For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वीसा, मास्टर कार्ड से बेहतर है रुपे डेबिट कार्ड, पढ़ें 6 खूबियां

रुपे डेबिट कार्ड क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं, यह बाकी कार्ड्स से कितना अलग है और रुपे डेबिट कार्ड से क्या फायदें इन सब के बारे में हम आपको जानकारी देगें।

By Ashutosh
|

वीसा कार्ड, मास्टर कार्ड, मेस्त्रो कार्ड इन सब के बारे में आपने सुना होगा और रोजमार्रा के लेन-देन में इन कार्ड्स का इस्तेमाल भी करते होंगे। हाल ही में भारत में एक और कार्ड शुरु हुआ है जिसे रुपे डेबिट कार्ड का नाम दिया गया है। अमेरिका, चीन और जापान के बाद भारत चौथा ऐसा देश बना है जिसके पास खुद का पेमेंट गेटवे है।

रुपे डेबिट कार्ड क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं, यह बाकी कार्ड्स से कितना अलग है और रुपे डेबिट कार्ड से क्या फायदें इन सब के बारे में हम आपको जानकारी देगें।

क्या है रुपे डेबिट कार्ड

क्या है रुपे डेबिट कार्ड

रुपे डेबिट कार्ड दो शब्दों से मिलकर बना है। रु से रुपया और पे अर्थात भुगतान। देश में धीरे-धीरे रुपे डेबिट कार्ड धारकों की संख्या बढ़ रही है। वैश्विक स्तर पर जिस तरह से वीसा, मास्टर कार्ड आदि काम करते हैं वैसे ही भारत में रुपे डेबिट कार्ड काम करता है। भारत दुनिया का चौथा देश है जिसके पास खुद का पेमेंट गेटवे है। इससे पहले सिर्फ अमेरिका, जापान और चीन के पास खुद का पेमेंट गेटवे था।

रुपे डेबिट कार्ड से फायदा

रुपे डेबिट कार्ड से फायदा

रुपे डेबिट कार्ड के जरिए ATM से कैश निकालने, पीओएस और ऑनलाइन लेन-देन करने की सुविदा मिलती है। चूंकि यह भारतीय कार्ड है इसलिए इस कार्ड से होने वाले ट्रांजेक्शन की फीस अन्य कार्डों के मुकाबले कम है। बैंको से मिली जानकारी के मुताबिक रुपे डेबिट कार्ड में अन्य बैंको की तुलना में 40 फीसदी कम ट्रांजेक्शन शुल्क देना होता है। साथ ही इसके जरिए लेन-देन की प्रक्रिया बहुत तेजी से होती है।

सुरक्षा के उपाय

सुरक्षा के उपाय

रुपे डेबिट कार्ड सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन हैं। इसमें बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर्स हैं। इस कार्ड में वही सिक्योरिटी फीचर इस्तेमाल किए गए हैं जो ग्लोबल डेबिट या क्रेडिट कार्ड में इस्तेमाल किए जाते हैं। इस कार्ड के साथ ईएमवी (यूरोपे, मास्टरकार्ड और वीसा) चिप लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें कार्ड होल्डर डेटा के साथ माइक्रो प्रोसेसर सर्किट भी है।

क्या है पेमेंट गेटवे

क्या है पेमेंट गेटवे

पेमेंट गेटवे वह माध्यम है जो इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर में बैंकों की मदद करता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने देश में पेमेंट सिस्टम्स को इंटीग्रेट करने के लिए इस कार्ड की शुरुआत की थी। हालांकि एनपीसीआई का इरादा इसे देश से बाहर भी बढ़ावा देना है। इसके लिए इसने डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म के साथ समझौता किया

कौन जारी करता है रुपे डेबिट कार्ड

कौन जारी करता है रुपे डेबिट कार्ड

सभी प्रमुख सरकारी बैंक इन दिनों रुपे कार्ड जारी कर रहे हैं। किसी भी अन्य क्रेडिट/डेबिट कार्ड की तरह यह देश के 1.45 लाख एटीएम और 8.75 लाख पीओएस टर्मिनल पर स्वीकार किया जाता है। इसके अलावा यह 10,000 ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी स्वीकार किया जाता है। अब तक देश में 2.5 करोड़ रुपे कार्ड जारी हो चुके हैं और इस पर हर रोज लगभग सात लाख बैंक ट्रांजैक्शन हो रहे

रुपे डेबिट कार्ड की चुनौतियां

रुपे डेबिट कार्ड की चुनौतियां

हाई इनकम ग्रेड में अभी भी रुपे डेबिट कार्ड की स्वीकार्यता नहीं है। लोग वीसा, मास्टर कार्ड जैसे कार्ड्स पर ही भरोसा करते हैं। ऐसे में इस कटेगरी में स्थान बनाना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके अलावा इससे होने वाले लेन-देन (ट्रांजैक्शन) की संख्या में वृद्धि करना भी कम महत्वपूर्ण चुनौती नहीं है, हालांकि इससे होने वाले ट्रांजैक्शंस को बढ़ाने के लिए एनपीसीआई बैंकों को इनसेंटिव दे रहा है। इससे होने वाले ट्रांजैक्शंस की लागत मास्टर कार्ड या वीसा कार्ड के मुकाबले 40 फीसदी तक कम है, जो बैंकों के लिए काफी बेहतर स्थिति है।

English summary

What Is RuPay Debit Card

What Is RuPay Debit Card and what is difference between rupay card and visa, master card.
Story first published: Tuesday, November 22, 2016, 11:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X