For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत की टॉप 10 इंश्‍योरेंस कंपनियां

ये इंश्‍योरेंस कंपनी न केवल भारत में बल्कि भारत से बाहर विदेशों में भी अच्‍छा नाम कमा रही हैं।

|

वैसे तो आज कल कई सारी इंश्‍योरेंस कंपनियां हैं जिनके बारे में लोगों को मालूम भी है। लेकिन यहां पर आपको भारत की टॉप 10 कंपनियों के बारे में बताएंगे जो कि इंश्‍यारेंस के क्षेत्र काफी प्रगति और उन्‍नति हासिल कर चुकी हैं। ये इंश्‍योरेंस कंपनी न केवल भारत में बल्कि भारत से बाहर विदेशों में भी अच्‍छा नाम कमा रही हैं। साथ ही ये कंपनियां कई सालों से लोगों को अपनी सर्विस प्रदान कर रहीं हैं।

 

LIC (लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया)

LIC (लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया)

लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एक बहुत ही बड़ी बीमा कंपनी है जो कि यूनियन गर्वमेंट के अंतर्गत काम करती है। यह लाइफ इंश्‍योरेंस, पेंशन प्‍लान, व्‍यक्तिगत और सामूहिक बीमा योजना की सर्विस देती है। इसकी कई अलग-अलग शाखाएं हैं जैसे कि:

 

  • लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया इंटरनेशनल 
  • LIC हाउसिंग फायनेंस
  • LIC नेपाल 
  • LIC लंका 
  • LICHFL केयर होम्‍स

 

इस इंश्‍योरेंस कंपनी के 12 मिलियन लोग पॉलिसी होल्‍डर हैं और 9 लाख एजेंट हैं। अभी तक यह कंपनी 120 मिलियन पॉलिसी दे चुकी है। इसकी सफलता का सबसे बड़ा राज है इसकी अनुकूल क्षमता। यह कंपनी सन् 1964 से काम कर रही है। यह भी पढ़ें: क्‍या आपको एलआईसी की नयी जीवन उमंग पॉलिसी लेना चाहिए?

 

टाटा AIG जरनल इंश्‍योरेंस
 

टाटा AIG जरनल इंश्‍योरेंस

इस कंपनी के सफलता का राज है इसके विश्‍वासपात्र कर्मचारी। बैंकिंग सेक्‍टर और फायनेंस के क्षेत्र में कार्य करने वाली यह इंडिया की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है। टाटा एआईजी जरनल के कर्मचारी कहते हैं कि यहां पर काम करने का मुख्‍य कारण है यहां के इंप्‍लाई को कॅरियर ग्रोथ और पर्याप्‍त अवसर मिलता है। जरनल इंश्‍योरेंस के क्षेत्र में कार्य करने वाली यह एक बहुत बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनी है। यह भी पढे़ं:कैसे बचाएं पैसे अपनी बीमा लागत पर ?

 

बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस

बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस

बजाज एलियांज जरनल इंश्‍योरेंस कंपनी बजाज कंपनी की ओर से चलाई जाती है जो कि मोटरसाईकल के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम है। प्रॉपर्टी इंश्‍योरेंस के लिए भी इस कंपनी का नाम हमेशा आगे रहता है। इसका री- वैन्‍यू मुख्‍य रुप से ऑटोमोटिव इंश्‍योरेंस से आ रहा है। यह कंपनी 2001 से काम कर रही है। पूरे भारत में इसके 200 ऑफिस हैं। यहां पर आपको बताएंगे कि यह कंपनी किस-किस क्षेत्र में बीमा का काम करती है:

 

  • ऑटो 
  • हेल्‍थ 
  • होमओनर्स 
  • ट्रैवल 
  • कमर्सियल

यह भी पढ़ें: एलआईसी से जुड़े 5 सवाल, जानिये आप भीयह भी पढ़ें: एलआईसी से जुड़े 5 सवाल, जानिये आप भी

 

न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंस

न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंस

सेटेलाइट इंश्‍योरेंस के क्षेत्र में इस कंपनी का नाम सबसे आगे आएगा। इंडिया में इसके 1068 ऑफिस हैं तो वहीं इंडिया से बाहर जापान, फिजी, यूके, ऑस्‍ट्रेलिया और मिडिल ईस्‍ट में भी यह सुचारू रुप से कार्य कर रही है।

