For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हाउस वाइफ के लिए 8 बिजनेस आइडिया

ऐसे कई सारे बिजनेस हैं जो कि महिलाएं घर से भी कर सकती हैं। आपको यहां पर ऐसे ही कुछ बिजनेस आइडिया बता रहे हैं जो कि आपको सफलता के राह में ले जाएंगे।

By Pratima
|

अगर आप में काम करने का जज्‍बा है और आप कड़ी मेहनत से घबराती नहीं हैं तो आप एक सफल बिजनेस कर सकती हैं। फिर चाहे आप एक वर्किंग वुमन हों या हाउस वाइफ, आप में तो बस काम करने की लगन होनी चाहिए। कई सारे बिजनेस आइडिया हाउस वाइफ के लिए हैं ये बस उनके कार्य शैली और योग्‍यता पर निर्भर करता है क्‍योंकि उन्‍हें बिजनेस के साथ-साथ फैमिली को भी देखना होता है। ऐसे कई सारे बिजनेस हैं जो कि महिलाएं घर से भी कर सकती हैं। आपको यहां पर ऐसे ही कुछ बिजनेस आइडिया बता रहे हैं जो कि आपको सफलता के राह में ले जाएंगे:

 

ऑनलाइन डाटा एंट्री

ऑनलाइन डाटा एंट्री

अगर आप पढ़ी लिखी हैं और इंटरनेट चलाना जानती हैं तो आप डाटा एंट्री की जॉब घर बैठे कर सकती हैं। इसके लिए मात्र एक कम्‍प्‍यूटर और इंटरनेट की आवश्‍यकता होती है। ऐसी कई कंपनियां हैं जो कि डाटा एंट्री का काम फ्रीलांसर के तौर पर करवाती हैं और उसके लिए अच्‍छा खासा भुगतान भी करती हैं। इसके लिए आप से कुछ प्रश्‍न भी पूछे जाते हैं जिसका जबाब आप आसानी से दे सकते हैं। अगर आप को वर्ड और एक्‍सल पर काम करना आता है तो यह काम और भी बेहतर तरीके से हो सकता है।

लेखक की जॉब
 

लेखक की जॉब

आजकल ऑनलाइन लेखन के लिए कई सारी ओपनिंग दिखती हैं। कई सारी जानी-मानी कंपनियां फ्रीलांसर राइटर की जॉब लोगों को देती हैं। तो वहीं न्‍यूज वेब पोर्टल के लिए भी आप ऑनलाइन राइटर का काम कर सकते हैं। वेबसाइट के लिए कंटेन्‍ट, रिशर्च वर्क के लिए राइ‍टर, बुक लिखवाने के लिए राइटर और ऐसे ही न जाने कितने अलग-अलग पैमाने पर आप घर बैठे राइटिंग का काम कर सकते हैं। चाहे फिर आप किसी भी भाषा में लिखना जानते हों।

सिलाई-कढ़ाई

सिलाई-कढ़ाई

अगर आप ने सिलाई-कढ़ाई में पहले से ट्रेनिंग ले रखी है और आपका इसमें काम करने का शौक है तो आसानी से आप यह बिजनेस कर सकते हैं। इसके लिए आप अलग से दूसरे वर्कर भी रख सकती हैं। साथ ही अगर इस बिजनेस को अच्‍छी तरह से आगे बढ़ाना चाहती हैं तो आप किसी गारमेंट और कपड़े की कंपनी से टाइअप भी कर सकती हैं।

डांस क्‍लास

डांस क्‍लास

अगर आप को डांस करने का शौक है और साथ ही आप ने पहले से डांस की ट्रेनिंग ले रखी है तो अपने घर पर रहकर डांस क्‍लास का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आजकल हर कोई डांस सीखना चाहता है खासकर बच्‍चों के लिए डांस बहुत जरुरी हो गई है। तो आप घर पर डांस का वर्कशॉप अभी से शुरू कर दीजिए।

म्‍यूजिक क्‍लास

म्‍यूजिक क्‍लास

म्‍यूजिक क्‍लास भी डांस क्‍लास की ही तरह काफी पसंद की जा रही है। लोग अपने आनंद के लिए म्‍यूजिक सीखते हैं। तो कई लोग प्रोफेशनली म्‍यूजिक क्‍लास में अपना हाथ अजमाने को सोचते हैं। म्‍यूजिक क्‍लास की फीस भी मार्केट में अच्‍छी खासी ली जाती है। म्‍यूजिक क्‍लास में गिटार सीखना लोगों को सबसे ज्‍यादा रास आता है।

ब्‍यूटी सैलून

ब्‍यूटी सैलून

आजकल हर कोई फैशन कांशियस है खासकर महिलाएं। आपका इंट्रेस्‍ट अगर मेकअप और हेयरकट में है तो आप ब्‍यूटी सैलून अपने घर पर खोल सकती हैं। अगर आप इसमें ट्रेन्‍ड हैं तो अन्‍य लोगों को ट्रेनिंग भी देकर ब्‍यूटी सैलून से अच्‍छी कमाई कर सकती हैं।

रेस्‍टोरेंट

रेस्‍टोरेंट

अगर आप खाना बनाने के शौकीन हैं और आप जानते हैं किस तरह से अलग-अलग डिश में जादू डालकर कस्‍टमर को लुभाना है तो आप घर पर ही टिफिन सेंटर या रेस्‍टोरेंट खोल सकते हैं। शुरूआत आप अकेले ही करें। अगर जरुरत हो तो धीरे-धीरे इसमें वर्कर भी रख लें जो कि इमरजेंसी में आपकी मदद भी करेंगे।

टयूशन

टयूशन

यदि आपको पढ़ने और पढ़ाने में रुचि है तो आप घर पर ही बच्‍चों और बड़ों को टयूशन भी दे सकते हैं। टयूशन किसी भी विषय में दिया जा सकता है। महानगरों में हर कोई अपने बच्‍चों को टयूशन के लिए भेजते हैं। तो आप भी इस प्रोफेशन को अपना सकते हैं।

 

 

English summary

8 Business Ideas For Housewives

8 Business Ideas For Housewives
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X