For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्यूचुअल फंड में निवेश क्या वाकई सही है ?

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए तमाम नियम और कायदे कानून का पालन करना होता है वहीं शेयर बाजार पर नजर भी पैनी रखनी रहती है लेकिन म्यूचुअल फंड को लेकर ऐसा नहीं है।

By Ashutosh
|

जब भी हम बचत और निवेश की बात करते हैं तो हमारे मन में दो निवेश प्लान सबसे पहले आते है पहला शेयर बाजार और दूसरा म्यूचुअल फंड। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए तमाम नियम और कायदे कानून का पालन करना होता है वहीं शेयर बाजार पर नजर भी पैनी रखनी रहती है लेकिन म्यूचुअल फंड को लेकर ऐसा नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश बेहद आसान है और इसमें लंबी अवधि के निवेश में अच्छा फायदा भी है। इसके अलावा सबसे अच्छी बात तो ये है कि आप 500 रुपए की मामूली राशि से भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरु कर सकते हैं।

निवेश की आदत डालें

निवेश की आदत डालें

सबसे पहले तो आपको निवेश की आदत डालनी होगी। कई बार लोग बड़े ही जोश में ऐसी स्कीम्स में निवेश कर देते हैं पर धीरे-धीरे उनका उत्साह ठंडा पड़ जाता है और निवेश की लंबी प्रक्रिया से वह ऊब जाते हैं। इसलिए ये जरूरी है कि निवेश के लिए आपके पास धैर्य हो और एक बेहतरीन प्लानिंग।

कम उम्र में शुरु करें निवेश

कम उम्र में शुरु करें निवेश

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आप 18 साल की उम्र के बाद से ही ये काम शुरु कर दीजिए। क्योंकि जितनी कम उम्र में आप निवेश करेंगे उतना ही ज्यादा लाभ आपको भविष्य में होगा। भले ही आपका निवेश छोटा हो लेकिन अगर आप कम उम्र से ये काम शुरु कर रहे हैं तो ये योजना आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है।

नियमित निवेश करें
 

नियमित निवेश करें

म्यूचुअल फंड में सबसे जरूरी बात है नियमित होना। नियमित निवेश ही आपके सफलता की कुंजी साबित होगा। अगर आप 500 रुपए से लेकर 5,000 रुपए प्रति माह निवेश कर रहे हैं तो आपको इसे हर माह नियमित निवेश करना होगा। आप ये सोचना छोड़ दीजिए कि रकम छोटी है या बड़ी अगर आप नियमित निवेश करते हैं तो फायदा आपका ही होगा।

लंबी अवधि का निवेश करें

लंबी अवधि का निवेश करें

म्यूचुअल फंड में निवेश करने का मतलब ये नहीं है कि आज आपने पैसा लगाया और अगले ही महीने वो बढ़ जाएगा। इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा। म्यूचुअल फंड में हमेशा लंबी अवधि का निवेश करें। लंबी अबधि के निवेश में आपको ज्यादा लाभ होगा।

म्यूचुअल फंड के तीन मंत्र

म्यूचुअल फंड के तीन मंत्र

तो अब जब आप जान गए हैं कि म्यूचुअल फंड के तीन मंत्र, कम उम्र में निवेश, नियमित निवेश और लंबी अवधि का निवेश हैं तो इसका मतलब है कि आप म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए तैयार हैं। हालांकि इस बात का जरूर ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के रिस्क पर निर्भर करता है इसलिए इसके बारे में किसी विशेषज्ञ से सलाह लेकर निवेश की तैयारी करें।

Hindi.goodreturns.in का मकसद है कि हमारे पाठकों को व्यापार, निवेश, बचत और टैक्स जैसी बातों के बारे सही में जानकारी मिले। यह लेख सिर्फ म्यूचुअल फंड को लेकर आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है। आपके निवेश में किसी तरह के होने वाले हानि या फिर लाभ के लिए संस्थान उत्तरदायी नहीं होगा।

English summary

You can start investing in Mutual Funds with just ₹ 500 per month

People feel that to earn meaningful returns, large sums must be invested in Mutual Funds.
Story first published: Saturday, June 10, 2017, 18:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X