For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नया बिजनेस शुरू करने से पहले याद रखें 6 बातें

आज के दौर में युवा नौकरी करने की बजाय नया स्टार्टअप शुरु करने के बारे में सोचते हैं। भारत के सभी बड़े शहरों में युवा नौकरी को लेकर कम और स्टार्टअप को लेकर ज्यादा उत्साहित रहते हैं।

|

आज के दौर में युवा नौकरी करने की बजाय नया स्टार्टअप शुरु करने के बारे में सोचते हैं। भारत के सभी बड़े शहरों में युवा नौकरी को लेकर कम और स्टार्टअप को लेकर ज्यादा उत्साहित रहते हैं। कुछ नौकरीपेशा युवा ऐसे भी हैं जो अपनी नौकरी के दौरान ही स्टार्टअप शुरू करते हैं और कम समय देकर हर महीने अच्छी कमाई करते हैं। युवाओं की इसी ललक को केंद्र की मोदी सरकार ने भी समझा और स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया नाम से योजना शुरू की है। आगे आपको मोदी सरकार के द्वारा प्रदान किए गए बिजनेस की सुविधाओं के बारे में बताएंगे।

 

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

इसके तहत आपके स्टार्टअप के लिए सरकार वित्तीय मदद करेगी साथ ही आपको टैक्स में छूट का फायदा भी मिलेगा। कई बिजनेस ऐसे हैं जिसपर सरकार बेहद कम दरों पर लोन मुहैया कराती है। हालांकि इसके लिए आपके पास बिजनेस को लेकर यूनीक आइडिया होना चाहिए ताकि सरकार आपकी मांग पूरी कर सके। यूनीक बिजनेस आइडिया के लिए सरकार 55 फीसदी तक सरकारी मदद मुहैया कराती है। 10 बिजनेस आईडिया जो आपको बनायेंगे मालामाल

टैक्सटाइल उद्योग
 

टैक्सटाइल उद्योग

देश में सबसे ज्यादा रोजगार टैक्सटाइल सेक्टर में है। लाखों लोग इस सेक्टर में काम करके अपनी जीविका चला रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने इस साल जनवरी में कपड़ा सेक्टर के लिए उच्चस्तरीय तकनीक विकसित करने के लिए फंड की सीमा 30 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए कर दी है। अगर आप टेक्सटाइल उद्योग में हैं और आप नई और सस्ती तकनीक के जरिए उत्पादन कर रहे हैं तो आपको सरकार ये फंड देगी साथ ही 10 फीसदी की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी। इसके लिए आपको सरकार की कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। सफलता के 6 सूत्र जो आपको बनायेंगे सफल बिजनेस मैन

ग्रीन एनर्जी (सोलर लाइट)

ग्रीन एनर्जी (सोलर लाइट)

देश को सोलर पॉवर बनाने के लिए 2010 में जवाहर लाल नेहरू सोलर मिशन बनाया गया था। इस योजना में सरकार लोन के साथ-साथ सब्सिडी भी मुहैया कराती है। सोलर लाइट सिस्टम इंस्टाल करने और छोटे कैपेसिटी के पीवी सिस्टम के लिए सरकार अप्रूव्ड यूनिट कास्ट का 40 फीसदी तक फंड देती है। इसके लिए सरकार 90 फीसदी तक कैपिटल सब्सिडी देती है। इसके लिए आपकी यूनिट अंडमान निकोबार या नॉर्थ ईस्ट बॉर्डर एरिया के पास होनी चाहिए। इस विषय में आप ज्यादा जानकारी भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की साइट पर जाकर ले सकते हैं। बिजनेस आइडिया: बिना पैसा लगाए शुरु करें ये 10 व्यापार

स्टैंडअप इंडिया स्कीम

स्टैंडअप इंडिया स्कीम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2015 में इस योजना की घोषणा की थी। इस स्कीम में SC, ST और महिला एंटरप्रेन्योर को लोन मुहैया कराया जाता है। स्टैंडअप इंडिया योजना सरकार की स्टार्टअप इंडिया प्लान का हिस्सा है। इस योजना में बैंक का बिजनेस शुरु करने वाले लोगों के लिए 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाता है जो प्रोजेक्ट को 75 फीसदी तक पूरा करने के लिए काफी होता है। इस प्रोजेक्ट में कम से कम 10 फीसदी लागत आपको खुद लगानी होती है। इस स्कीम में आपको 3 फीसदी की दर से बैंक लोन मिलता है।

Also read: Goodreturns.in

स्टार्टअप इंडिया

स्टार्टअप इंडिया

देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने 2015-16 के बजट में स्टार्टअप इंडिया योजना की घोषणा की थी। इसके तहत केंद्र की मोदी सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा था। इस योजना में राज्य भी अपने तरफ से स्टार्टअप शुरु करने वाले व्यक्ति की वित्तीय मदद कर सकता है। इस मामले में उत्तरप्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने स्टार्टअप इंडिया के लिए 100 करोड़ रुपए का फंड तैयार किया है। स्टार्टअप इंडिया में सरकारी मदद पाने के लिए आपके पास यूनीक आइडिया होना चाहिए। इसके बाद आप स्टार्टअप इंडिया के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कोल्ड स्टोरेज

कोल्ड स्टोरेज

देश में हर साल करोड़ो का अनाज बारिश या फिर सही रखरखाव न मिलने से खराब हो जाता है। एक आंकड़े के मुताबिक देश में हर साल 40 फीसदी अनाज खराब हो जाता है। अब सरकार अनाज को खराब होने से बचाने के लिए कोल्डस्टोरेज चेन को बढ़ावा दे रही है। सरकार कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस शुरु करने वाले लोगों को 55 फीसदी तक की सब्सिडी देती है। मैदानी इलाकों में ये सब्सिडी 40 फीसदी और पहड़ी इलाकों में ये सब्सिडी 55 फीसदी तक है। इस योजना में सरकार 32 हजार प्रति टन के हिसाब से ऋण प्रदान करती है।

ये लेख आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही बिजनेस, पर्सनल फिनांस और शेयर बाजार की खबरों से हर पल अपडेट रहने के लिए हमें फॉलो करें ट्विटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज


 

Read more about: business news
English summary

To Start New Business Should Remember 6 Points

If you want to start a new business just remember some points which have given into this article.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X