For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैशलेस पेमेंट के लिए यूज करें ये 12 मोबाइल वॉलेट एप

आज कि भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई समय और पैसे की बचत चाहता है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए कई कंपनियों द्वारा अलग-अलग मोबाइल एप लॉन्‍च किये जा रहे हैं।

By Pratima
|

आज कि भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई समय और पैसे की बचत चाहता है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए कई कंपनियों द्वारा अलग-अलग मोबाइल एप लॉन्‍च किये जा रहे हैं। जिनमें से कुछ मोबाइल एप तो वॉलेट की तरह काम करते हैं जहां पर आप पैसे रख कर शॉपिंग भी कर सकते हैं और किसी दूसरे व्‍यक्ति को पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। यहां पर आपको इंडिया में बहुत ज्‍यादा संख्‍या में यूज होने वाले ऐसे ही कुछ मोबाइल वॉलेट एप के बारे में बताया जा रहा है।

 

भीम एप

भीम एप

भीम एप को इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच किया गया है। यह एप डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से लांच किया गया है। जो कि कैशलेश पेमेंट का बहुत ही अच्‍छा जरिया है। इस एप के माध्‍यम से सीधे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। हाल ही में भीम आधार एप से पेमेंट करने की भी सुविधा प्रदान की गई है जिसके माध्‍यम से देश के दुकानदार और रिटेलर्स को पेमेंट सीधे अपने ग्राहकों के अकाउंट से अपने अकाउंट में प्राप्‍त करने का आसान तरीका मिल गया है।

पेटीएम
 

पेटीएम

पेटीएम भारत का सबसे बड़ा मोबाइल डिजिटल ट्रांजेक्‍शन एप है। इसकी शुरूआत मोबाइल रिचार्ज और जरुरी बिलों के पेमेंट से हुई थी। लेकिन आज पेटीएम मोबाइल वॉलेट और कैशलेस पेमेंट का सेंटर बन गया है। हर व्‍यक्ति के पास यह एप है अब तो आप हर जगह इसके माध्‍यम से पैसे चुकता कर सकते हैं चाहे आपको मिनिमम कितना भी भुगतान क्‍यों न करना हो। पेटीएम के माध्‍यम से एक बार में 20 हजार तक की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं।

एयरटेल मनी

एयरटेल मनी

एयरटेल मनी एप को आए वैसे तो कोई बहुत ज्‍यादा दिन नहीं हुए हैं लेकिन इसकी पापुलरटी भी कुछ कम नहीं है। इस एप से भी ऑनलाइन कैश ट्रांसफर किया जा सकता है। एयरटेल मनी से रिचार्ज किया जाता है, इसके अलावा आपके कॉन्‍टेक्‍टस और बैंक अकाउंट को पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। बिल पेमेंट किया जा सकता है और ऑनलाइन शॉपिंग का पेमेंट भी किया जा सकता है। तो वहीं टिकट बुक करना, बिना वॉलेट में पैसे डाले क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्‍शन किया जा सकता है।

जियोमनी

जियोमनी

रिलायंस जियो जब से मार्केट में आया है अपने कस्‍टमर को ऑफर देकर काफी खुश करके रखा हुआ है। जियोमनी मोबाइल वॉलेट में पहले लॉगिन करना होगा उसके बाद वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं। इस एप के जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं, बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसमें भी पेटीएम की तरह भुगतान कर सकते हैं बशर्ते दुकानदार के पास भी जियोमनी एप हो। जियोमनी के जरिए आप पैसे मंगा भी सकते हैं और भेज भी सकते हैं इसके साथ ही कूपन की भी सुविधा मिलती है।

मोबिक्विक वॉलेट

मोबिक्विक वॉलेट

मोबिक्विक 50 हजार से भी अधिक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन विकल्‍पों पर उपलब्‍ध है। यह पेमेंट करने का एक बहुत ही सुरक्षित एवं तेज तरीका है। मोबिक्विक की सेवाओं का लाभ कम्‍प्‍यूटर एवं मोबाइल पर उठाया जा सकता है। मोबिक्विक को भारतीय रिजर्व बैंक से प्रीपेड पेमेंट लाइसेंस प्राप्‍त हुआ है।

