For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पहली बार घर खरीदने वालों के लिए 8 जरूरी बातें

By Ajay Mohan
|

आजकल कम ब्‍याजदरों के कारण, कई लोग अपने सपनों के घर को खरीदने की इच्‍छा रखते हैं। रियल एस्‍टेट का विकास, आमतौर देश के आर्थिक विकास पर निर्भर करता है।

 
पहली बार घर खरीदने वालों के लिए 8 जरूरी बातें

स्‍मार्ट खरीददार, प्रापॅर्टी में तब निवेश करना चाहेंगे, जब मार्केट में रेट डाउन हों और उनके बढ़ने की संभावना कई हों। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि पहली बार घर खरीदने वालों को किन-किन बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए:

 

1. कीमत अदा किया जा सकने वाला घर - कभी भी विज्ञापनों पर ध्‍यान न दें। होर्डिंग्‍स और पर्चे बेह आकर्षक होते हैं उनकी झांसे में न आएं। आप अपनी आय देखें और मौटे तौर पर अंदाजा लगा लें कि आप कितनी कीमत तक का घर खरीद सकते हैं।

2. लोकेशन - आप सही लोकेशन का चयन करें। जहां से आपका कार्यस्‍थल ज्‍यादा दूर न हों, आपका परिवार आपकी अनुपस्थिति में सुरक्षित रहें और बच्‍चों आदि की परवरिश पर गंदा असर न पड़ें। साथ ही ये भी देख लें कि जब आप इसे दुबारा बेचेंगे तो ये सही कीमत में बिकेगा भी या नहीं। वरना आपको प्रॉपर्टी लेने के बाद भी घाटा ही सहन करना पड़े।

3. अग्रिम भुगतान - होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले, अग्रिम भुगतान के लिए तैयार रहें जो कि रजिस्‍ट्रेशन के समय जरूरी होता है। सामान्‍यत: अग्रिम भुगतान, कुल राशि का 10-20 प्रतिशत होता है। ऐसे में आपको तैयारी रखनी जरूरी है।

4. मंजूर परियोजनाएं - रिएल एस्‍टेट में सबसे ज्‍यादा फ्रॉड होता है ऐसे में आप जिस भी स्‍थान पर घर लेने का विचार कर रहे हैं जो कि निर्माणधीन है तो उसकी जांच-परख कर लें। कई बार प्रोजेक्‍ट को मंजूरी भी नहीं मिलती है और आपका पैसा भी डूब जाता है।

5. क्रेडिट स्‍कोर - लोन के लिए आवेदन करने से पूर्व, व्‍यक्ति को क्रेडिट स्‍कोर को चेक कर लेना चाहिए, जो कि होम लोन की मंजूरी में प्रमुख भूमिका निभाता है।

6. होम लोन की आधारभूत बातें - होम लोन लेने से पहले हर किसी को कई बैंक में जाकर बात करनी चाहिए, ऑनलाइन जानकारी प्राप्‍त करनी चाहिए। कुल मिलाकर, होम लोन लेने से पहले काफी होमवर्क करने की आवश्‍यकता है।

7. समय - होम लोन को लेने में टालमटोल न करें। यह एक लम्‍बी प्रक्रिया होता है, बैंक को भी एक पूरी प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है उसके बाद ही वह ग्राहक को लोन उपलब्‍ध करवाती है।

8. सैलरी खाते से जोड़ें - अगर आपके कई खाते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप होम लोन को किससे जोड़ें, तो सैलरी खाता इसके लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प है। इसमें ईएमआई का मैनेजमेंट भी अच्‍छी तरह हो जाता है। इसके अलावा, बैंक, कॉरपोरेट सैलरी खाते पर आकर्षक ब्‍याज दरें भी ऑफर करता है।

English summary

8 Tips To Consider For First Time Home Buyers

With lower interest rates to remain, many individual will be planning to buy their dream home before there is a hike in interest rates. Here are some tips for first time buyers.
Story first published: Monday, July 18, 2016, 17:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X