For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रक्षाबंधन : 8 अनोखे गिफ्ट आपकी बहन के चेहरे पर लाएंगे खुशी

By Ashutosh
|

शांतनु एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं। इस बार उन्हें रक्षाबंधन पर घर जाने का मौका मिला है लेकिन शांतनु थोड़ा असमंजस में है। ये असमंजस अपनी बहन के गिफ्ट को लेकर उनके मन में चल रहा है। कई तरह के गिफ्ट देखे लेकिन कोई मन को नहीं भाया। मोबाइल, कपड़े, घड़ियां ऐसे गिफ्ट अब बीती बातें हो चुके हैं और ऐसी चीजें तो पहले से ही लोगों के पास रहती हैं।

ऐसे में शांतनु को उनके एक दोस्त नितिन की सलाह मिलती है। नितिन ने शांतनु की समस्या का चुटकियों में ही निपटारा कर दिया। नितिन ने बताया कि पिछली बार वह भी गिफ्ट को लेकर बहुत परेशान थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बहन के नाम एक फिक्स्ड डिपॉजिट खुलवा दिया। तमाम बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक से दो साल के लिए 7.5% ब्याज दर दे रहे हैं। ऐसे में ये गिफ्ट अनोखा तो है ही साथ ही भविष्य की किसी छोटी योजना के लि बेहतर भी है। नितिन ने शांतनु को इसके अलावा और भी स्कीम बताई जो बतौर गिफ्ट एक भाई अपनी बहन को दे सकता है।

आप भी इस रक्षाबंधन अपनी बहन के लिए इन 8 बेहतरीन निवेश योजनाओं में से कोई एक योजना गिफ्ट कर सकते हैं। इन्हे समझने के लिए आगे की स्लाइड्स देखें-

 फिक्स्ड डिपॉजिट

फिक्स्ड डिपॉजिट

अपनी बहन के नाम फिक्स्ड डिपॉजिट का तोहफा सबसे बढ़िया चुनाव है। इसमें निवेश की गई रकम सुरक्षित भी रहती है और अपनी अवधि पूरी करने के बाद बेहतर रिटर्न भी देती हैं। तमाम बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.5% की ब्याज दर देते हैं।

म्युचुअल फंड

म्युचुअल फंड

इस रक्षाबंधन अपनी बहन को आप म्युचुअल फंड स्कीम का भी उपहार दे सकते हैं। म्युचुअल फंड एक तरह का सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है। इसमें समझदारी से निवेश करें जिसके बदले ये प्लान आपको बेहतर रिटर्न देगा।

ब्लू चिप स्टॉक

ब्लू चिप स्टॉक

ब्लू चिप स्टॉक का उपहार सबसे बेहतरीन उपहार कहा जा सकता है। लंबी अवधि के निवेश से इसके जरिए अच्छी खासी रकम जमा की जा सकती है। ब्लू चिप स्टॉक को देश की बेहतरीन स्टॉक स्कीम माना जाता है। इसके जरिए शेयरधारकों को कुछ समय बाद अच्छा लाभ मिलता है। ब्लू चिप कंपनिया ऐसी कंपनी होती हैं जो शेयर बाजार में लिस्टेड होती हैं साथ ही उनकी स्थिति मजबूत होती है। उदाहण के तौर पर रिलायंस, आईटीसी, एसबीआई आदि ब्लू चिप कंपनी हैं।

स्वास्थ्य बीमा

स्वास्थ्य बीमा

हमें पता है कि आप अपनी बहन का ख्याल रखते हैं लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस से आप इपनी बहन का और भी अच्छे से ख्याल रख सकते हैं। इस रक्षाबंधन हेल्थ इंश्योरेंस का गिफ्ट बेहतरीन हो सकता है। इस इंश्योरेंस से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ तो मिलता ही है साथ ही वित्तीय मदद भी मिलती है।

गोल्ड स्कीम

गोल्ड स्कीम

अगर आप अपनी बहन के लिए इस रक्षाबंधन स्वर्ण आभूषण का कोई उपहार देना चाहते हैं तो उससे पहले आपको ये स्कीम जाननी जरूरी है। गोल्ड खरीदने से बेहतर है कि आप गोल्ड ईटीएफ का गिफ्ट दें। गोल्ड ईटीएफ, एक्सचेंज ट्रेडेट फंड है जिसमें निवेश का उद्देश्य घरेलू सोने की कीमत के आधार पर निवेश करना होता है। इसमें सोने का मूल्य शेयर की तरह दर्शाते हैं। गोल्ड ईटीएफ के नेट एसेट मूल्य का निर्धारण सोने की कीमत के आधार पर होता है।

पीपीएफ

पीपीएफ

लोक भविष्य निधि या पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी इस रक्षाबंधन एक अच्छा उपहार हो सकता है। ये निवेश आपकी बहन के भविष्य में काफी काम आ सकता है। अगर बेहतरीन टैक्स बचत की बात करें तो पीपीएफ सबसे बेहतर स्कीम है। इसमें ब्याज दरों पर लगने वाले टैक्स पर छूट मिलती है।

पर्सनल फिनांस से जुड़ी किताबें

पर्सनल फिनांस से जुड़ी किताबें

ज्ञान बढ़ाने का कोई विशेष समय नहीं होता है, बस इसके लिए आपके पास समझ होनी चाहिए और ये समझ आती हैं संबंधित विषय से जुड़ी किताबों से। आप अपनी बहन को पर्सनल फिनांस से जुड़ी किताबें गिफ्ट कर सकती है जो उनका ज्ञानवर्धन तो करेंगी ही साथ ही भविष्य में निवेश संबंधी उनकी परेशानियों को भी दूर करेंगी।

गिफ्ट कार्ड

गिफ्ट कार्ड

अगर आप अभी भी गिफ्ट को लेकर कोई सोच नहीं बना सके हैं तो आपके लिए ये सुझाव बेहतर रहेगा। आप अपनी बहन को गिफ्ट कार्ड्स का उपहार दे सकते हैं। ये गिफ्ट कार्ड 500 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक में आते हैं। ये कार्ड एक निश्चित समय सीमा के लिए ही वैध रहते हैं जिसके बारे में कार्ड के उपर ही जानकारी लिखी होती है।

English summary

Financial Gift Ideas For Raksha Bandhan

Many individuals spend a hefty amount for their sisters on Raksha Bandhan to make their sister feel special and important. Buying gifts such as an expensive watch, accessory, dress, bags can give only happiness for the time being.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X