For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आपने अपने पेट्स का बीमा करवाया के नहीं?

आप में से ऐसे कई लोग हैं जो कि पालतू जानवरों को बहुत ज्‍यादा प्‍यार करते हैं। ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जिनके पास पेट्स नहीं हैं। पेट्स आपके दोस्‍त की तरह होते हैं वो आपका अकेलापन दूर करते हैं।

By Pratima
|

आप में से ऐसे कई लोग हैं जो कि पालतू जानवरों को बहुत ज्‍यादा प्‍यार करते हैं। ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जिनके पास पेट्स नहीं हैं। पेट्स आपके दोस्‍त की तरह होते हैं वो आपका अकेलापन दूर करते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि अपने पालतू जानवरों को अपने फैमिली मेंबर जैसा मानते हैं और उन्‍हें हमेशा अपने साथ रखते हैं। तो ऐसे लोगों के लिए जरुरी है कि वो उनके स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा पर भी विशेष ध्‍यान दें। इसके लिए आवश्‍यक है कि उनका बीमा करवाएं।

पेट इंश्‍यारेंस

पेट इंश्‍यारेंस

सभी बीमा योजनाओं की तरह पेट इंश्‍योरेंस पॉलिसी भी सुरक्षा और आर्थिक कवच प्रदान करती है। यह पशु चिकित्सा बिल को कवर करने के लिए सहायता प्रदान करता है। जिसमें स्वनिर्धारित पालतू पशु बीमा योजनाएं पालतू जानवरों जैसे कुत्तों, बिल्लियों, पक्षियों आदि के लिए उपलब्ध हैं।

रिस्‍क

रिस्‍क

पालतू जानवरों के साथ भी कई प्रकार का रिस्‍क होता है। अलग-अलग पेट्स की अलग-अलग परेशानियां होती हैं जैसे कि:

  • बीमारी 
  • जन्मजात रोग
  • वंशानुगत स्थिति
  • पेट्स का गुम जाना या फिर चोरी हो जाना

 

पेट्स इंश्‍योरेंस पॉलिसी कौन-कौन सी हैं?

पेट्स इंश्‍योरेंस पॉलिसी कौन-कौन सी हैं?

बांकी इंश्‍योरेंस पॉलिसी की तरह पेट्स की भी इंश्‍योरेंस पॉलिसी होती हैं। इसलिए जब भी आप कोई पॉलिसी लेने की सोचें तो पहले उसके बारे में अच्‍छे से जानकारी प्राप्‍त कर लें। यहां पर आपको बताएंगे कि पेट्स की बीमा पॉलिसी में विटनरी बिल के अलावा और कौन-कौन से बिल जोड़े जा सकते हैं:

 

  • पेट्स का गुम जाना या फिर चोरी हो जाना: इस कवर को प्राप्‍त करने के लिए आपको बीमा एजेंट या इंश्‍योरेंस ऑफिस में जाकर प्रूव देना होगा। नहीं तो आपको सही मार्केट वैल्‍यू नहीं मिलेगी। 
  • पेट्स के स्‍वभाव में आने वाले परिवर्तन के लिए इलाज 
  • बीमारी और दुर्घटना की वजह से मृत्‍यु 
  • लायबिलिटी कवर: यह पॉलिसी केवल डॉग्‍स के लिए मिलती है। यह पॉलिसी आपको हर हाल में कवर प्रदान करेगी जब आपके डॉग से जुड़ी हुई चीजों का नुकसान होगा तब।

 

 

भारत में पेट्स इंश्‍योरेंस

भारत में पेट्स इंश्‍योरेंस

पेट्स इंश्‍योरेंस का कॉन्‍सेप्‍ट इंडिया में अभी काफी नया है। यहां पर ऐसे कई लोग हैं जो इन पेट्स इंश्‍योरेंस के बारे में नहीं जानते हैं। बीते हुए समय में कई पुरानी कंपनियां थीं जो कि पेट्स को इंश्‍योरेंस देती थीं लेकिन अब वो बंद हो चुकी हैं। इंडिया में ज्‍यादातर पेट्स की बीमा पॉलसियां सिर्फ डॉग तक ही सीमित हैं।

यहां पर आपको इंडिया की पेट इंश्‍योरेंस कंपनी के बारे में बताएंगे:

 

न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंस

न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंस

नई भारत बीमा कंपनी बीमाकृत कुत्‍ते की पहचान उनके टैटू, नाक पर बने प्रिंट या फिर फोटो आदि के द्वारा करती है। यह 8 महीने से लेकर 8 साल तक के कुत्‍तों के लिए इंश्‍योरेंस स्‍कीम प्रदान करती है। इंश्‍यारेंस के दौरान अगर डॉग को कोई बीमारी हो जाती है या फिर किसी एक्‍सीडेंट में मौत हो जाती है तो उसे कवर प्रदान किया जाता है। यह कंपनी मुख्‍य रुप से भेड़, बकरी, मवेशी, सुअर, ऊंट, पोल्‍ट्री, बतख, खरगोश हाथी और अंतर्देशीय मछलियों के लिए कवर प्रदान करती है।

यूनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस

यूनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस

सभी स्वदेशी, क्रॉस नस्ल या विदेशी जानवर यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी द्वारा कवर किए गए हैं। पशु मालिकों, निजी डेयरी, सहकारी डेयरी या एनडीडीबी के स्वामित्व वाले डेयरी यहां से पालतू पशु बीमा पॉलिसी का फायदा उठा सकते हैं। इस पॉलिसी के अंतर्गत विकलांगता और दुर्घटना के कारण मृत्‍यु के लिए सुरक्षा के रुप में कवर प्रदान करती है।

ओरियंटल इंश्‍योरेंस

ओरियंटल इंश्‍योरेंस

यह इंश्‍योरेंस कंपनी घोड़े, कुत्‍तों और हाथियों के लिए कवर प्रदान करते हैं। जिसके अंतर्गत डॉग की उम्र 8 महीने से 8 साल तक होनी चाहिए। इसके लिए प्रीमियम रेंज 200 से 10,000 तक है।

English summary

What Is Pet Insurance? Which Companies In India Offers It?

Most of us love pets a lot, actually home without a pet is very rare. Pets give us companionship. Many people have unconditional love towards pets and consider them as family members, so to protect these animals and give medical care it is important to avail Pet Insurance.
Story first published: Friday, June 9, 2017, 16:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X