For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5वीं बार ATM से पैसा निकाला तो कट जाएंगे 150 रुपए

अब सवाल ये है कि जब नकद पर लगाम लगाने के लिए ग्राहक से वसूलने का मौका दिखाई दिया तो बैंक उतावले हो गए। जबकि यही बैंक कैशलेस के लिए ग्राहक को छूट देने में आनाकानी करते हैं।

By Ashutosh
|

HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक एक लिमिट के बाद कैश ट्रांजैक्शन पर मोटा चार्ज वसूलेंगे। जानकार बता रहे हैं कि जल्दी ही सरकारी बैंक भी इसी रास्ते पर आ जाएंगे। दरअसल, इस चार्ज के पीछे तर्क ये है कि सरकार ने कैश पर लगाम लगाने और कैशलेस को बढ़ावा देने को कहा है।

 

तो क्या ग्राहकों को लूट रहे हैं बैंक

तो क्या ग्राहकों को लूट रहे हैं बैंक

अब सवाल ये है कि जब नकद पर लगाम लगाने के लिए ग्राहक से वसूलने का मौका दिखाई दिया तो बैंक उतावले हो गए। जबकि यही बैंक कैशलेस के लिए ग्राहक को छूट देने में आनाकानी करते हैं।

ज्वैलरी पर लगेगा टीडीएस

ज्वैलरी पर लगेगा टीडीएस

बजट 2017-18 में कैश ट्रांजैक्शन में 3 लाख लिमिट का प्रस्ताव रखा गया है। 3 लाख से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर बैन लगाते हुए 3 लाख से ऊपर ट्रांजैक्शन पर जुर्माना लगाने की बात कहीं है। वहीं कैश में ज्वेलरी पर टीडीएस लगाने की बात बजट में कहीं गई है।

एक फीसदी कटेगा टीडीएस
 

एक फीसदी कटेगा टीडीएस

टैक्स कलेक्शन एट सोर्स ज्वेलरी खरीदारी पर लगाये जाएगे। सरकार के अनुसार 2 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी पर 1 फीसदी टीडीएस लगाने की योजना है। बजट एलान के पहले टीडीएस 5 लाख रुपए के बाद कटता था।

एक फीसदी कटेगा टीडीएस

एक फीसदी कटेगा टीडीएस

टैक्स कलेक्शन एट सोर्स ज्वेलरी खरीदारी पर लगाये जाएगे। सरकार के अनुसार 2 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी पर 1 फीसदी टीडीएस लगाने की योजना है। बजट एलान के पहले टीडीएस 5 लाख रुपए के बाद कटता था।

चार ट्रांजेक्शन फ्री, 5वीं निकासी पर कटेंगे 150 रुपए

चार ट्रांजेक्शन फ्री, 5वीं निकासी पर कटेंगे 150 रुपए

कैश ट्रांजैक्शन के नए नियमों के मुताबिक HDFC बैंक में 4 जमा या निकासी के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए चार्ज वसूला जाएगा और इस पर सर्विस चार्ज अलग से देना होगा। HDFC के होम ब्रांच से 2 लाख प्रति महीना से ज्यादा पर चार्ज 5 रुपए प्रति हजार (न्यूनतम 150 रुपए), दूसरी ब्रांच से 25 हजार रुपए से ज्यादा पर चार्ज 5 प्रति हजार (न्यूनतम 150 रुपए), थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन अधिकतम 25 हजार प्रतिदिन। थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा।

HDFC की राह पर एक्सिस बैंक

HDFC की राह पर एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक में आपको 4 जमा या निकासी के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए चार्ज देना होगा वहीं 1 लाख रुपए प्रति महीना से ज्यादा पर 5 रुपए प्रति हजार चार्ज (न्यूनतम 150) देना होगा जबकि आईसीआईसी बैंक में आपको 4 जमा या निकासी के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए चार्ज के साथ ही सर्विस चार्ज देना होगा।

पेट्रोल पंप पर भी कट रही है जेब

पेट्रोल पंप पर भी कट रही है जेब

वहीं पेट्रोल पंपों पर अब क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर बैंक 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज वसूल रहे हैं। दरअसल फरवरी के दूसरे हफ्ते में इस मुद्दे पर अहम बैठक हुई थी और पेट्रोल पंप पर कार्ड पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज पर सहमति बनी थी। ये बैठक पेट्रोलियम मंत्रालय के संबंधित पक्षों की हुई थी। सूत्रों का ये भी कहना है कि डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर कई बैंक एमडीआर चार्ज भी वसूल रहे हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय में इस मुद्दे पर कई शिकायतें आई हैं।

दलील

दलील

हालांकि पेट्रोल पंपों की एक्सट्रा चार्ज वसूलने की अपनी दलीले है। पेट्रोल पंप धारको के अनुसार पेट्रोल-डीजल बेचने में मार्जिन कम होता है। जिसके चलते पेट्रोल पंप धारक फ्यूल सरचार्ज का बोझ नहीं उठा सकते है।

English summary

HDFC And Other Banks To Raise Transaction Fees From March 1

HDFC increased transaction charge Rs 150 on the 5th transaction from the 1st March and 15 rupees on every cash inquiry.
Story first published: Wednesday, March 1, 2017, 15:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X