For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पार्ट टाइम जॉब : घर बैठे पैसे कमाने के 9 आसान तरीके

By Ashutosh
|

हाल के वर्षों में देखा गया है कि नौकरीपेशा युवक अपनी आमदनी को बढ़ाने के तमाम नए विकल्प तलाशता रहता है। मसलन कुछ युवा अपनी नौकरी के अलावा कहीं पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं। इससे उन्हें निजी खर्च के लिए पर्याप्त आमदनी हो जाती है। नौकरी के बचे हुए समय को आप आराम से अपनी आमदनी के घंटों में तब्दील कर सकते हैं।

घर बैठे पैसे कमाने के 9 आसान तरीके

घर बैठे पैसे कमाने के 9 आसान तरीके

अगर आप भी अपनी आमदनी घर बैठे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ये नौ तरीके अपनाने चाहिए ताकि आप भी अपनी मासिक तनख्वाह के अलावा एक बड़ी रकम जुटा सकें। इसके लिए आपके पास ऑनलाइन काम करने की जानकारी होनी चाहिए। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें ऐसे नौ तरीके जिससे आप घर बैठे हजारों की कमाई कर सकते हैं वो भी कुछ घंटों में।

सॉफ्टवेयर डेवलपर

सॉफ्टवेयर डेवलपर

इसके लिए आपको सॉफ्टवेयर फील्ड की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। प्रोग्रामिंग आनी जरूरी है। आज के वक्त में मार्केट में सॉफ्टवेयर डेवलपर की पार्ट टाइम प्रोजेक्ट में बहुत डिमांड है। इसमें आपको बेसिकली एप डेवलप करना, सॉफ्टवेयर डेवलप करना या फिर नई वेबसाइट डेवलप करने जैसे काम करने होंगे। ऐसे काम के लिए आपको घंटे के हिसाब से 1300 से 2000 रुपए तक बड़े ही आराम से मिल सकते हैं।

फ्रीलांस फोटोग्राफर

फ्रीलांस फोटोग्राफर

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आपके पास बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा है तो ये जॉब आपके लिए ही बनी है। इसके लिए आपको फोटोग्राफी के साथ-साथ फोटोशॉप की जानकारी होनी चाहिए साथ ही ग्राफिक डिजाइनिंग टूल का उपोयग भी जरूरी रुप से आना चाहिए। इस जॉब में आप न्यूज एजेंसियों, मैगजीन, वेबसाइट या फिर किसी कंपनी को अपनी फोटो बेच सकते हैं। इसमें कंपनी संस्थान आपको अपनी जरूरत बताएगा और उसी अनुरूप आपको फोटो उपलब्ध करानी होगा। इस जॉब में बड़े ही आराम से प्रतिघंटे 1000 से लेकर 1500 रुपए तक की कमाई की जा सकती है।

कॉपी एडिटर

कॉपी एडिटर

अगर आपको लिखने का शौक है और आपकी प्रूफ रीडिंग बेहतर है तो इस जॉब में भी आप 800 से 1100 रुपए पति घंटे की कमाई कर सकते हैं। इस कार्य में आपको कॉपी एडिटिंग में ग्रामर और स्पेलिंग ठीक करना होगा ये जॉब हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं के जानकारों के लि सबसे बेहतर है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर

डाटा एंट्री ऑपरेटर

आज के वक्त में ये जॉब आप ऑन लाइन घर बैठे भी कर सकते हैं। इसमें आपके पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखना होगा कि डाटा कलेक्शन सिस्टमेटिक रहे साथ ही काम समय पर और तेजी के साथ पूरा हो। इस जॉब में भी आप 1000 रुपए प्रति घंटे की कमाई कर सकते हैं।

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया

यह जॉब बेसिकली सोशल मीडिया असिस्टेंट का है। इसमें आपको सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टग्राम, यूट्यूब के टूल के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसमें आप किसी संस्था, डिजिटल मीडिया, वेबसाइट आदि के लिए प्रति घंटे 1400 रुपए तक के लिए कार्य कर सकते हैं।

ऑनलाइन रिसर्च

ऑनलाइन रिसर्च

इस जॉब में आपको बिजनेस की बेसिक जानकारी होनी चाहिए, साथ ही अच्छा कंटेट, रिसर्च स्किल आदि के बारे में पता होना चाहिए। एक ऑन लाइन रिसर्चर को बिजनेस से संबंधित जुड़े सवालों के सटीक जवाब आने चाहिए। इस पार्ट टाइम जॉब में आप हर घंटे 1400 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस जॉब में प्रोजेक्ट आधारित काम का अच्छा पैसा मिलता है।

ऑन लाइन कम्युनिकेशन एसोसिएट

ऑन लाइन कम्युनिकेशन एसोसिएट

इस कार्य के लिए आपको वेब कंटेंट, सोशल मीडिया नेटवर्किंग की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही मौजूदा ट्रेंड विषयों के बारे में पता होना चाहिए। अगर आपके पास ऑन लाइन कम्युनिकेशन का ज्ञान है तो इस जॉब में आप 1300 से 1700 रुपए हर घंटे बड़े आराम से कमा सकत हैं। इस कार्य मं आपको वेब कंटेंट अपडेशन और सोशल मीडिया मैनेज करना आना चाहिए।

साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर (मूक बधिर भाषा की जानकारी)

साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर (मूक बधिर भाषा की जानकारी)

ये जरूरी है कि आपकी साइन लैंग्वेज पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का बेहतर ज्ञान होना चाहिए। इस जॉब में आप किसी इवेंट, न्यूज चैनल, जनसभा आदि तक में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इसमें आप 2000 से 2500 रुपए तक कमाई कर सकते हैं।

योग शिक्षक

योग शिक्षक

अगर आपको योग की अच्छी जानकारी है तो आप दिन के कुछ घंटे बिताकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको योग की सभी मुद्राओं की जानकारी होनी चाहिए। आप नौकरी पेशा होने के बावजूद, शाम के वक्त या फिर अल सुबह योग की क्लास ले सकते हैं। आपकी क्लास में जितने ज्यादा स्टुडेंट्स रहेंगे आपकी कमाई उतनी ही बेहतर रहेगी। इस कार्य में आप यदि रोजाना 1-2 घंटे का समय देते हैं तो आप 800 से 1200 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

Read more about: job नौकरी
English summary

part time jobs for people

now a days part time job is very famous people can use his skills and ability to increase his income.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X