For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर बैठे पैसे कमाने के 10 तरीके, क्लिक करें और जानें

यहां पर हम आपको फायनेंश से जुड़ी कई नौकरियों के बारे में बताएंगे जो कि आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।

|

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो घर से बाहर जाना पसंद नहीं करते हैं उन्‍हें घर पर ही काम करना अच्‍छा लगता है ऐसे लोगों के लिए ऐसी कई सारी नौकरियां हैं जिन्‍हें वो घर बैठे बड़े ही आराम के साथ कर सकते हैं। खासकर फायनेंस के क्षेत्र में जहां पर अच्‍छी सैलरी और पोजिशन के साथ काम मिलता है। यहां पर हम आपको फायनेंस से जुड़ी कई नौकरियों के बारे में बताएंगे जो कि आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।

 

डे-ट्रेडर

डे-ट्रेडर

डे-ट्रेडर यानी की दिन का व्‍यापारी हर दिन का स्‍टॉक खरीदकर और बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। डे ट्रेडर को यह काम बहुत ही कम समय के लिए करना होता है हो सकता है कि यह कम कुछ मिनट या फिर कुछ घंटों के लिए भी हो सकता है। वो हर दिन कीमती बना सकता है ट्रेडिंग के बंद होने से पहले डे ट्रेडर का काम खत्‍म हो जाता है। लेकिन इस काम में भी थोड़ा सा रिस्‍क होता है लेकिन अगर आप पहले से ही इस काम के बारे में जानते हैं तो आपको लाभ ही लाभ मिलेगा। यह काम खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो कि मार्केट का पूरा अपडेट रखते हैं।

अकाउंटेंट
 

अकाउंटेंट

वह एक पेशेवर व्यक्ति है जो लेखांकन कार्यों जैसे लेखा-परीक्षा या वित्तीय विवरण विश्लेषण करता है। एक व्‍यक्ति अकाउंटेंट का काम तभी संभाल सकता है जब उसे इसका बहुत सारा ज्ञान और अनुभव हो। ऐसे बहुत सारे फर्म और स्टार्टअप हैं जो कि अपने ऑफिशियल काम के लिए उन अकाउंटेंट पर निर्भर रहते हैं जो कि घर से काम करते हैं1

फायनेंशियल प्‍लानर

फायनेंशियल प्‍लानर

वित्तीय नियोजक यानी कि फायनेशियल प्‍लानर अगर अनुभवी है तो वह अपने घर पर बैठ का बड़े ही आसानी से किसी भी संस्‍था के लिए काम कर सकता है। फायनेंशियल एडवाइजर, वित्‍त का स्‍वामी, कारोबार, प्रबंधन, अर्थशास्‍त्र, सांख्यिकी और अकाउंटिंग में भविष्‍य बनाने के लिए बैचलर डिग्री और मास्‍टर डिग्री की आवश्‍यकता होती है। तो वहीं व्‍यक्तिगत वित्‍त का ज्ञान होना तो अनिवार्य ही है। साथ ही फायनेंशियल प्‍लानर को अपने क्‍लाइंट को इंश्‍योरेंस, रियल स्‍टेट, रिटायरमेंट प्‍लान और टैक्‍स से संबंधित सलाह भी देनी होती है।

वित्तीय विश्लेषक

वित्तीय विश्लेषक

एक वित्‍तीय विश्‍लेषक यानी कि फायनेंशियल एनालिस्‍ट व्यापार, क्षेत्र और उद्योग की सिफारिशों को बनाने के लिए कंपनी के बुनियादी सिद्धांतों के साथ व्यापक आर्थिक और सूक्ष्म आर्थिक स्थितियों का पता लगाता है। फायनेंशियल एनालिस्‍ट कंपनी के स्‍टॉक को करेंट स्‍टेटस के हिसाब से खरीदने और बेचने की प्रबल नीति भी बनाता है। वित्‍तीय विश्‍लेषक की नौकरी कंपनियों के गहन शोध पर आधारित होती है।

वित्‍तीय लेखक

वित्‍तीय लेखक

घर बैठे काम करने के लिए वित्‍तीय लेखक यानी की फायनेंशियल राइटर का काम सबके सरल और सुनियोजित है। जो भी लिखा जाता है वह मेल और वेब सर्वर के माध्‍यम से कंपनी को मिल जाता है। जो भी व्‍यक्ति लिखने का और फायनेंस का शौक रखता है वह इस क्षेत्र में घर बैठे अपना हांथ अजमा सकता है क्‍योंकि ऐसी बहुत सारी कंपनी हैं जहां पर फायनेंश रारटर घर से काम करते हैं।