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने फिच के द्वारा नेशनल फायनेंशियल स्‍ट्रेंथ रेटिंग AAA लाइफ इंश्‍योरेंस के क्षेत्र में हासिल किया है। लगातार तीन साल यह कंपनी विश्‍वसनीय प्रायवेट लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी का खिताब जीत चुकी है। इसके 1900 ब्रांच हैं तो वहीं 2 लाख से ज्‍यादा एडवाइजर हैं।

IFFCO टोकियो जनरल इंश्‍योरेंस

IFFCO टोकियो जनरल इंश्‍योरेंस

पूरे देश में इस कंपनी के 110 ऑफिस हैं और 51 स्‍ट्रैटजिक बिजनेस यूनिट हैं। यह भारत का एकमात्र बीमाकर्ता है जो खुदरा ग्राहकों को खानपान करने के लिए इफको-टोक्यो इंश्योरेंस सर्विसेज लिमिटेड नामक एक पूरी तरह स्वामित्व वितरण चैनल प्रदान करता है। वर्तमान समय में इसके 1400 कर्मचारी हैं और यह ऑटोमोबाइल और फर्टलाइजर के क्षेत्र में बीमा करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है।

ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस

ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस

यह इंश्‍योरेंस कंपनी अलग-अलग डोमेन जैसे कि जनरल इंश्‍योरेंस, इंश्‍योरेंस क्‍लेम, मैनेजमेंट, री-इंश्‍योरेंस और इन्‍वेस्‍टमेंट मैनेजमेंट को ऑपरेट करती है। साथ ही यह कंपनी प्रायवेट कंपनियों के बीच एक बड़ी जनरल इंश्‍यारेंस कंपनी है। यह आईएसओ 9001: 2000 आधिकारिक मान्यता प्राप्त करने वाला पहला भारतीय संगठन भी है। साथ ही ICRO के द्वारा इसे AAA की रेटिंग प्रदान की गई है।

ओरियंटल इंश्‍योरेंस

ओरियंटल इंश्‍योरेंस

ओरियंटल इंश्‍योरेंस इंश्‍योरेंस कंपनी भी एक टॉप रैंकिंग वाली इंश्‍योरेंस कंपनी है। एएम बेस्ट, एक अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने इसे बी ++ रेटिंग दिया है, जो कि एक अच्छी रैंकिंग है। भारत में 26 क्षेत्रीय कार्यालय हैं और कम से कम 900 ऑपरेटिंग कार्यालय हैं इसके अलावा, यह नेपाल, दुबई, और कुवैत जैसे स्थानों में कार्य करती है।

बिरला सन लाइफ इंश्‍योरेंस

बिरला सन लाइफ इंश्‍योरेंस

बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस हमेशा भारत के जीवन बीमा क्षेत्र में विकास के लिए एक प्रमुख योगदानकर्ता रहा है और वर्तमान में देश के शीर्ष 5 निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। भारत में व्यापार निरंतरता योजना, यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान और फ्री लुक सुविधा के साथ आने वाले पहले वित्तीय सेवा प्रदाता भी हैं।

HDFC स्‍टैण्‍डर्ड लाइफ इंश्‍योरेंस

HDFC स्‍टैण्‍डर्ड लाइफ इंश्‍योरेंस

यह कंपनी अब HDFC लाइफ के नाम से जानी जाती है। यह प्रायवेट इंश्‍यारेंस कंपनियों के बीच एक प्रमुख नाम है। ये व्‍यक्तिगत और समूह दोनो बीमा उत्‍पादों के सौदे करता है। सुरक्षित तरीके से दीर्घकाल तक निवेश की देखभाल करने के लिए इनके पास पर्याप्‍त वित्‍तीय क्षमता भी है। HDFC लाइफ 700 से अधिक शहरों और 568 ब्रांचों के साथ काम करते हैं। इनके पास 2 लाख फायनेंशिल एडवाइजर भी हैं।

English summary

Top 10 Insurance Companies In India

Top 10 Insurance Companies In India
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X