For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कहां से कमाएं Paytm कैश, जानिए यहां पर

पेटीएम कैश, पेटीएम कैश बैक से पूरी तरह से अलग है। पेटीएम कैश आपके वॉलेट में हर प्रोडक्‍ट की खरीदी के साथ जुड़ता है। न कि पेमेंट करने के बाद कैश बैक होता है।

By Pratima
|

अगर आप पेटीएम के यूजर हैं और आप हर दिन किसी न किसी तरीके से पेटीएम से भुगतान करते हैं। तो आपको पेटीएम कैश के बारे में भी पता होना चाहिए। आपको यह भी पता होना चाहिए कि कितने तरीके से आप पेटीएम कैश प्राप्‍त कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपकी मदद करेंगे इसे प्राप्‍त करने में। इस समय Paytm के द्वारा 25 से अधिक प्रोडक्‍ट में और 20 से अधिक एप में पेटीएम कैश फ्री में प्रदान किया जा रहा है।

आपको यहां पर बताएंगे कि आप कैसे इन प्रोडक्‍ट तक पहुंच कर कैश कलेक्‍ट कर सकते हैं:

हर महीने 2000 रुपए तक आ सकते हैं आपके वॉलेट में

हर महीने 2000 रुपए तक आ सकते हैं आपके वॉलेट में

पेटीएम कैश के द्वारा आपके वॉलेट में हर महीने 2000 रुपए तक बड़े ही आसानी से आ सकते हैं। पेटीएम कैश आपको तब मिलता है जब आप कोई ऐसा प्रोडक्‍ट खरीदते हैं जिसमें कि पेटीएम कैश का ऑफर दिया जाता है।

क्‍या है पेटीएम कैश

क्‍या है पेटीएम कैश

पेटीएम कैश वह रकम है जो पेटीएम वॉलेट में जमा है। पेटीएम वॉलेट में आप नेट बैंकिंग ट्रांसफर/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई, आदि के जरिये पैसे जमा कर सकते हैं। यानी किसी भी बैंक अकाउंट से इसमें पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। पैसा पेटीएम वॉलेट में आते ही पेटीएम कैश में परिवर्तित हो जाता है। यानी अब आप उस पैसे से केवल पेटीएम पर ही खरीददारी कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग ट्रांसफर/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई, आदि के अलावा पेटीएम कैश प्राप्त करने के दो और तरीके हैं। पहला पेटीएम से की गई किसी भी खरीददारी पर कैशबैक। दूसरा अन्‍य किसी भी खरीददारी पर प्राप्‍त कोड को एंटर कर आप पेटीएम कैश प्राप्‍त कर सकते हैं।

 

ये होगा फायदा

ये होगा फायदा

वैसे तो हर प्रोडक्‍ट में 5 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का ही पेटीएम कैश आपके वॉलेट में जुड़ेगा। तो मान लीजिए आपने महीने भर की शॉपिंग, मूवी टिकट और फूड आइटम का भुगतान पेटीएम के माध्‍यम से किया है तो सोचिए आपके वॉलेट में 1 महीने में कितना अमाउंट जुड़ जाएगा।

पेटीएम कैश प्राप्‍त करने के टिप्‍स

पेटीएम कैश प्राप्‍त करने के टिप्‍स

पेटीएम कैश प्राप्‍त करना बहुत ही आसान है। आप जब भी शॉपिंग करने के लिए किसी शॉपिंग मॉल या शॉपिंग स्‍टोर में जाते हैं तो किसी भी प्रोडक्‍ट की खरीदी करने से पहले उस प्रोडक्‍ट का रैपर अच्‍छे से देख लें। साथ ही उस प्रोडक्‍ट के आस-पास रखी अन्‍य चीजों को भी अच्‍छे से देख लें हो सकता है कि आप जो सामान खरीद रहे हैं उसमें न होकर किसी और प्रोडक्‍ट में पेटीएम कैश दिया जा रहा हो। जैसे ही आपको पता चल जाए किस प्रोडक्‍ट में पेटीएम कैश मिल रहा है, तो उस प्रोडक्‍ट को ज्यादा से ज्यादा मात्रा या संख्‍या में खरीदें।

