For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

20-30 साल के युवाओं के लिए बचत और निवेश के टिप्स

युवाओं को समझना होगा कि वो अपनी हर कमाई में से कुछ बचत करें जोकि बाद में उनके काम में आ सकती है। बचत करने के लिए युवाओं को सही होमवर्क करना बेहद जरूरी है।

By Ashutosh
|

इन दिनों युवाओं में कम उम्र में नौकरी करने का चलन है ताकि वो अपने निजी खर्चों पर अपने अभिभावकों पर निर्भर न रहें। हालांकि अभी तक उनमें बचत करने की प्रवृत्ति का विकास नहीं हुआ है। पर ये जरूरी है।

 

कमाई से करें कुछ बचत

कमाई से करें कुछ बचत

युवाओं को समझना होगा कि वो अपनी हर कमाई में से कुछ बचत करें जोकि बाद में उनके काम में आ सकती है। बचत करने के लिए युवाओं को सही होमवर्क करना बेहद जरूरी है कि वो कहां कितना निवेश करें और उसे किस प्रकार होल्‍ड करें। इसलिए हम आपको इस लेख में 6 प्रकार की निवेश योजनाओं के बारे में बता रहें हैं जो युवाओं के लिए भविष्‍य में बेहतर साबित होंगी:

1. इमरजेंसी फंड

1. इमरजेंसी फंड

युवाओं की अपनी सैलरी में से कुछ हिस्‍सा बचाकर इमरजेंसी फंड में रखना चाहिए ताकि सही समय आने पर वो उसका इस्‍तेमाल कर सकें। इससे वो बाद में दीर्घकाल निवेश भी कर सकते हैं।

3. इक्विटी म्युचुअल फंड
 

3. इक्विटी म्युचुअल फंड

इस म्यूचुअल फंड में ज्यादातर निवेश इक्विटी के प्रति होगा। इन फंडों को बेहतर रिटर्न लाने के लिए दीर्घकालिक निवेश हेतू माध्‍यम के लिए विचाररत होना चाहिए। ये आमतौर पर लंबी अवधि में बैंक की सावधि जमा से रिटर्न से अधिक होते हैं।

4. स्‍टॉक

4. स्‍टॉक

स्‍टॉक्‍स में निवेश इस उम्र में किया जा सकता है और इसके बारे में समझ को विकसित भी किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए सारी स‍ेविंग्‍स न लगाएं बल्कि छोटी बचत को ही निवेशित करें।

5. टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स

5. टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स

टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स, आपको टैक्‍स में बचत करने में सहायता देगा। इसके लिए आप पीपीएफ, एलईएसएस, कर बचत एफडी आदि को खुलवाएं।

6. एसआईपी

6. एसआईपी

सिस्‍टेमैटिक निवेश योजना (एसआईपी) एक बेहतरीन साधन है जिससे आप छोटी-छोटी बचतों को कर सकते हैं। युवा लोगों के लिए ये सबसे बेहतर होता है। एसआईपी रुपये की लागत की अनुमानित अवधारणा का उपयोग करता है। आप हर महीने व्यवस्थित तरीके से निवेश कर सकते हैं, और यह आवर्ती फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह काम करता है। फर्क सिर्फ इतना होता है कि एसआईपी में आप दक्विटी या डेब्‍ट में म्‍युचुअल फंड के माध्‍यम से पैसे रख सकते हैं।

English summary

6 Best Investment Plans For Salaried Individuals In Their 20s

Most of the young individuals confuse saving with investments. Saving is where you set aside money such as in a bank saving accounts.
Story first published: Sunday, May 21, 2017, 15:28 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X