For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बचत खाते से जुड़ी बातें जो जरूर मालूम होनी चाहिये

By Ajay Mohan
|

हम अपने मासिक खर्चों में से कुछ पैसों को बचा कर अपने बचत खाते में डालते हैं। हालांकि निजी एवं सरकारी बैंके दोनों ही बचत खाते की सेवा प्रदान करती हैं। लेकिन इन बैंकों द्वारा चार्ज किए गए शुल्क में बहुत अंतर है। भले ही निजी बैंकों की सेवा सरकारी बैंकों से बेहतर है लेकिन अधिकांश लोग अपनी बचत राशि पर अधिक बोझ डालना पसंद नहीं करते।

पढ़ें- आपके पास क्यों होना चाहिये क्रेडिट कार्ड, जानिए 6 कारण

बचत खाते से जुड़ी बातें जो जरूर मालूम होनी चाहिये

यदि आपका भी एक बचत खाता है और आप बचत खाते पर लागू कुछ शुल्कों से अनजान है, तो नीचे दी गई सूची पर ध्यान दें:

1 औसत तिमाही बैलेंस

आम लोग बैंक में बचत खाता खोलते हैं जबकि व्यवसायी लोग चालू खाता (करन्ट अकाउन्ट) खुलवाते हैं। खाते के प्रकार के आधार पर उसमें न्यूनतम राशि रखना आवश्यक है। ऐसा ना करने पर आपको शुल्क का भुगतान करना पडता है।

2 डेबिट कार्ड का शुल्क

पहला डेबिट कार्ड फ्री होता है जबकि दूसरे डेबिट कार्ड के लिए आपको कुछ रकम अदा करनी पड सकती है। यदि आपका कार्ड गुम हो गया है या टूट गया है तब नए कार्ड के लिए आपको 100 से लेकर 500 रुपए तक चुकाने पड सकते हैं। परिवार के अन्य सदस्य को कार्ड के साथ जोड़ने की स्थिति में अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है।

3 एटीएम ट्रैन्ज़ैक्शन

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद एवं बेंगलूर जैसे महानगरों में रहने वाले लोग 1 महीने में केवल तीन बार एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इससे अधिक बार पैसे निकालने पर आपको 20 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। वहीं, इंदौर या भोपाल जैसे छोटे शहरों में रहने वाले लोग महीन में 5 बार एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

4 एसएमएस और ईमेल अलर्ट

अपने खाते से जुडी छोटी से छोटी जानकारी को प्राप्त करने के लिए उपलब्ध कराई गई इस सुविधा के लिए बैंक आपके खाते से प्रति तिमाही 15 रुपए लेता है।

5 खाते का विवरण

हर तीन महीने में एक बार बैंक मुफ्त खाता विवरम उपलब्ध कराती है। अनुरोध पर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने पर आपको प्रति पेज 100 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। इस शुल्क से बचने के लिए आप नेट बैकिंग से हर महीने अपने खाते का प्रिंट निकाल कर इसे सहेज कर रखें।

6 चैक बाउंस

आम तौर पर चैक बाउंस होने पर जुर्माने की रकम दोनों पार्टियों को चुकानी पड़ती है। यह शुल्क 100 से लेकर 500 रुपए तक है।

7 स्टॉप पेमेंट

यदि आपने किसी को चेक जारी किया है और अब आप उसे संसाधित होने से रोकना चाहते हैं तो आपको 50 रुपए + प्रति साधन पर एसटी का भुगतान करना होगा। जोकि 3 चेकों के लिए लगभग 300 रुपए + एसटी है।

8 पासवर्ड/पिन नंबर रीसेट शुल्क

यदि आप एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते हैं तब (आईपिन) रिजनरेट का अनुरोध करने पर आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है। डेबिट कार्ड पिन का शुल्क 50 रुपए है।

9 अपर्याप्त धन

हमें पता होना चाहिए कि हमारे खाते में कितने पैसे हैं। यदि एटीएम या मर्चेंट आउटलेट से पैसे निकालते वक्त अनुरोधित राशि अपर्याप्त हुई तो बैंक आपके हर ट्रैन्ज़ैक्शन पर 25 रुपए का शुल्क एवं सर्विस चार्ज लगाएगी।

10 खाता बंद करना

कभी-कभी खाता बंद करना भी आपको महंगा पड सकता है। खाता खोलने पर बैंक आपको चेक बुक, डेबिट कार्ड एवं वेलकम किट के साथ कुछ अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराती है। इन सेवाओं का खर्चा बैंक खुद उठाती है।

एक साल के भीतर खाता बंद करने पर बैंक को नुकसान झेलना पड़ता है । अतः इससे बचने के लिए वह अपना भार आप पर डाल सकती है। खाता बंद करने पर लागू शुल्क की रकम खाता प्रकार पर निर्भर करता है। अधिकतम निजी बैंको का शुल्क 250 से 1,000 रुपए के बीच है। कुछ मामलों में, बैंक 100 रुपए तक की रकम भी वसूलती है। एचडीएफसी बैंक का चार्ज 500 रुपये है।

Read more about: बैंक
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X