For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सीनियर सिटीजन को मिलने वाले ऑफर के बारे में भी जानिए

भारत में, वरिष्ठ नागरिक कई फायदों का लाभ उठा सकते हैं जो उनकी सुविधा को बढ़ाते हैं और उनके वित्तीय बोझ को कम करते हैं।

By Pratima
|

भारत में, वरिष्ठ नागरिक कई फायदों का लाभ उठा सकते हैं जो उनकी सुविधा को बढ़ाते हैं और उनके वित्तीय बोझ को कम करते हैं। ये फायदे सरकार की ओर से दिए जाते हैं। ताकि सीनियर सिटीजन के कल्‍याण में काम आए। आप सबके घर में आपके दादा-दादी और नाना-नानी होंगे तो उनके हित और लाभ के लिए आप भी यहां पर पढ़ें और जाने उनके लिए क्‍या-क्‍या सुविधाएं दी जा रही हैं:

लोअर टैक्‍स

लोअर टैक्‍स

टैक्स कानून सीनियर सिटीजन के लिए शिथिल है, जो उनके वित्तीय बोझ को कम करने में मदद करते हैं। वैसे तो युवाओं के लिए जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से ज्‍यादा है नॉन-टैक्‍सबल है। लेकिन सुपर सीनियर सिटीजन जिनकी उम्र 80 साल है और उनकी इनकम 5 लाख से ज्‍यादा है उन्‍हें भी टैक्‍स देने की जरुरत नहीं है। आयकर अधिनियम 1961 धारा 80 डी के तहत 30,000 रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम का कर कटौती हो गया है।

बीमारियों के लिए कर में छूट

बीमारियों के लिए कर में छूट

गंभीर बीमारियों से ग्रस्त वरिष्ठ नागरिक धारा 80 डीडीबी के तहत 60,000 रुपये तक की कर कटौती का लाभ उठा सकते हैं। तो वहीं सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा 80,000 रुपये हो गई है। सीनियर सिटीजन को ट्रैवलिंग के दौरान भी कई सारे ऑफर मिलते हैं।

एयरोप्‍लेन से यात्रा
 

एयरोप्‍लेन से यात्रा

अगर किसी सीनियर सिटीजन की उम्र 60 साल से ज्‍यादा है और वह भारत का नागरिक है तो उसे डोमेस्टिक उड़ान के लिए 50% का डिस्‍काउंट मिलेगा। तो एयरोप्‍लेन में अपने घर के बड़ों का रिजर्वेशन कराने से पहले एक बार डिस्‍काउंट के बारे में जरुर पता कर लें।

रेलवे यात्रा

रेलवे यात्रा

पुरूष जिन्‍होंने 60 साल की उम्र पार कर ली है और महिला जो कि 58 साल की हो गई हैं उन्‍हें 40 प्रतिशत और 50 प्रतिशत का डिस्‍काउंट ट्रेन रिजर्वेशन के दौरान मिलेगा। यह ऑफर हर तरह की ट्रेन जैसे शताब्‍दी, मेल, एक्‍सप्रेस, राजधानी और दुरंतो में मिलेगा।

बस यात्रा

बस यात्रा

कुछ मुंसीपाल कॉर्पोरेशन और स्‍टेट गर्वमेंट के द्वारा सीनियर सिटीजन को बस में भी ऑफर के तौर पर डिस्‍काउंट दिया जाता है। कुछ बस सीट उनके लिए पहले से ही रिजर्व रहती हैं।

मिलती है ज्‍यादा ब्‍याज दर

मिलती है ज्‍यादा ब्‍याज दर

सीनियर सिटीजन को निवेश पर भी ज्‍यादा ब्‍याज मिलती है। वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना के अंतर्गत जो सीनियर सिटीजन 60 साल के हो गए हैं उन्‍हें 8.4% ब्‍याज दर हर साल मिलेगी। तो वहीं फिक्‍स डिपोजिट में उन्‍हें 0.5% अधिक ब्‍याजदर मिलेगी।

स्‍पेशल स्‍कीम

स्‍पेशल स्‍कीम

स्‍पेशल स्‍कीम के अंतर्गत सरकार के द्वारा कई कल्‍याणकारी योजनायें भी लागू की गई हैं। जिसमें कि वरिष्‍ठ मेडिक्‍लेम पॉलिसी के अंतर्गत जो सीनियर 60-80 साल के हैं उन्‍हें 1लाख का बीमा बीमारी के लिए मिलता है तो वहीं 2 लाख गंभीर बीमारी के लिए।

एलआईसी में भी हैं कई योजनाएं

एलआईसी में भी हैं कई योजनाएं

तो वहीं एलआईसी की वरिष्‍ठ पेंशन भीम योजना 2017 के तहत 10 वर्षों के लिए 8% की वापसी की गारंटी दर के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक निश्चित पेंशन प्रदान करेगी। इस योजना में अधिकतम 7.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है और मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकता है।

कम शुल्‍क

कम शुल्‍क

सीनियर सिटीजन के लिए टेलीफोन बिल सब्सिडी वाले हैं। बीएसएनएल में 65 से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक प्राथमिकता पर टेलीफोन के पंजीकरण के लिए पात्र हैं। उनका पंजीकरण शुल्क भी माफ किया जाता है। एमटीएनएल में 65 से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को इन्‍स्‍टालेशन चार्ज और लैण्‍डलाइन कनेक्‍शन पर मंथली 25 प्रतिशत की छूट मिलती है।

अस्‍पतालों में मिलती है सुविधा

अस्‍पतालों में मिलती है सुविधा

सीनियर सिटीजन को बैंक और अस्‍पतालों में भी कई प्रकार के डिस्‍काउंट दिए जाते हैं। जैसे कि सीनियर सिटीजन के लिए अस्‍पतालों में रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए और क्‍लीनिकल एग्‍जामिनेशन कराने के लिए अलग से लाइन। तो वहीं वो अपने लिए कोर्ट में अलग से सुनवाई के लिए लेटर लिख सकते हैं।

पासपोर्ट बनवाने में आसानी

पासपोर्ट बनवाने में आसानी

यदि वे अपने बच्चे के पासपोर्ट की एक प्रति डॉक्‍यूमेंट के साथ सबमिट करते हैं जो कि विदेश में रहता है। तो वरिष्ठ नागरिकों को पोस्ट पुलिस सत्यापन आधार पर पासपोर्ट जारी किया जा सकता है।

बैंकों में बनता है सीनियर सिटीजन कार्ड

बैंकों में बनता है सीनियर सिटीजन कार्ड

बैंकों में भी उनके लिए अलग से लाइन होती है। कई बैंकों में उनके लिए स्‍पेशल अकाउंट होता है जहां पर उन्‍हें सीनियर सिटीजन का कार्ड और प्रायरटी सर्विस दी जाती है।

English summary

Here are all the benefits available to senior citizens

Here are all the benefits available to senior citizens
Story first published: Friday, May 19, 2017, 12:23 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X