For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रेडिट कार्ड के Minumum Amount Due से जुड़ी खास बातें

By Ajay Mohan
|

हरीश ने अपनी बहन की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया और इस बात को लेकर थोड़ा चिंतित भी था क्योंकि उसे लग रहा था कि इस बार उसके क्रेडिट कार्ड का बिल बहुत ज्यादा आयेगा लेकिन जब बिल आया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि वो बहुत छोटा अमाउंट था। वो इस बात के लिए बैंक वालों को धन्यवाद देना चाहता था लेकिन कहीं हरीश वाली हालत आपकी तो नहीं है, इसलिए हम आपको आज बताते हैं क्रेडिट कार्ट के स्माल अमाउंट से जुड़ी खास बातें।

 

पढ़ें- आप कैसे जानेंगे कि आप क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य हैं?

 
क्रेडिट कार्ड के Minumum Amount Due से जुड़ी खास बातें

मान लीजिये हरीश ने शादी में 60 हजार रूपये की शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से की होगी जिसका भुगतान उसे केवल 6000 रूपये ही करना होगा उस महीने यानी कि मूल खर्च का दस प्रतिशत। इसी तरह की बात बैंक वाले आपसे करते हैं ना कि मात्र 50000 के खर्च पर आप केवल पांच हजार रूपये दीजिये। (अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग इंटरेस्ट)

आईये जानते हैं क्या है इस बात का सच?

दरअसल बैंक काफी चालाकी से ग्राहकों से बात करता है, वो अक्सर कहता है कि क्रेडिट कार्ड पर जीरो परसेंट ईएमआई है या फिर आप किस्तों पर पेमेंट कीजिये लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि जीरो प्रतिशत ब्याज पर और ईएमआई पर नियम एवं शर्तें लागू होती हैं जिसमें एक भी शर्त नहीं मानने पर आपको 10-12 प्रतिशत नहीं बल्क‍ि 20 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है।

स्माल अमाउंट से आप लंबी अवधि तक बैंकों के घेरे में

ठीक उसी तरह स्माल अमाउंट दिखाकर आप लंबी अवधि तक बैंकों के घेरे में रहते हैं। आप उनके नियमित रूप से ग्राहक बने रहते हैं जो कि किस्तों में पैसे चुकाकर उनका ही फायदा कर रहा है। यही नहीं यदि क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय से नहीं किया जाता तो बैंक बकाया राशि पर ब्याज दर लगाती है। यदि अल्पकालिक ऋण के तौर पर आप क्रेडिट ले रहे हैं तो ब्याज दर का अवश्य ध्यान रखना चाहिये। अक्सर यह दर बदलती रहती है जो कि क्रेडिट कार्ड और बैंकों के हिसाब से होता है।

फैसला आपका

इसलिए उपयोक्ता को चाहिये कि वे अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को जांचते रहे। शेष राशि को जमा कर देने का अर्थ ये है कि उनका ऋण बंद हो गया। थोड़ी सी होशियारी से आप भी एक अच्छे क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता बन सकते हैं। इसलिए छोटा अमाउंट पेय करके अपने आप को खुश रखने से अच्छा है कि आप स्मार्टली कार्ड से खरीदारी करें और चैन से रहें।

पढ़ें- खतरों से भरा होता है क्रेडिट लिमिट बढ़ाना

English summary

About Minimum Amount Due On A Credit Card

There are some important things related to Minimum Amount Due of a credit card.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X