For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जीएसटी का असर: कारें हुईं सस्‍ती, जुलाई से पहले करें खरीददारी

जैसा कि आप सब जानते हैं कि 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने वाला है जिसके चलते सभी चीजों के दाम में परिवर्तन आने वाला है। कुछ चीजें सस्‍ती होंगी तो कुछ चीजें मंहगी होंगी।

By Pratima
|

अगर आप नई कार खरीदने के लिए दीवाली या धनतेरस का इंतजार कर रहे हैं। तो जरा इस खबर को ध्‍यान से पढि़ये क्‍योंकि यहां पर आपको बता रहे हैं सस्‍ती हुई अलग-अलग कंपनियों के कारों के दाम के बारे में। कारों में एक्‍सचेंज डिस्‍काउंट और कैश बोनस कितना मिल रहा है सबको यहां पर पता चल जाएगा।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि 1 जुलाई से GST लागू होने वाला है जिसके चलते सभी चीजों के दाम में परिवर्तन आने वाला है। कुछ चीजें सस्‍ती होंगी तो कुछ चीजें मंहगी होंगी। इसलिए आपको किसी त्‍योहार और मुहूरत का इंतजार नहीं करना चाहिए और इसी महीने यानी की जून में आप कार खरीद ही लीजिए। लेकिन खरीदने से पहले एक नजर जरा यहां पर डालिये क्‍योंकि यहां पर आपको सभी कंपनियों की कारों में मिलने वाले डिस्‍काउंट और ऑफर के बारे में बता रहे हैं।

मारुती सुजकी

मारुती सुजकी

मारुती सुजकी के डीलर जून में अल्‍टो 800, अल्‍टो k10, स्फिट वैगन आर, सेलिरियो और एरटिगो में इस समय डिस्‍काउंट दे रहे हैं। यह डिस्‍काउंट 10,000 से लेकर 25,000 तक का है। तो वहीं बालेनो, इग्निस, एस-क्रॉस, सियाज और डिजायर में कोई डिस्‍काउंट नहीं मिल रहा है।

हुंडाई

हुंडाई

हुंडाई के डीलर अपने कई मॉडल जैसे कि ईऑन, 2017 ग्रैण्‍ड आई10, Xcent, इलाइट आई20 और वरना में 15,000 से 30,000 तक का डिस्‍काउंट दे रहे हैं। सेन्‍टा फी और सेरेटा मॉडल में कंपनी कोई कैश बोनस और एक्‍सचेंज बोनस नहीं प्रदान कर रही है।

होन्‍डा

होन्‍डा

होन्‍डा कंपनी के डीलर कस्‍टमर को ब्रिओ, अमेज, जैज, BRV मॉडल में 20,000 हजार से 25,000 तक एक्‍सचेंज बोनस और कैश बोनस प्रदान कर रहे हैं। लेकिन WRV और 2017 की होन्‍डा सिटी में कोई ऑफर नहीं मिल रहा है। BRV में इंश्‍योरेंस फ्री मिल रहा है तो वहीं 50,000 का एक्‍सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स की जेस्‍ट और बोल्‍ट में एक्‍सचेंज बोनस का डिस्‍काउंट 20,000 है। लेकिन अभी-अभी लॉन्‍च हुई टिगर और टिआगो मॉडल में कोई डिस्‍काउंट नहीं दिया जा रहा है।

फोर्ड

फोर्ड

फोर्ड के डीलर फिआगो, एस्‍पायर, इको स्‍पोर्ट में कैश डिस्‍काउंट 10,000 और एक्‍सचेंज बोनस 15,000 प्रदान कर रहे हैं।

वोल्‍कस वैगन

वोल्‍कस वैगन

वोल्‍कस वैगन कंपनी की कारों जैसे कि पोलो, अमियो, वेन्‍टो में 30,000 से 40,000 हजार तक डिस्‍काउंट मिल रहा है।

ऑडी

ऑडी

इसके अलावा लक्‍जरी कारें जैसे कि मर्सडीज-बेन्‍ज, बीएमडब्‍लू, ऑडी, जगुअर लैण्‍ड रॉवर जो जीएसटी के प्रभाव से पहले ही अपने दाम कम कर चुके हैं। ऑडी ने 30 जून तक अपनी कारों में 10 लाख रुपये तक कटौती की है। वर्तमान इन कारों की कीमत 30.5 लाख रुपये से 1.15 करोड़ रुपये के बीच है।

English summary

GST Impact: Big Discount On Cars In India

GST Impact: Big Discount On Cars In India
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X