For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किसी भी वक्त हट सकती है ATM से पैसे निकालने की लिमिट

ऐसी खबरे हैं कि RBI किसी भी वक्त बचत खाते से एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट को खत्म कर सकती है।

By Ashutosh
|

हाल ही में रिजर्व बैंक ने चालू खाते यानि करंट अकाउंट से एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट हटा दी थी। अब बड़ी राहत बचत खाता धारकों को मिलने वाली है। ऐसी खबरे हैं कि RBI किसी भी वक्त बचत खाते से एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट को खत्म कर सकती है।

शक्तिकांत दास ने दी जानकारी

शक्तिकांत दास ने दी जानकारी

रिजर्व बैंक जल्द सेविंग बैंक अकाउंट से कैश निकालने की साप्ताहिक लिमिट के प्रावधान को हटाने जा रही है। सरकार की तरफ से इस बात की आधिकारिक सूचना आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने दी। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक कैश निकासी पर लगे प्रतिबंध को किसी भी समय हटा सकता है।

अभी क्या है नियम

अभी क्या है नियम

मौजूदा नियम के मुताबिक सेविंग बैंक (बचत खाता) अकाउंट से सप्ताह में मात्र 24,000 रुपए ही निकालने की छूट है। 8 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद रिजर्व बैंक ने बैंक से पहले 2000 रुपए और फिर 4,500 रुपए प्रति दिन कैश निकासी की लिमिट तय की थी।

एक हफ्ते में 24 हजार निकालने की लिमिट
 

एक हफ्ते में 24 हजार निकालने की लिमिट

वहीं एक हफ्ते में बैंक से महज 24,000 रुपए ही निकालने की इजाजत दी गई थी। इस लिमिट को पिछले महीने रिजर्व बैंक ने बढ़ाते हुए एक दिन में 10,000 रुपए निकालने की छूट दी लेकिन सप्ताह में 24,000 की निकासी की लिमिट को बरकरार रखा था।

चालू खाते से पहले ही हट चुकी है लिमिट

चालू खाते से पहले ही हट चुकी है लिमिट

वहीं पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने 1 फरवरी से एटीएम कैश निकासी पर लगी लिमिट को हटा दिया था जिसके चलते सेविंग बैंक के खाताधारक एक बार में एटीएम से 24,000 रुपए तक की निकासी कर सकते हैं। हालांकि उसने एटीएम से एक हफ्ते में 24,000 रुपए की निकासी की लिमिट को बरकरार रखा था। साथ ही बचत बैंक खातों से 24000 रुपए की साप्ताहिक निकासी लिमिट को तब रिजर्व बैंक ने जारी रखा था। वहीं चालू खाते से पैसे निकालने की लिमिट को पहले ही हटा लिया गया था। 

English summary

Cash Withdrawl limit End Any Time Says RBI

After 3 months of Demonetization Govt And RBI Going to End All Limit On Cash Withdrawal
Story first published: Friday, February 3, 2017, 17:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X