For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GST पारित, अब क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता, यहां पढ़ें

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद सभी प्रकार के करों को खत्म कर दिया जाएगा, जिससे सामान 'थोड़े सस्ते' हो जाएंगे।

By Ashutosh
|

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद सभी प्रकार के करों को खत्म कर दिया जाएगा, जिससे सामान 'थोड़े सस्ते' हो जाएंगे। लोकसभा में जीएसटी से जुड़े चारों विधेयकों पर बहस के दौरान उन्होंने कहा कि सभी अन्य कर जैसे राज्यों में प्रवेश कर को जीएसटी को लागू करने के बाद हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "एक बार जब सभी किस्म के करों को हटा दिया जाएगा तो वस्तुएं थोड़ी सस्ती हो जाएंगी।"

 

दाम घटेंगे या बढ़ेंगे

दाम घटेंगे या बढ़ेंगे

अब जरा एक नजर उन रोजमर्रा की चीजों पर डाल लेते हैं जिनके दाम जीएसटी लागू होने के बाद बढ़ेंगे या फिर घट जाएंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि खाद्य पदार्थो पर कोई कर नहीं वसूला जाएगा।

क्या होगा महंगा

क्या होगा महंगा

जीएसटी लागू होने के बाद कार, मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहनों के बीमा एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे।

पान-मसाला गुटखा महंगा
 

पान-मसाला गुटखा महंगा

जीएसटी लागू होने से तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगा, जिससे ये सामान भी महंगे हो जाएंगे।

सिगरेट महंगा

सिगरेट महंगा

धुआं उड़ाने वालों के लिए जीएसटी से बुरी खबर निकल कर आ रही है। सिगरेट पर उत्पाद शुल्क 215 रुपए प्रति हजार से बढ़कर 311 रुपए प्रति हजार हो रहा है। जिससे अब सिगरेट का धुंआ लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ जेब पर भी महंगा पड़ेगा।

LED बल्ब महंगा

LED बल्ब महंगा

LED बल्ब बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सामग्री पर भी मूल सीमा शुल्क और 6 प्रतिशत प्रतिपूर्ति शुल्क लगेगा। इससे LED बल्ब महंगे हो जाएंगे।

चांदी के बर्तन महंगे

चांदी के बर्तन महंगे

जीएसटी लागू होने से चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाले सामान 1 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे।

मोबाइल फोन महंगा

मोबाइल फोन महंगा

मोबाइल फोन के दाम भी जीएसटी लागू होने से बढ़ जाएंगे। फोन के दामों में भी 1 अप्रैल से बढ़ोतरी हो सकती है। इसका कारण है मोबाइल फोन बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले प्रिंटिड सर्किट बोर्ड पर भी सीमा शुल्क लगा दिया गया है।

स्टील होगा महंगा

स्टील होगा महंगा

जीएसटी बिल से कई नियमों में हुए बदलाव से स्टील के सामान पर भी महंगाई की मार पड़ेगी। जीएसटी से स्टील भी महंगा हो जाएगा।

एल्युमीनियम होगा महंगा

एल्युमीनियम होगा महंगा

एल्यूमीनियम पर सरकार द्वारा अयस्क और कनसंट्रेट पर 30 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया है, इस वजह से इससे जुड़े तमाम पदार्थ महंगे हो जाएंगे।

टोल ज्यादा देना होगा

टोल ज्यादा देना होगा

एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय की है। हालांकि कुछ स्थानों पर इससे ज्यादा या कम की बढ़ोतरी भी की जा सकती है। 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने पर वाहन चालकों को अब 5 से 10 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।

मोबाइल बिल होगा महंगा

मोबाइल बिल होगा महंगा

अभी तक जो भी टेलीकॉम कंपनियां फ्री में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा दे रही थीं, वह 31 मार्च को इन सेवाओं को खत्म कर देंगी। 4जी मार्केट में तेज कंपीटिशन के बीच उपभोक्ताओं को कोई पैक चुनना पड़ सकता है।

ये होगा सस्ता

ये होगा सस्ता

इस बार बजट में रेल टिकट करवाते वक्त लगने वाले सर्विस चार्ज कम कर दिए थे जिससे रेल बुकिंग सस्ती होगी।

होम लेन होगा सस्ता

होम लेन होगा सस्ता

बजट में सरकार ने लोगों सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए होम लोन ब्याज पर छूट की घोषणा की थी। नए वित्तीय वर्ष में अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस साल आपको फायदा होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब 18 लाख की आय वर्ग के लोगों को भी होमलोन में छूट का लाभ दिया जा रहा है।

आरओ मशीनें होंगी सस्ती

आरओ मशीनें होंगी सस्ती

जीएसटी से लोगों को सस्ते बजट में पीने के लिए साफ पानी मिल सकेगा। जीएसटी से RO के दामों में कमी आ सकती है।

लेदर के उत्पाद होंगे सस्ते

लेदर के उत्पाद होंगे सस्ते

चमड़े (लेदर के सामान) पर भी जीएसटी का असर पड़ेगा। जीएसटी से लेदर का सामान सस्ता होने की उम्मीद है। मलतब आप अगली सर्दियों में सस्ती लेदर जैकेट का खरीद सकते हैं।

डाक सुविधा होगी सस्ती

डाक सुविधा होगी सस्ती

जीएसटी लागू होने से पार्सल यानी डाक की सुविधा सस्ती पड़ेगी। अब तक डाक सुविधा के जरिए कूरियर या स्पीड पोस्ट भेजने के ज्यादा पैसे लगते थे वहीं अब जीएसटी लागू होने के बाद से इनकी कीमतों में कमी आ
सकती है।

English summary

Things Could Get Cheaper After GST implementation

flow of goods and services, says Finance Minister Arun Jaitley says in Lok Sabha, Also read What cheap and what costlier after gst in hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X