For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Extra Income के पांच बेहतरीन स्रोत

By Ajay Mohan
|

घर का खर्च चल नहीं रहा है। आप परेशान हैं, कि कैसे लोन की किश्त चुकायें, कैसे बच्चों की फीस दें और ऐसे में जब बच्चे कोई डिमांड कर बैठते हैं तो आप परेशान हो उठते हैं। ऐसी परिस्थिति नहीं उत्पन्न हो, उसके लिये जरूरी है घर में एक्स्ट्रा इनकम या‍नी अतिरिक्त कमाई।

Extra Income के पांच बेहतरीन स्रोत

हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे घर बैठे अतिरिक्त धन कमाया जा सकता है-

1) शौक को बदलें बिजनेस में

अगर आप लिखने का शौक रखते हैं, तो किसी मीडिया कंपनी से बतौर फ्रीलांसर जुड़ जाइये, अगर पढ़ाने का शौक है, तो घर पर ट्यूशन शुरू कर दीजिये, अगर आप अच्छे ख‍िलाड़ी रह चुके हैं, तो कोच बन जाइये और अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है, तो पड़ोसियों के बच्चों को क्रिएटिव क्लासेस के जरिये पैसा कमा सकते हैं। यही नहीं अगर आप एक अच्छे ऐक्टर हैं, तो शॉर्ट फिल्म बनाकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना शुरू करें। ऐसे तमाम शौक हैं, जो धन के स्रोत में बदल सकते हैं।

2) किराये पर मकान

अगर आपके घर में कमरे खली पड़े हैं या फिर आपका कोई एक मकान है, जहां आप नहीं रहते हैं, तो उसके किराये पर उठा दें। यही नहीं अगर आपकी कोई जमीन खाली पड़ी है, तो वो भी आप किराये पर उठा सकते हैं। हर महीने आपको एक मुश्त रकम मिलेगी।

3) पत्नी की इनकम

अगर आप यह सोचते हैं कि आपकी पत्नी सिर्फ घर में रोटी पकाने के लिये है, तो आप गलत हैं। उनके अंदर के हुनर को तलाश‍िये। निश्च‍ित रूप से आपकी पत्नी मात्र तीन से चार घंटे का समय निकाल कर घर की कमाई में पांच से दस हजार रुपए तक जोड़ सकती हैं। और अगर थोड़ा ज्यादा समय निकाल लिया तो 20 से 30 हजार रुपए महीने की कमाई कर सकती हैं। बस जरूरत है उनके हुनर को पहचानने की। पढ़ें- गृहणियों के लिये Small Business Ideas

4) फिक्स्ड डिपॉजिट

अगर आपको कहीं से एक मुश्त धन मिलता है, तो आप उसे फिक्स कर दीजिये और ऐसी स्कीम में जिसमें नियमित रूप से आपको रिटर्न मिलता रहे। इससे महीने का बर्डन कम होगा।

English summary

How To Create Income From Multiple Sources?

Most individuals think of generating other income apart from their regular incomes. Know how To Create Income From Multiple Sources?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X