प्रोडक्‍ट के रैपर या पैक के अंदर आपको एक कोड मिलेगा, उस कोड को आप पेटीएम में Add Money विकल्‍प पर क्लिक करें। यहां पर आपको एक विकल्‍प दिखेगा Have a promo code? इस विकल्‍प पर क्लिक करें और वह कोड प्रविष्‍ट कर दें। एंटर करते ही आपके पेटीएम वॉलेट में वह धनराशि जुड़ जायेगी, जो रैपर पर लिखी थी। अब आप उस पैसे को पेटीएम पर कहीं भी खर्च कर सकते हैं।

 

इन चीजों में मिल रहा पेटीएम कैश

इन चीजों में मिल रहा पेटीएम कैश

आप मुख्‍य रुप से बिंगो मैड एंजेल्‍स, टाइड-प्‍लस, ब्रिटानिया हेल्‍थी स्‍लाइस व्‍हाइट ब्रेड, क्रैक जैक, ओसियन फ्रूट वॉटर वॉटल, आईडी फ्रेस फूड, ऑल-आउट, स्‍टेफ्री पैड, वनिता मैग्‍जीन, नेशकैफे, पेप्‍सी, किट-कैट, फॉर्चुन सनफलावर ऑयल, एवरयूथ, सेट-वेट जेल पैक, गोदरेज एक्‍सपर्ट रिच क्रीम हेयर कलर पैक, कोक, स्‍प्राइट और गॉरनियर कलर नेचुरल के अलावा भी कई प्रोडक्‍ट में पेटीएम कैश प्राप्‍त कर सकते हैं। यदि ऊपर फ्री पेटीएम कैश लिखा है तो इन चीजों के रैपर के अंदर प्रोमो कोड होता है।

इन एप को डाउनलोड करने से भी मिलेगा पेटीएम कैश

इन एप को डाउनलोड करने से भी मिलेगा पेटीएम कैश

ऐसे कई सारे मोबाइल एप हैं जिन्‍हें डाउनलोड मात्र करने से आपके पेटीएम वॉलेट में कैश आ जाएगा। जी हैं एक्‍सट्रा कॉर्बन एप, क्लियर टैक्‍स एप, टास्‍क बक्‍स, कैशबॉस, जैप स्‍टोर, आई रिफ, सीविकविन एप, पिपिट एप, QuizWin, क्‍यूजैप, फ्री पैसा, हैलो टीवी, लड्डू और न्‍यूज डॉग जैसे कई सारे एप हैं जहां से आप फ्री पेटीएम कैश प्राप्‍त कर सकते हैं। बस इसके लिए जरुरी है कि आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्‍शन हो और आपका फोन स्‍मार्ट फोन हो।

लेकिन ध्‍यान रहे यह बात

लेकिन ध्‍यान रहे यह बात

पेटीएम कैश का लाभ उठाने से पहले आपको कुछ बातें ध्‍यान रखने की आवश्‍यकता है जिसके अंतर्गत कुछ शर्तें लागू होती हैं। मान लीजिए आपके पास एक पेटीएम अकाउंट है तो आप एक ही प्रोडक्‍ट खरीदें क्‍योंकि अगर एक ही अकाउंट वाला व्‍यक्ति चार प्रोडक्‍ट खरीदता है तो उसे सिर्फ नुकसान होगा, क्‍योंकि उसे सिर्फ एक ही प्रोडक्‍ट का फायदा मिलेगा।

English summary

How to earn Paytm Cash?

If you are the one user who is using Paytm, then you should know about the Paytm Cash. I should know that in how many ways you can collect Paytm cash.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X