For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आसान स्टेप में समझें बैंक डिपॉजिट और पीपीएफ में अंतर

By Ashutosh
|

भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में एक है। इसी का परिणाम है कि अब भारतीय जनमानस भी कारोबार के नजरिए से अपनी सोच को ग्लोबल बना रहा है। 1990 में हुए आर्थिक उदारीकरण के बाद भारत में निजी क्षेत्र के बैंको को आसानी से लाइसेंस मिलने लगे, जिससे आने वाले अगले दो दशक में बड़े बदलाव हुए।

आम जनता अब पैसा बचाने के लिए सिर्फ बचत नहीं करती बल्कि निवेश भी करती है यानि पैसे से पैसा बनाना। [पढ़ें- पीपीएफ पर ऋण: लाभ उठाने से पहले जान लें ये बातें]

आसान स्टेप में समझें बैंक डिपॉजिट और पीपीएफ में अंतर

लोक भविष्य निधि यानि पब्लिक प्रोविंडेट फंड (PPF) और दूसरा है बैंक डिपाजिट। अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इन दोनों योजनाओं में से बेहतर निवेश योजना कौन सी है। इसका जवाब है पीपीएफ। पीपीएफ, बैंक डिपॉजिट से बेहतर निवेश कैसे है इसके बारे में हम आपको कुछ आसान बिंदुओ में बताएंगे।

 बेहतर ब्याज दर

बेहतर ब्याज दर

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में ब्याज की दरें बैंक डिपॉजिट की दरों से बेहतर होती हैं। हालांकि हर तिमाही इसमें संशोधन होते रहते हैं। वर्तमान में पीपीएफ की ब्याज दर 8.1 प्रतिशत है जो कि बैंक डिपॉजिट से ज्यादा है। पीपीएफ के मुकाबले बैंक डिपॉजिट पर केवल 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है।

ब्याज दरों पर कराधान

ब्याज दरों पर कराधान

आपको यह बता दें कि बैंक डिपॉजिट पर टैक्स कटता है। बैंक डिपॉजिट पर जो ब्याज मिलता है वह भी टैक्स के दायरे में आता है। वहीं पीपीएफ में निवेश करने पर टैक्स में छूट मिलती है और इससे मिलने वाली ब्याज दर भी कर मुक्त होती है।

 80C के लाभ

80C के लाभ


अगर आप 1.5 लाख रुपए से अधिक का निवेश कर रहे हैं तो आयकर अधिनियम 80C के तहत टैक्स में छूट मिलेगी। अधिकतर बैंकों में ऐसे डिपॉजिट पर आपको टैक्स छूट की ये सुविधा आपको तभी मिलती जब आपका डिपॉजिट बचत योजना से जुड़ा हुआ हो।

 रिटायर्मेंट के बाद भी खुशियां बरकार

रिटायर्मेंट के बाद भी खुशियां बरकार

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में 15 साल के निवेश पर आपका रिटायर्मेंट बेहतर हो सकता है। 15 साल के बड़े निवेश के बाद आप अपने आगे के जीवन के लिए बेहतर ब्याज दर पर अच्छी खासी पूंजी इकट्ठा कर सकते हैं।

एक फायदा बैंक डिपॉजिट में भी

एक फायदा बैंक डिपॉजिट में भी

अब तक आपने पीपीएफ के फायदे समझे लेकिन अब बैंक डिपॉजिट का भी एक फायदा समझिए। बैंक डिपॉजिट में आपके लिए सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसे कभी अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल सकते हैं। आम भाषा में कहें तो तमाम लोग फिक्स डिपॉजिट कराते हैं लेकिन किसी विशेष जरुरत पर वह अपना फिक्स डिपॉजिट तुड़वा लेते हैं यानि कि फिक्स डिपॉजिट में जमा पूरा पैसा निकाल लेते हैं। वहीं इस तरह की कोई सुविधा पीपीएफ में नहीं मिलती है। हां सात साल के बाद पीपीएफ से पैसे निकालने की आंशिक छूट मिल जाती है।

निष्कर्ष

निष्कर्ष

कुल मिलाकर दोनों निवेशों के बीच सार ये है कि आपके लिए बेहतर रिटायर्मेंट प्लान के तौर पर पीपीएफ एक बेहतरीन निवेश योजना है जहां आयकर में छूट मिलती है वहीं इसका एक मात्र चिंता करने वाले पहलू सिर्फ ये कि यह निवेश लंबी अवधि का है जबकि बैंक डिपॉजिट इसी मामले में पीपीएफ स्कीम से बेहतर है।

English summary

PPF Vs Bank Deposits: Why PPF is Better

If you have to decide on an investment between the Public Provident Fund (PPF) and bank deposits, we suggest you go in for the latter. Here are 7 good reasons why PPF is better than bank deposits.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X