पेयूमनी

पेयूमनी

पेयू इंडिया नैस्‍पर ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है। इस कंपनी ने अपने $25 अरब राशि इंटरनेट एवं मीडिया में निवेश किया है। साथ ही यह कंपनी लंदन व जोहानसबर्ग स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर सूचीबद्ध है। यह एप सभी प्रमुख राष्‍ट्रीय और सहकारी बैंकों के साथ भागीदारी में है।

फ्रीचार्ज

फ्रीचार्ज

पेटीएम की तरह फ्रीचार्ज मोबाइल वॉलेट एप कैशलेस पेमेंट की सुविधा देता है। इससे आप देश में किसी तरह के प्रीपेड मोबाइल फोन, पोस्‍टपेड मोबाइल, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, डीटीएच और डेटा कार्ड रीचार्ज कर सकते हैं। फ्रीचार्ज से मेट्रो कार्ड रिचार्ज किया जा सकता है। इसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए रीचार्ज किया जा सकता है। सितम्‍बर 2015 में फ्रीचार्ज ने फ्रीचार्ज और स्‍नैपडील पर ट्रांजेक्‍शन के लिए अपना डिजिटल वॉलेट लॉन्‍च किया। उस समय कंपनी ने दावा किया था कि उसके पास 5 मिलियन से ज्‍यादा वॉलेट यूजर बेस हैं।

ऑक्‍सीजन वॉलेट

ऑक्‍सीजन वॉलेट

ऑक्‍सीजन वॉलेट, ऑक्‍सीजन सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह भारत का पहला एवं सबसे बड़ा पेमेंट सुविधा देने वाला है। अपने मोबाइल से ऑक्‍सीजन वॉलेट के द्वारा किया गया हर सिग्‍नेचर 6 अंकों के ओटीपी से सुरक्षित है। यह वॉलेट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमोदित भारत का पहला गैर-बैंक वॉलेट है जो कि एनपीसीआई के साथ भी जुड़ा है। इमिडिएट पेमेंट सर्विस का उपयोग करके आप इस वॉलेट द्वारा 60 से भी अधिक बैंकों में पैसे प्राप्‍त कर सकते हैं।

वोडाफोन एम-पेसा

वोडाफोन एम-पेसा

एम-पेसा खुद को मोबाइल बैकिंग का सबसे तेज, सुरक्षित व सुविधाजनक तरीका माना जाता है। हालांकि, इस कंपनी का मालिकाना हक वोडाफोन एम-पेसा लिमिटेड के पास है। लेकिन यह कंपनी ICICI बैंक के साथ साझेदारी में है। यह आरबीआई द्वारा अधिकृत है।

स्‍टेट बैंक बडी (State Bank Buddy)

स्‍टेट बैंक बडी (State Bank Buddy)

यह मोबाइल वॉलेट एप स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लॉन्‍च किया गया है। इसके द्वारा एक यूजर दूसरे यूजर को उसके अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकता है। बिल चुका सकता है, रिचार्ज कर सकते हैं, मूवी टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही शॉपिंग, होटल और ट्रैवलिंग के दौरान भी इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह एप 13 भाषाओं में उपलब्‍ध है एवं जो स्‍टेट बैंक के उपभोक्‍ता नहीं हैं वह भी इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

फोन पे

फोन पे

यह फिल्‍पकार्ट कंपनी के द्वारा लाया गया है। जो कि हर प्रकार के ट्रांजेक्‍शन की अनुमति देता है। एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस की जरुरत होती है। इसके अलावा इस एप में और किसी डिटेल की आवश्‍यकता नहीं होती। जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस एप के माध्‍यम से आपको डिस्‍काउंट और कूपन मिलते हैं।

एचडीएफसी पे जेप (PayZapp)

एचडीएफसी पे जेप (PayZapp)

यह एचडीएफसी नेबाक से प्राप्‍त हुआ है जिसे किसी भी बैंक का यूजर इस्‍तेमाल कर सकता है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड अटैच करके आप इससे कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें आपके कार्ड की सेक्‍योरिटी पूरी तरह से सुरक्षित होती है। यहां पर जब भी कोई ट्रांजेक्‍शन होता है तीन सेक्‍योरिटी चेक होती है। यह एंड्रॉइड और iOS में उपलब्‍ध है।

English summary

For Caseless Payment Use These 12 Mobile Wallet App

TO know more about mobile wallet app you have to read here some points.
Story first published: Friday, May 12, 2017, 15:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X