For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बंद हो रहा पेटीएम वॉलेट, अब बैंकिंग के जरिए होगा लेन-देन

पेटीएम कंपनी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि उसे अब RBI से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है जिसके तहत वह अब पेटीएम बैंक में तब्दील हो जाएगा।

By Ashutosh
|

नोटबंदी के बाद से चर्चा में आया पेटीएम वॉलेट अब बंद होने जा रहा है। पेटीएम ने इस बारे में अपनी साइट और कुछ समाचार पत्रों में सूचना दी है। पेटीएम वालेट के बंद होने से लोग थोड़े परेशान हैं। लोगों को सबसे ज्यादा चिंता अपने पैसों की है जो पेटीएम वालेट में पड़े हुए हैं। पर अब परेशान होने की कोई बात नहीं है, क्योंकि हम आपको बताएंगे कि पेटीएम वालेट में पड़े हुए आपके पैसे आपको कैसे वापस मिलेंगे और पेटीएम वॉलेट क्यों बंद हो रहा है।

पेटीएम ने की आधिकारिक घोषणा

पेटीएम ने की आधिकारिक घोषणा

पेटीएम कंपनी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि उसे अब RBI से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है जिसके तहत वह अब पेटीएम बैंक में तब्दील हो जाएगा। कंपनी ने अपने नोटिस में बताया कि आरबीआई से नए पेमेंट बैंक का अप्रूवल मिलने के बाद कंपनी अपने वॉलेट को बिजनेस वॉलेट में बदल देगी। पेटीएम बैंक का लाइसेंस कंपनी के सीईओ विजय शेखर के नाम से जारी किया गया है।

ईमेल के जरिए दें जानकारी

ईमेल के जरिए दें जानकारी

अगर आपको पेटीएम वॉलेट आगे इस्तेमाल नहीं करना है तो आपको एक छोटा सा काम करना होगा। आपको पेटीएम वॉलेट का यूज बंद करने के लिए [email protected] पर ईमेल करके जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आप paytm.com/care पर जाकर अपने पैसे को बैंक में वापस ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऐसे ट्रांसफर करें पैसे

ऐसे ट्रांसफर करें पैसे

बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए ग्राहक को खाता संख्या, खाता धारक का नाम, बैंक का नाम और आईएफएससी कोड बताना होगा। जानकारी देने के अधिकतम 15 दिनों में कस्टमर का पैसे उसके खाते में भेज दिया जाएगा।

तत्काल ऐसे ट्रांसफर करें पैसे

तत्काल ऐसे ट्रांसफर करें पैसे

वहीं अगर आप तत्काल अपने पैसे को बैंक में वापस भेजना चाहते हैं तो सीधे पेटीएम वॉलेट में लॉगिन करके ट्रांसफर टू बैंक विकल्प के जरिए वापस भेज दें। इसमें पैसे उसी खाते में जाएगा जिस खाते से आपने पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर किए थे।

पेटीएम ने ग्राहकों को दी जानकारी

पेटीएम ने ग्राहकों को दी जानकारी

वहीं पेटीएम ने ग्राहकों को इस बात की सूचना भी दी है साथ ही ग्राहकों से गुजारिश की है कि अगर वह कंपनी के साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो 15 जनवरी तक इसकी जानकारी से कंपनी को अवगत करा दें। अगर वह पेटीएम को कोई जानकारी नहीं देते हैं पेटीएम वॉलेट में पड़े पैसे अपने आप पेटीएम बैंक में ट्रांसफर हो जाएंगे।

English summary

Paytm wallet Service End soon,paytm gets license of payment bank

Paytm said it has received final approval of the Reserve Bank to formally launch its payments bank.
Story first published: Friday, January 6, 2017, 17:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X