For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रेडिट कार्ड के साथ न बरर्तें लापरवाही, जरुरी हैं कुछ सावधानियां

क्रेडिट कार्ड को उपयोग करने में तो अच्‍छा लगता है लेकिन समस्‍या तब शुरू हो जाती है जब आप क्रेडिट कार्ड के कर्ज तले दब जाते हैं।

By Pratima
|

आजकल लगभग हर व्‍यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड है। बिना क्रेडिट कार्ड के लोगों को अपनी लाइफ अधूरी सी लगने लगी है। इससे पता चलता है कि क्रेडिट कार्ड की कितनी इंपॉर्टेन्‍स है। किसी भी वक्‍त कहीं भी रह कर आप इसे स्‍वाइप मशीन में स्‍वाइप करके कोई भी चीज खरीद सकते हैं। ये सब करने में तो बहुत अच्‍छा लगता है लेकिन समस्‍या तब शुरू हो जाती है जब आप क्रेडिट कार्ड के कर्ज तले दब जाते हैं। आखिर क्‍यों ऐसा होता है इसके लिए क्‍या करने की जरुरत है यहां पर आपको बताएंगे।

करें पूरा भुगतान

करें पूरा भुगतान

हर महीने क्रेडिट कार्ड के भुगतान की कुछ मिनिमम और मैक्सिमम राशि होती है जिसे आपको समय पर चुकता करना चाहिए। अक्‍सर कई लोग ऐसा भी करते हैं कि भुगतान करने की आखिरी तारीख को भी नजरअंदाज कर देते हैं जिससे प्रत्‍येक दिन के हिसाब से ब्‍याज दर बढ़ने लगती है। इस ब्‍याज का कर्ज धीरे-धीरे आपके उपर आने लगता है। इसलिए अगर आप समय पर पूरा भुगतान कर देंगे तो आप किसी भी प्रकार के कर्ज से बच जाएंगे।  प्रीपेड कार्ड क्‍या है? इन कार्डों के साथ क्‍या समस्‍याएं है ?

 

 

क्रेडिट लाइन को रखें बचाकर

क्रेडिट लाइन को रखें बचाकर

अक्‍सर ऐसा होता है कि आप क्रेडिट कार्ड से लगातार तब तक खर्चे करते रहते हैं जब तक उसकी लिमिट खत्‍म नहीं हो जाती है। लेकिन यह बिल्‍कुल भी सही आदत नहीं है। हमेशा क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लाइन को इमरजेंसी के लिए बचाकर रखें ताकि किसी परेशानी में यह क्रेडिट बैलेंस आपके काम आए। समय पर बिल का भुगतान करें और किसी भी मुसीबत से बचें।

सिबिल स्‍कोर को रखें संभालकर

सिबिल स्‍कोर को रखें संभालकर

आपका क्रेडिट कार्ड आपके सिबिल स्‍कोर पर सबसे ज्‍यादा असर डालता है। यदि आप हर महीने भुगतान किए बगैर लगातार क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो बकाया राशि और अधिक उपयोग अनुपात बिगड़ जाने से आपका आपका सिबिल स्‍कोर बुरी तरह से प्रभावित होगा। इसलिए क्रेडिट कार्ड बिल का ज्‍यादा से ज्‍यादा देय राशि का भुगतान करें और अपना स्‍कोर मेंटेंन रखें।  कैसे री-सेट करें SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड का पिन

 

जिम्‍मेदारी से करें इस्‍तेमाल

जिम्‍मेदारी से करें इस्‍तेमाल

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल जिम्‍मेदारी के साथ करते हैं तो इससे अच्‍छा कोई दूसरा मनी टूल नहीं होगा। साथ ही आप कर्ज से भी मुक्‍त रहेंगे और अपने किसी भी समस्‍या की घढ़ी में ये आपका सबसे अच्‍छा सहायक भी बनेगा। इसलिए यदि आपने अभी नया क्रेडिट कार्ड लिया है और पहली बार इसका इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो यह जान लें कि क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान अंतिम तारीख से पहले ही करना है।

English summary

Do Not Use Credit Card Carelessly, Some Precautions Are Necessary

Do Not Use Credit Card Carelessly, Some Precautions Are Necessary
Story first published: Thursday, May 18, 2017, 12:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X