For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एलआईसी जीवन शिखर योजना का पूर्ण विवरण

By Ajay Mohan
|

एलआईसी जीवन शिखर, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक अन्‍य बंदोबस्‍त बीमा योजना है। यह योजना, सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुली है और अगले चार महीनों तक सदस्‍यता के लिए खुली रहेगी, जिसके बाद यह सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए बंद हो जाएगी।

एलआईसी जीवन शिखर योजना का पूर्ण विवरण

इसलिए, 10 मई 2016 को इस योजना के सब्‍सक्रिप्‍शन बंद होने से पहले आप नीचे दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद इच्‍छानुसार इसे ले सकते हैं। एलआईसी जीवन शिखर योजना का विवरण निम्‍न प्रकार है:

1. योजना, वर्तमान में उपलब्‍ध है और अगले चार महीनों के बाद बंद हो जाएगी।
2. अन्‍य प्रकार की एलआईसी योजनाओं की तरह यह भी एक बंदोबस्‍ती योजना है।
3. इस योजना में सिर्फ एक बार ही प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।
4. बीमा योजना की अवधि 15 वर्ष है।
5. न्‍यूनतम बीमित राशि, 1 लाख रूपए है, जबकि वहां कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
6. व्‍यक्ति, योजना के तहत ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
7. पॉलिसी धारक की मृत्‍यु हो जाने पर, अगर नामित व्‍यक्ति है तो उसे बीमित राशि के साथ-साथ लॉयल्‍टी बोनस भी मिलेगा।
8. आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर लाभ भी मिलेगा।

क्‍या आपको एलआईसी जीवन शिखर बीमा योजना लेना चाहिए?

पहले भी एलआईसी के द्वारा कई एकल पॉलिसी प्रीमियम को लांच किया गया था। 4-6 प्रतिशत की रेंज में उन पॉलिसियों ने धारकों को रिटर्न दिया। इसका मतलब है कि आप, इस सीमा के आसपास का रिटर्न प्राप्‍त कर सकते हैं, अगर पॉलिसी के समाप्‍त होने के बाद भी आप सुरक्षित हैं।

अगर धारक की मृत्‍यु हो जाती है तो उसके प्रीमियम से 10 गुना ज्‍यादा का लाभ उसके नॉमिनी को मिल जाता है। यह बिल्‍कुल यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान (यूलिप) की भांति है, जो कि एक बेहतर विकल्‍प हो सकता है, तब तक कि निवेश, अधिक रिटर्न के लिए इक्विटी समर्पित फंड में भी हो सकता है।

कोई भी निजी वित्‍त विशेषज्ञ, कभी भी ऐसी योजनाओं या पॉलिसियों में निवेश करने की सलाह नहीं देंगे, क्‍योंकि इनका इंश्‍योरेंस कवरेज, वाकई में बहुत कम होता है। इंश्‍योरेंस का उद्देश्‍य, बीमा और निवेश न होना होगा।

इसलिए, निवेश करने के लिए इच्‍छुक लोग, अन्‍य निवेश योजनाओं को भी देख सकते हैं, जहां उन्‍हें ज्‍यादा रिटर्न मिले। वहीं दूसरी ओर, जो लोग बीमा पर ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं, वे टर्म प्‍लान को देख सकते हैं, जो उच्‍च कवरेज प्रदान करता है। वर्तमान समय में, हर व्‍यक्ति की प्राथमिकता, अपने परिवार को वित्‍तीय सुरक्षा प्रदान करना होता है, ऐसे में यह योजना सबसे बेहतर विकल्‍प है।

पॉलिसी के बारे में उदाहरण......

अगर आपकी उम्र 30 वर्ष है और आपको एलआईसी के तहत वार्षित 50,000 रूपए के प्रीमियम का भुगतान करना है, इस बीच अगर आपको कुछ हो जाता है तो लगभग 5 लाख रूपए का भुगतान आपके परिवार को किया जाएगा।

अगर पॉलिसी धारक की मृत्‍यु हो जाती है तो यह राशि शायद ही बहुत पर्याप्‍त हो और अगर वह अकेला कमाने वाला है तो बिल्‍कुल ही नहीं होगी। ऐसे में सलाह दी जाती है कि एक पर्याप्‍त उचित अवधि बीमा योजना को लें, न कि एलआईजीवन शिखर को।

English summary

LIC Jeevan Shikhar: Should You Buy This Insurance Plan?

LIC Jeevan Shikhar is yet another endowment insurance plan from the stable of Life Insurance Corporation (LIC).
Story first published: Wednesday, January 27, 2016, 17:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X