए तक की कमाई वाले लोगों को यह फॉर्म भरना होगा। कमर्शियल प्रॉपर्टी के किराए से अगर कमाई हो रही है तो भी यही फॉर्म है। जिन लोगों को सैलरी या पेंशन से इनकम होती है और उनके पास एक घर है या कोई घर नहीं है, वे भी इसे भरेंगे। इस फॉर्म का उपयोग न करें अगर:

 

  • आपकी आमदनी एक से ज्‍यादा हाउस प्रॉपर्टी से होती हो 
  • विदेश से कोई इनकम हो या कोई फॉरेन असेट हो 
  • किसी सोर्स से कैपिटल गेंस हुआ हो 
  • खेती से आय 5000 रुपए सालाना से ज्‍यादा हो 
  • किसी बिजनेस या प्रोफेशनल से आमदनी होती हो 
  • दूसरे स्‍त्रोतों से प्राप्‍त आय में लॉस दिखाना हो

 

 

आईटीआर 2

आईटीआर 2

ऐसे टैक्‍सपेयर्स और हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के (HUF) के लिए, जिन्‍हें इन तरीकों से आमदनी होती है:

 

  • सैलरी या पेंशन से 50 लाख रुपए से ज्‍यादा की आमदनी 
  • एक से ज्‍यादा हाउस प्रॉपर्टी 
  • किसी सोर्स से कैपिटल गेंस हुआ हो 
  • दूसरे सोर्स से आमदनी, लॉटरी समेत 
  • किसी फर्म में पार्टनरशिप से आमदनी हो 
  • किसी फर्म में पार्टनरशिप से आमदनी हो 
  • एग्रीकल्‍चरल इनकम सालाना 5000 रुपए से ज्‍यादा हो

 

इस फॉर्म का इस्‍तेमाल न करें अगर आपकी बिजनेस या प्रोफेशन से आमदनी हो।

 

आईटीआर 3

आईटीआर 3

फर्म के ऐसे पार्टनर्स आईटीआर 3 फार्म भर सकते हैं जिनकी आमदनी सैलरी या पेंशन से होती है, एक से ज्‍यादा हाउस प्रॉपर्टी हो, कैपिटल गेंस किसी निवेश की बिक्री से, दूसरे सोर्स से, जिसमें लॉटरी भी शामिल है और पार्टनरशिप फर्म का प्रॉफिट हो। तो वहीं उन लोगों को यह फॉर्म नहीं इस्‍तेमाल करना चाहिए जिनके पास सोल प्रॉपराइटरशिप फर्म से इनकम है।

आईटीआर 4

आईटीआर 4

आईटीआर 4 वाला फार्म ऐसे टैक्‍सपेयर्स भर सकते हैं जिन्‍हें प्रिजम्पिटव इनकम स्‍कीम के तहत आने वाले बिजनेस से आमदनी हो और एक से ज्‍यादा हाउस प्रॉपर्टी हो।

English summary

ITR Return: Which form is necessary for you?

ITR Return: Which form is necessary for you?
Story first published: Friday, July 21, 2017, 16:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X