यूनीक स्टाइल स्नैक्स सेंटर

यूनीक स्टाइल स्नैक्स सेंटर

रेस्टोरेंट और चाय-नाश्तें के बिजनेस में यदि समझदारी से निवेश करें तो कभी घाटा नहीं होता है। हर किसी को भूख लगती है और हर कोई अच्छी चीजें खाना पसंद करता है। इस लिहाज से आप कम निवेश में स्नैक्स सेंटर शुरु कर सकते हैं। सुबह और शाम के वक्त शहरों में ज्यादातर युवा स्नैक्स सेंटर पर कुछ ना कुछ खाना पसंद करते हैं। आप अपने रेस्टोरेंट में कोई एक यूनीक आइटम रखिए जो आसानी से हर जगह ना मिले, उदाहरण के तौर पर 2 से तीन वेराइटी के समोसे रखें जिससे आपके दुकान की पहचान दूसरों से अलग होगी। एक बात और ध्यान में रखें शुरुआत में मेन्यू में कम और अच्छे आइटम ही रखें, व्यापार में सफल होने पर आप मेन्यू में आइटम की संख्या बढ़ा सकते हैं।

फूलों का बिजनेस

फूलों का बिजनेस

बड़े शहरों में फूलों का व्यापार आपको अच्छा लाभ दे सकता है। फूलों की कुछ गिनी-चुनी वैराइटी होती है जिसे लोग बुके या फिर सजावट के लिए खरीदते हैं। इन वेराइटी के बारे में पता करके आप उन इलाकों के बारे में पता कर लीजिए जहां ये इन फूलों की खेती होती है। फिर एक बजट बना कर किसानों से मिलिए और उनसे फूल खरीदिए। अपनी शॉप शहर में ऐसी जगह खोलें जहां आपके लिए कंपटीशन कम हो और बाजार बड़ा हो।

एप बेस्ड कार कंपनी के साथ करें बिजनेस

एप बेस्ड कार कंपनी के साथ करें बिजनेस

अगर आपके पास 3-4 साल पुरानी कार अच्छी कंडीशन में है तो आप अपनी कार को एप बेस्ड कार कंपनी के साथ जोड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आजकल बाजार में ओला, उबर जैसी कंपनी हैं। आपके पास अच्छी कंडीशन में एक कार और एक ड्राइवर होना चाहिए। उदाहण के लिए आप ओला कैब के साथ पार्टनरशिप करके अपनी कार को कैब सर्विस पर देना चाहते हैं तो आपको partners.olacabs.com पर क्लिक करना होगा। फिर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। कार और ड्राइवर की डिटेल देनी होगी जिसके बाद कंपनी आपसे खुद संपर्क करके आपको पैसे आदि के बारे में बताएगी।

ज़िरॉक्स और बुक बाइंडिग

ज़िरॉक्स और बुक बाइंडिग

कई कॉलेजों और स्कूलों के आस-पास ज़िरॉक्स और बुक बाइंडिग की सुविधा का अभाव होता है। ऐसे में अगर आप इन जगहों के आस-पास ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग का काम शुरु करें तो यह आपके लिए बहुत मुनाफेदार साबित हो सकता है।

फ्रीलांस फोटोग्राफर

फ्रीलांस फोटोग्राफर

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आपके पास बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा है तो ये जॉब आपके लिए ही बनी है। इसके लिए आपको फोटोग्राफी के साथ-साथ फोटोशॉप की जानकारी होनी चाहिए साथ ही ग्राफिक डिजाइनिंग टूल का उपोयग भी जरूरी रुप से आना चाहिए। इस जॉब में आप न्यूज एजेंसियों, मैगजीन, वेबसाइट या फिर किसी कंपनी को अपनी फोटो बेच सकते हैं। इसमें कंपनी संस्थान आपको अपनी जरूरत बताएगा और उसी अनुरूप आपको फोटो उपलब्ध करानी होगा। इस जॉब में बड़े ही आराम से प्रतिघंटे 1000 से लेकर 1500 रुपए तक की कमाई की जा सकती है।

English summary

10 Financial Jobs To Make Money From Home

There are several finance positions that allow you to work remotely. Here are five financial jobs that you can do from your home.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X