For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बजट से जुड़े इन शब्दों को जानना है जरूरी

By Ajay Mohan
|

जैसा कि आप जानते हैं कि 29 फरवरी को अरुण जेटली जी देश का केंद्रीय बजट 2016 पेश करने वाले हैं। ऐसे में जरूरी है कि जो बजट आम आदमी के सामने आने वाला है उससे जुड़े शब्दों के बारे में उसे जानकारी हो। इसलिए आज हम आपको बजट से जुड़े कुछ जरूरी पारिभाषिक शब्दों के बारे में बताने जा रहें है, जिससे आप आसानी से बजट को समझ पाएंगे।

बजट से जुड़े इन शब्दों को जानना है जरूरी

प्रत्यक्ष कर

प्रत्यक्ष कर करदाता पर लगाया जाने वाला वह कर है जिसे वो प्रत्यक्ष रूप से सरकार को चुकाता है। प्रत्यक्ष कर को करदाता किसी अन्य पर स्थानांतरित नहीं कर सकता। आय कर एक प्रकार का प्रत्यक्ष कर है जो करदाता पर सीधे लगाया जाता है।

अप्रत्यक्ष कर

अप्रत्यक्ष कर वह कर है जो मध्यस्थों द्वारा (जैसे कि खुदरा स्टोर) उन व्यक्तियों से एकत्र किया जाता है जो कि कर का अंतिम आर्थिक बोझ वहन करते हैं जैसे कि उपभोक्त। उदाहरण के लिए सेवा कर।

चालू खाता घाटा

जब देश की वस्तुओं, सेवाओं और हस्तातंरणों का आयत देश के कुल वस्तुओं, सेवाओं और हस्तातंरणों के निर्यात से ज्यादा हो जाता है, तो इससे चालू खाता घाटा होता है।

राजकोषीय घाटा

जब सरकार का व्यय इसकी आय से अधिक या पार हो जाता है तो इससे राजकोषीय घाटा होता है। सरकार के राजस्व करों में शुल्क, लेवी, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में हिस्सेदारी की बिक्री, दूरसंचार स्पेक्ट्रम की बिक्री आदि शामिल हैं।
सब्सिडी

जब सरकार एक उत्पाद जिसका उपभोग वैयक्तिक रूप से किया जाता है उसके लिए भाग में भुगतान करती है इसका मतलब है वो उत्पाद सब्सिडी वाला है। उदाहरणके लिए भारत में गरीब किसानों की सहायता के लिए उर्वरक की लागत का एक हिस्सा सरकार द्वारा वहन किया जाता है। ठीक इसी तरह किरोसीन भी।

मूल्य वर्धित कर

मूल्य वर्धित कर वह कर है जो सरकार को(अधिकांशत: राज्य सरकार को) चुकाया जाता है। वैट बिक्री कर की तरह होता है जो कि क्रय मूल्य पर आरोपित किया जाता है, जो कि उपभोक्ताओं द्वारा वहन किया जाता है।

वित्त विधेयक

वित्त विधेयक वो विधेयक है जो कि प्रति वर्ष भारत सरकार को अगले वित्त वर्ष के लिए वित्तीय प्रस्तावों को बनाने की अनुमति देता है और इसमें किसी भी अवधि के लिए अनुपूरक वित्तीय प्रस्तावों को प्रभावी करने के लिए विधेयक शामिल है।

जीडीपी

सकल घरेलु उत्पाद का मतबल है कि एक निश्चित वर्ष में देश में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य। इसे आमतौरपर आर्थिक विकास दर भी कहा जाता है। ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।

एसटीटी

प्रतिभूति लेनदेन कर (STT) वो कर है जो इक्विटी, डेरिवेटिव और म्युचुअल फंड पर लगाया जाता है।

न्यूनतम वैकल्पिक कर(MAT)

यह उन कंपनियों के लिए है जो मुनाफा तो कमाते हैं, लेकिन कर अदा नहीं करते। ऐसी कंपनियों को उनके दर्ज मुनाफों के लिए न्यूनतम वैकल्पिक कर चुकाना पड़ता है।

पूंजीगत बजट

पूंजीगत बजट में वे ऋण और अग्रिम शामिल हैं जो केंद्र सरकार द्वारा संघ और राज्य क्षेत्र के लिए दिया जाता है। सरकार की पूंजी प्राप्ति और भुगतान का ट्रैक भी रखती है।

राजस्व बजट

राजस्व बजट राजस्व प्राप्तियों में राजस्व व्यय की अधिकता को संदर्भित करता है।

प्राथमिक घाटा

प्राथमिक घाटा राजकोषीय घाटे और ब्याज भुगतान के बीच का अंतर है।

वस्तु एवं सेवा कर

वस्तु और सेवा कर में केंद्रीय और राज्य स्तरीय कर सहित वस्तु/ सेवा द्वारा वहन कर के पूरे तत्व शामिल हैं।

बजट अनुमान

यह एक वर्ष के लिए यह वित्तीय घाटा और राजस्व घाटे का अनुमान है। यह एक वर्ष के लिए सरकार द्वारा व्यय का अनुमान है।

English summary

Budget Terms You Should Be Familiar With

Union Budget 2016 will be presented by Arun Jaitley on Feb 29. Here are few budget terms that could be used by the Finance Minister and are simplified for the layman.
Story first published: Saturday, February 27, 2016, 16:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X