For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब हर महीने केवल 500 रुपये निवेश करें म्‍यूचुअल फंड में

अक्‍सर लोग यह सोचते हैं कि कम पैसे से कोई निवेश नहीं किया जा सकता है तो ऐसा सोचना गलत है। अब आप बहुत छोटे अमाउंट के साथ म्‍यूचुअल फंड में इंन्‍वेस्‍ट कर सकते हैं।

By Pratima
|

आप अगर सोच रहे होंगे कि आपकी सैलरी तो बहुत कम है आप कैसे कहीं पर भी निवेश कर सकते हैं? या फिर आप कैसे म्‍यूचुअल फंड खरीद सकते हैं। तो आप यह एकदम गलत सोचते हैं। अक्‍सर लोग यह सोचते हैं कि कम पैसे से कोई निवेश नहीं किया जा सकता है तो ऐसा सोचना गलत है। अब आप बहुत छोटे अमाउंट के साथ म्‍यूचुअल फंड में इंन्‍वेस्‍ट कर सकते हैं। लॉन्‍ग टर्म प्रोसेस के अंदर ही आप 500 रुपये तक का म्‍यूचुअल फंड खरीद सकते हैं। आपको बताएंगे कि कैसे आप म्‍यूचुअल फंड के इस छोटे अमाउंट से बड़ी बचत कर सकते हैं।

जल्‍दी निवेश करें

जल्‍दी निवेश करें

म्‍यूचुअल फंड आम आदमी से लेकर धनी वर्ग तक के लोगों के लिए है। अगर आप बड़ी बचत चाहते हैं तो आपको म्‍यूचुअल फंड के इस छोटे अमाउंट को निवेश करने में कोई दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए। आपकी सैलरी चाहे कितनी भी क्‍यों न हो आपको जल्‍दी निवेश करना शुरू करना होगा।

नियमित निवेश करें

नियमित निवेश करें

हर महीने का पैसा हर महीने इन्‍वेस्‍ट करें चाहे राशि कितनी भी छोटी क्‍यों न हो। जब भी आप कोई काम शुरू करते हैं तो वह काम आपको नियमित करना होता है। न कि आप दो-चार दिन में उस काम को करके छोड़ देते हैं। जब आप अपने काम में इमानदार होंगे तो आपको उसका रिटर्न भी अच्‍छा ही मिलेगा।

धैर्य रखें
 

धैर्य रखें

आप यह सोच कर कभी निवेश मत करिये कि आप ने आज निवेश किया और कल ही आपको ये पैसे मिल जाएंगे। इसके लिए आपको धैर्य रखने की आवश्‍यकता होगी क्‍योंकि बंदू-बूंद से ही सागर बनता है और सागर को बनने में थोड़ा समय तो लगता ही है।

लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश करें

लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश करें

अपने निवेश को बढ़ने का अवसर देने के लिए लंबी अवधि के लिए निवेश बनाएं रखें। म्‍यूचुअल फंड समय के साथ प्रत्‍येक निवेशक की अनुकूलता के लिए विकसित हुए हैं। भले ही निवेश राशि कम हो, नियमित और अनुशासित निवेश समय के साथ बड़ी राशि बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:लॉन्‍ग और शार्ट टर्म के लिए कैसे खरीदें म्‍यूचुअल फंड?यह भी पढ़ें:लॉन्‍ग और शार्ट टर्म के लिए कैसे खरीदें म्‍यूचुअल फंड?

 

 

English summary

Now You Can Invest 500rs On Mutual Funds

Now You Can Invest 500rs On Mutual Funds
Story first published: Tuesday, June 6, 2017, 18:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X