For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाहुबली से सीखें निवेश के 5 अनोखे तरीके

बाहुबली-2 एक अनोखी फिल्‍म जिसने भारत की सभी फिल्‍मों का रिकॉर्ड सिर्फ एक सप्‍ताह में तोड़ दिया।

By Pratima
|

बाहुबली-2 एक अनोखी फिल्‍म जिसने भारत की सभी फिल्‍मों का रिकॉर्ड सिर्फ एक सप्‍ताह में तोड़ दिया। एक ऐसी फिल्‍म जिसमें कि अच्‍छाई और बुराई के बीच द्वंद युद्ध को दिखाया गया और अंत में अच्‍छाई की जीत होती है। लोगों ने इस फिल्‍म को तहे दिल से सराहा और सभी कलाकारों को सर आंखों पर बिठाया। पर सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए फिल्‍म डायरेक्‍टर और सभी क्रू एण्‍ड कास्‍ट ने हर उस तरीके को अपनाया जो कि सामान्‍य तौर पर हर सामान्‍य व्‍यक्ति को अपनाना चाहिए जब वो कोई इन्‍वेस्‍टमेंट कर रहे हों।

 

यहां पर आपको बाहुबली फिल्‍म की सफलता से निवेश करने के पांच तरीकों के बारे में बताएंगे जो कि आपके लिए भी शायद फायदेमंद साबित हो सके:-

सिद्धांतों पर अडिग रहें

सिद्धांतों पर अडिग रहें

फिल्‍म के बनने से लेकर फिल्‍म के रिलीज हो जाने तक फिल्‍म डायरेक्‍टर एसएस राजमौली अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। उन्‍होंने किसी भी परिस्थिति में अपने विश्‍वास को टूटने नहीं दिया। बाहुबली के पहले पार्ट की सफलता को कायम करने के लिए उन्‍होंने और कड़ी मेहनत की। इसी तरह निवेश में, आपकी रणनीति आपके मूल दर्शन और निवेश सिद्धांतों पर आधारित है। हांलाकि आपको बदलती परिस्थिति में लचीला होना चाहिए।

धैर्य जरुरी है
 

धैर्य जरुरी है

धैर्य जरुरी है यह वाक्‍य आप बचपन से सुन रहें होंगे। लेकिन हां ये भी एक बड़ी सच्‍चाई है कि एक सफल निवेशक बनने के लिए आपको धैर्य रखना जरुरी है। क्‍योंकि सफलता कोई एक दो दिन में मिलने वाली चीज नहीं है इसके लिए वर्षों मेहनत करनी होती है। फिल्‍म में महेशमती राज्‍य को पाने के लिए वर्षों से एक लौ जलाकर रखी गई है जो कि क्रूर शासक बल्‍लालदेव के पास है। आपको भी निवेश के फल को प्राप्‍त करने के लिए थोड़ा इंतजार और मेहनत करनी होगी।

दर्द को सहें,  लाभ का आनंद लें

दर्द को सहें, लाभ का आनंद लें

बाहुबली अपने पूरे जीवन के दौरान एक विशाल मूल्य का भुगतान करता है वह सिंहासन को त्याग देता है, वह विलाशिता भरे जीवन को त्‍याग करके छोटे से गांव में रहता है। आखिरकार बाहुबली अपने जीवन को भी त्‍याग देता है लेकिन युद्ध जारी रहता है और अंत में महेशमती राज्‍य उनके पास होता है। उसने जो भी भुगतान किया उसे उसका मूल्‍य मिला। निवेश में यह चीज ठीक इसी तरह जरुरी है। आप में से अधिकांश लोग व्‍यापार, वास्‍तविक लागत और अवसर की लागत को समझे बिना ही निवेश करते हैं जो कि आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो जाता है।

अपने फैसले पर विश्वास करो

अपने फैसले पर विश्वास करो

यह वाक्‍य जीवन के हर मोड़ पर काम आता है। बाहुबली फिल्‍म में जो भी करता है या करना चाहता उस पर उसका अटल विश्‍वास होता है। वह अपने फैसलों पर कभी शक नहीं करता है। वह सबकुछ खो देता है लेकिन उसका विश्‍वास नहीं डगमगाता है। यह निवेश में भी उतना ही लागू होता है जितना की बाहुबली में। जब आप निवेश करने का फैसला लेते हैं तो बहुत सारे लोग और बहुत सारी परिस्थितियां आपको इससे दूर जाने के लिए मजबूर कर सकती हैं पर आपको अपने फैसले पर विश्‍वास करना होगा।

भावनाओं को खत्म करो

भावनाओं को खत्म करो

यह बाहुबली की सबसे बड़ी थीम है। बाहुबली फिल्‍म में अपने मां के विपक्ष में सिर्फ इसलिए खड़ा होता है क्‍योंकि वह अपने वचन और सत्‍य का साथ नहीं छोड़ना चाहता। इसके लिए वह अपनी मां के प्रति नाजुक भावना को भी त्‍याग देता है। ठीक इसी तरह इंवेस्‍टमेंट करते समय आपको प्रैक्टिकल रुप से सोचना होगा ना कि भावानात्‍मक रुप से इसमें बहना होगा।

English summary

5 Investment Lessons You Can Learn From Baahubali

Five Investment Lessons You Can Learn From Baahubali
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X